झारखंड में रांची समेत कई शहरों में ईडी की रेड, योगेंद्र तिवारी के घर भी छापेमारी
झारखंड में शराब कारोबारियों पर ईडी ने बुधवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान सोरेन सरकार में वित्त मंंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के रांची स्थित निजी आवास सहित पांच शहरों में 32 ठिकानों पर बुधवार सुबह से छापामारी शुरू की। रांची के अलावा धनबाद, दुमका, देवघर, गोड्डा में छापेमारी की गई। जिन ठिकानों पर हो रही है, वो झारखंड में शराब कारोबार के संचालक रहे योगेंद्र तिवारी और उनके सहयोगियों के हैं।
बताया जा रहा है कि ये छापेमारी वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव के शराब माफियाओं से कनेक्शन के कारण की गई है। आरोप है कि शराब माफिया योगेंद्र तिवारी के बिजनेस में रोहित उरांव का बड़ा निवेश है। ईडी की टीम सुबह 7 से 8 बजे के बीच बड़े शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के रांची के हरमू स्थित आवास पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ दबिश दी। साथ ही इस छापेमारी में रांची की एक वाहन एजेंसी के संचालक विनय सिंह, जमीन कारोबारी अभिषेक झा और कांग्रेस नेता मुन्नम संजय के घर पर भी रेड पड़ी है।
पूर्व में 21 मार्च की आयकर विभाग की छापेमारी में यह खुलासा हो गया था कि शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी ने करीब 15 करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति अर्जित की है। माना जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग ने ये सूचनाएं ईडी के साथ साझा की हैं। इसके बाद से ही झारखंड में शराब घोटाले में छत्तीसगढ़ के सिंडिकेट की संलिप्तता भी सामने आई है। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की ईडी जांच पहले से चल रही है। जांच एजेंसी का मानना है कि छत्तीसगढ़ की तर्ज पर यहां भी शराब कारोबार में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है।
Aug 23 2023, 16:30