कुम्हारसो ढाला के पास अंडर पास पुल निर्माण को ले स्थलीय जांच में पहुंचे समस्तीपुर रेल एडीआरएम
समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम जितेंद्र सिंह अपने इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के चीफ इंजीनियर विकास कुमार, हसनपुर के सेक्शन इंजीनियर मो. अंसारी, सलौना के सेक्शन इंजीनियर संजय कुमार समेत अन्य अधिकारी के साथ रविवार को स्थलीय जांच के लिए गढ़पुरा पहुंचे। टीम ने गढ़पुरा स्टेशन एवं सोनमा प्राणपुर हॉल्ट के मध्य 31/8- 31/9 किलोमीटर पोल के समीप कुम्हारसो ढाला में अंडर पास पुल का निर्माण किए जाने का स्थलीय जांच की। वहीं गढ़पुरा रेलवे स्टेशन के जर्जर पहुंच पथ को भी देखा। इस संबंध में एडीआरएम ने बताया कि इस दोनों योजना का निर्माण प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। जिसके लिए 28 अगस्त को समस्तीपुर में रेलवे बोर्ड की बैठक में इन दोनों योजनाओं का अनुमोदन कर सरकार के रेलवे बोर्ड को स्वीकृति के लिए भेज दी जाएगी।
विदित हो कि कुम्हारसो ढाला समीप अंडर पास पुल निर्माण किए जाने की चिर प्रतीक्षित कार्य योजना के लिए दशकों से स्थानीय लोग प्रयास कर रहे थे। परंतु इसकी सफलता राज्यसभा सांसद प्रो राकेश सिन्हा के हाथों लिखी थी। शनिवार को राज्यसभा सांसद गढ़पुरा प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय कुम्हारसो में आयोजित अपनी माटी अपना देश कार्यक्रम में इस समस्या को पंचायत के युवा मुखिया सौरभ कुमार के द्वारा उनके समक्ष रखा गया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ही उक्त स्थल का निरीक्षण भी किया।
उसी वक्त राज्यसभा सांसद ने डीआरएम समस्तीपुर को मोबाइल के माध्यम से बातचीत की तथा वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर इस स्थल को उन्हें दिखाया भी गया। जिस पर डीआरएम ने स्थल निरीक्षण किए जाने तथा विभागीय कार्रवाई के लिए रविवार को इंजीनियरिंग टीम के साथ वहां पहुंचने का आश्वासन दिया गया।
जिस पर एडीआरएम समस्तीपुर इंजीनियरिंग टीम के साथ स्थल पर पहुंचकर कार्य योजना को धरातल पर उतारे जाने के लिए जांच पड़ताल करने भेजा गया। मौके पर रेल मंडल समस्तीपुर के डीआरयूसीसी के सदस्य नीरज नवीन, मुखिया सौरभ कुमार, चंद्रभूषण राय, शंभू सिंह, राम विनय पंडित समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Aug 22 2023, 09:45