शिविर लगाकर दिव्यांगों की हुई जांच, 40% से ऊपर वाले दिव्यांग को मिलेगा उपकरण
बेगूसराय : प्रखंड परिसर स्थित सभागार भवन में जिला प्रशासन के सहयोग से भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को के बैनर तले दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण उपलब्ध कराने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। 40 फीसदी से अधिक अंक वाले प्रखंड क्षेत्र के 25 नये दिव्यांगजनों का निबंधन कर चिन्हित किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन मणीरत्न सार्वजनिक उपक्रम भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांग जनों को नि:शुल्क सहायक उपकरणों के वितरण को लेकर यह शिविर आयोजित की गई। कृत्रिम अंग विशेषज्ञ श्रीनिधि सिंह ने बताया कि शिविर में दिव्यांग जनों को दिये जाने वाले कृत्रिम अंग एवं उपकरणों के लिए परीक्षण तथा दिव्यांग प्रमाण पत्र की जांच की गई है।
उन्होंने बताया कि निबंधन किये गये सभी दिव्यांगजनों को जरूरत के हिसाब से कृत्रिम अंग एवं उपकरण आगामी शिविरों में उपलब्ध कराये जाएंगे। उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय के अधीन उनकी संस्था काम करती है। जो समय-समय पर दिव्यांग परिक्षण शिविर के जरिये दिव्यांगों को पंजीकृत कर उनके बीच कृत्रिम अंग एवं उपकरण का वितरण करती आ रही है। उन्होंने कहा कि 2 से 3 महीने के अंदर शिविर लगाकर दिव्यांगों के बीच उपकरण का वितरण किया जाएगा।
शिविर में एलिम्को के रूपेश कुमार, कर्मी चंद्रशेखर कुमार, अंशु कुमार, बीआरपी महबूब आलम, प्रखंड क्षेत्र के मनसेरपुर पंचायत के विकास मित्र अभिषेक कुमार दास, पोखरिया पंचायत के दीपक कुमार बरियारपुर पंचायत के अशोक मोची, फतेहपुर पंचायत के माला कुमारी, सालेहचक पंचायत के संजय कुमार सहित कई विकास मित्र मौजूद थे।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Aug 23 2023, 17:24