*3 दिन से लापता युवक का शव बरामद*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर - कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दोस्तपुर में 3 दिन से लापता युवक का शव केले के खेत में लगे पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता पाया गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भंवासी निवासी 17 साल का रजनीश घर से बुधवार को बकरी चराने गया था। तभी से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता था। परिजनों के द्वारा उसे काफी तलाशा गया, लेकिन कुछ पता नही चल सका। जिस पर परिजनों द्वारा उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
आज शनिवार को दोस्तपुर व भवासी गांव के बीच एक केले के खेत में मिट्टी से लथपथ रजनीश का शव रस्सी से पेड़ में लटकता हुआ ग्रामीणों ने देखा। सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और सूचना पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा व भारी पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतरवा कर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही शुरू की।
कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, परिजनों द्वारा कोई भी आरोप-प्रत्यारोप नही लगाया गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Aug 19 2023, 18:03