*आजमगढ़ : विदेश से आये दलित के शव का नहीं हुआ अंतिम संस्कार*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली के सरैयाकला गांव निवासी की 26 जुलाई को दुबई में हुई त्रिलोकी की मौत के बाद रविवार को शव घर पहुँचने के बाद भी परिजनों ने सोमवार को भी अंतिम संस्कार नहीं किया। सोमवार को पूर्व सांसद डा बलिराम के मौके पर पहुँचकर एसपी और सीओ से बात करने के बाद कोतवाली पुलिस ने एजेंट और उसके पिता के खिलाफ प्रताणना का मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा दर्ज होने के बाद परिजन मंगलवार को अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया।
रविवार को दुबई से शव आने के बाद अंबारी चौक पर 60 लाख रुपये, एक नौकरी एवं सीबीआई जांच सहित कई मांग की गई थी। एसडीएम फूलपुर श्याम प्रताप सिंह के समझाने के बाद एक घंटे में जमा समाप्त हो गया था। फूलपुर कोतवाली के सरैया कला गांव निवासी त्रिलोकी की दुबई में मौत हो गयी थी। मुकदमा दर्ज न होने के कारण परिजनों ने सोमवार को भी अंतिम संस्कार नहीं किया।
इस बीच बसपा के लालगंज से पूर्व सांसद डा बलिराम पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना व्यक्त किया। इस बीच उन्होंने एसपी अनुराग आर्य एवं सीओ फूलपुर अनिल बर्मा से बात की। एसपी ने नवागत प्रभारी निरीक्षक फूलपुर गजानंद चौबे को मौके पर भेजा। त्रिलोकी की पत्नी सिलमती देवी ने मौके पर तहरीर दी। तहरीर में उल्लेख किया गया है कि एजेंट सलाहुद्दीन पुत्र बदरे आलम उनके पति को घर से ले गया था।
जब से ले गया था हमेशा प्रताड़ित करता रहा। मजदूरी भी नहीं देता था। सलाहुद्दीन और बदरे आलम की पडताड़ना से उनकी मौत हो गयी। प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे ने बताया कि सिलमती की तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं पूर्व सांसद ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मदद कर रहा है। पुलिस प्रशासन की कार्यवाही से परिजन संतुष्ट हैं। परिजनों ने मंगलवार को अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया है।






















Aug 21 2023, 19:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
24.2k