दुमका : पिछड़ा वर्ग के महासम्मेलन में सीएम हेमंत सोरेन व RJD सुप्रीमो लालू यादव के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद हंगामा,
सूरज मंडल ने मांगी माफ़ी, पढ़िए पूरी खबर.
दुमका : दुमका के सिदो कान्हू इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के जिला स्तरीय पिछड़ा महासम्मेलन सह विचार गोष्ठी के दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद जमकर हंगामा हुआ।
कार्यक्रम में भाषण के दौरान पूर्व सांसद सूरज मंडल द्वारा आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बारे में की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बवाल मचा। लालू प्रसाद यादव को लेकर सूरज मंडल द्वारा की गयी टिप्पणी के बाद गोड्डा से आरजेडी के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव नाराज हो गए और मंच से उठकर चले गए। इस दौरान पूर्व विधायक के समर्थकों एवं ओबीसी से जुड़े लोगों ने खूब हंगामा किया और पूर्व सांसद सूरज मंडल को बीजेपी का एजेंट बताया।
हंगामा कर रहे लोगों ने पोडियम और कुर्सियां फेंक दी और सूरज मंडल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एक समर्थक हवा में तलवार लहराता दिखा। सभी पूर्व सांसद के बयान से आक्रोशित थे और उन्हें माफ़ी मांगने की मांग कर रहे थे।
माहौल बिगड़ता देख मौके पर पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर एसडीपीओ नूर मुस्तफा पुलिस बल के साथ पहुंचे।
बाद में सूरज मंडल के माफ़ी मांगने और कार्यक्रम से निकल जाने के बाद हंगामा शांत हुआ।
दरअसल हंगामा तब शुरू हुआ जब पूर्व सांसद सूरज मंडल कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का उदघाटन भी सूरज मंडल ने ही किया था। अपने सम्बोधन के दौरान सूरज मंडल ने सूबे के सीएम हेमंत सोरेन के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की। फिर लालू प्रसाद यादव के बारे में भी टिप्पणी की जिससे वहाँ मौजूद पूर्व विधायक संजय यादव और ओबीसी समाज से जुड़े कई लोगों नाराज हो गए।
बाद में मीडिया से बात करते हुए सूरज मंडल ने कहा कि मैंने अलग झारखण्ड राज्य के गठन के दौरान लालू प्रसाद यादव द्वारा कही गयी बातों का जिक्र किया था जब लालू यादव ने कहा था कि मेरी लाश पर झारखण्ड बनेगा।
सूरज मंडल ने कहा कि मैंने भी उस वक्त कहा था कि इंदिरा मरी निवास में, राजीव मरा मद्रास में, संजय मरा आकाश में, लालू मरेगा चास में और झारखण्ड होगा उसकी लाश में। हमने कहा था कि गज दे दो लेकिन नहीं दिया तो पूरा थान चला गया। यह सिर्फ उदाहरण के तौर पर मैंने कहा था, किसी के खिलाफ मैंने ये बातें नहीं कही। उन्होंने कहा कि आज बिहार के लोग रोते है। कोई भी बिहार के लीडर के पार्टी के साथ रहेगा हम उसके साथ नहीं रहेंगे। कहा कि पिछड़ो की लड़ाई के लिए हम लड़ते रहेंगे लेकिन ऐसे लोगों का विरोध करेंगे जो सीएम के इशारे पर काम करता है।
इधर पूर्व विधायक संजय यादव ने कहा कि लालू यादव ने ओबीसी की हक की लड़ाई लड़ी है। दुमका जिला का आरक्षण खत्म कर दिया गया। हमारी लड़ाई सरकार से है। चुनाव के वक्त सीएम हेमंत सोरेन ने इन मुद्दों को अपने एजेंडे में रखा था। कहा कि ओबीसी से जुड़े लोगों को उनके हक व अधिकार के लिए हमलोग जगाने का काम कर रहे है लेकिन कुछ लोग राजनीति से प्रेरित होकर या आनेवाले चुनाव को देखते हुए बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहे है। ऐसे लोग कुछ ना कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी कर ओबीसी को भड़काना चाह रहे है लेकिन दुमका के लोगों ने आज ऐसे लोगों का डटकर मुकाबला किया। हमारे नेता के बारे में कोई आपत्तिजनक टिप्पणी करें तो इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।कहा कि हम अपने अधिकार के लिए तब तक लड़ेंगे जब तक मुकाम नहीं मिल जाता।
उन्होंने कहा कि पिछड़ो की हक व अधिकार के बारे में बात करनेवाले बीजेपी के वैसे नेताओं का हम स्वागत करेंगे लेकिन जो एजेंट और आरएसएस और बीजेपी की सिर्फ बात करेगा तो हम उसका स्वागत नहीं करेंगे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Aug 25 2023, 21:06