एमवीआई ने बिना कागजात की 4 बसों पर किया 67 हजार रुपए का जुर्माना
निजी बस पड़ाव में एमवीआई द्वारा गहन वाहन जांच की गई। इस दौरान चार बस मालिक द्वारा आधा अधूरा कागजात पर गाड़ी चलाने की वजह से 67000 का जुर्माना किया है। इस दौरान बस मालिकों ने ऑटो चालकों द्वारा जाम लगाए जाने की शिकायत एमवीआई कुमार विवेक से की है। बस मालिकों का कहना है कि उनकी संख्या बस स्टैंड में 30 है, जबकि ऑटो चालकों की संख्या 300 है। ऐसे में संख्या बल के सामने ये लोग कमजोर पड़ जाते हैं और बस स्टैंड के सामने ओटो चालक जाम लगा देते है।
जबकि यह निजी बस पड़ाव है ना की ऑटो पड़ाव है। बस मालिकों ने एमवीआई अधिकारी कुमार विवेक को आश्वासन दिया है कि जल्द ही जगह चिन्हित कर गाड़ी लगायी जाएगी। इससे बस स्टैंड के द्वार पर गाड़ी को खड़ा करने से होने वाली समस्या का निदान खुद व खुद हो जाएगा। मौके पर एमबीआई ने बिना चालान वाली गाड़ी को बस स्टैंड में नहीं लगाने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा कि समय-समय पर इस तरह का निरीक्षण उनके द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बस अड्डा पर एक भी बिना परमिट का बस खराब उन्हें नहीं मिला है लेकिन आधे अधूरे कागजात पर गाड़ी चलाने वाले गाड़ी मालिकों को जुर्माना किया गया है। यदि बिना परमिट की गाड़ी पकड़ी गई, तो जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान एमबीआई अधिकारी द्वारा जांच की जानकारी मिलते ही पूरा स्टेंड जाम मुक्त हो गया।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Aug 25 2023, 12:43