राजकीयकृत दुर्गा प्लस टू उच्च विद्यालय में अराजक स्थिति कोलेकर प्रधानाध्यापक ने डीईओ को भेजा त्राहिमाम संदेश
बेगूसराय : राजकीयकृत दुर्गा प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मकसूदन पासवान ने जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय को त्राहिमाम संदेश भेजकर प्लस टू स्कूल के अराजक स्थिति की जानकारी देते हुए मार्गदर्शन मांगा है।
प्रेषित संदेश में प्रधानाध्यापक ने बताया कि प्लस टू में सभी विषयों के शिक्षक पद रिक्त, वर्ग कक्ष और फर्नीचर का अभाव है। बच्चे दरी पर बैठने को तैयार नहीं है। इसको लेकर वर्ग संचालन में काफी परेशानी होती है। जिससे स्कूल में अराजकता का माहौल उत्पन्न हो जाता है। उन्होंने कहा है कि दुर्गा उच्च विद्यालय में माध्यमिक स्तर के 764 छात्र एवं छात्राएं तथा प्लस टू स्तर के 530 नामांकित छात्र छात्राएं है।
माध्यमिक स्तर में मात्र नौ शिक्षक पदस्थापित हैं। संस्कृत, उर्दू और शारीरिक शिक्षक का पद भी रिक्त हैं। उच्च माध्यमिक प्लस टू विज्ञान के 290 एवं कला के 240 छात्र छात्राएं नामांकित हैं। जिनके विषय भी भिन्न हैं, किन्तु उच्च माध्यमिक प्लस-टू स्तर के एक भी शिक्षक 2016 से नहीं दिया गया है।
यहां तक कि अतिथि शिक्षक की भी नियुक्ति या पदस्थापन नहीं की गई है। वर्ग कक्ष के अभाव के कारण कला एवं विज्ञान के छात्र-छात्राओं को एक साथ बैठने पर अराजक स्थिति उत्पन्न होती है। छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75 फीसदी अनिवार्यता के लिए बाध्य करने पर अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं विवाद उत्पन्न करते हैं। अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं का कहना है कि स्कूल में न तो शिक्षक हैं, न कमरे, न फर्नीचर हैं। बच्चे कहां बैठकर बिना शिक्षक क्या पढ़ाई करेंगे।
इस परिस्थिति में बच्चों की 75 प्रतिशत उपस्थिति कैसे होगी। फॉर्म नहीं भरने देने पर छात्र व अभिभावक गंभीर स्थिति तथा आंदोलन करने की बात करते हैं। प्रधानाध्यापक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है। साथ ही अराजक स्थिति से निपटने के लिए उचित मानव बल एवं मार्गदर्शन देने की मांग की है। वर्तमान परिस्थिति में एचएम ने प्लस टू के अगले सत्र का नामांकन लेने में असमर्थता जाहिर की है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Aug 22 2023, 12:06