/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png StreetBuzz विपक्षी गठबंधन 'INDIA' में दरार के संकेत, दिल्ली की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में कांग्रेस, जानें आम आदमी पार्टी का जवाब Ramgarh
विपक्षी गठबंधन 'INDIA' में दरार के संकेत, दिल्ली की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में कांग्रेस, जानें आम आदमी पार्टी का जवाब


विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. में दरार का संकेत मिलने लगे हैं।दरअसल, कांग्रेस दिल्‍ली की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है।कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने बुधवार को बताया कि उनकी पार्टी राजधानी दिल्ली में सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की मौजूदगी में तीन घंटे चली बैठक में ये फैसला लिया गया है। कांग्रेस के फैसले बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि अगर कांग्रेस ने दिल्ली में चुनाव अकेले लड़ने का निर्णय कर लिया है तो ‘इंडिया’ गठबंधन की मीटिंग में जाने का कोई मतलब नहीं है। कांग्रेस का दिल्‍ली की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला गठबंधन के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

कांग्रेस हाईकमान ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और दीपक बारवरिया सहित अन्य नेता मौजूद थे।

 इस बैठक के बारे में कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने विस्तार से बताया। आम आदमी पार्टी से गठबंधन के सवाल पर अलका लांबा ने कहा कि इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। आगे की बैठक में इस पर फैसला हो सकता है। हालांकि, उन्होंने ये साफ कर दिया कि कांग्रेस की तैयारी दिल्ली के सभी सात लोकसभा सीटों पर होगी।

दिल्ली से पहले लोकसभा चुनाव को लेकर 18 राज्यों की मीटिंग हो चुकी है

अलका लांबा ने कहा कि तीन घंटे की मीटिंग की शुरुआत संगठन को लेकर हुई। संगठन की कमजोरियां क्या हैं, उस पर कैसै काम किया जाए , इस पर सुझाव आए कि हम कैसे उसको मजबूत कर सकते हैं। दूसरा सुझाव ये आया कि लोकसभा 2024 की तैयारियां हमें करनी हैं। दिल्ली से पहले लोकसभा की तैयारियों को लेकर 18 राज्यों की मीटिंग हो चुकी है, दिल्ली 19वां राज्य था।

आप का जवाब

कांग्रेस की इस घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि हमारा केंद्रीय नेतृत्व इस पर निर्णय करेगा। हमारी राजनीतिक मामलों की समिति और I.N.D.I.A. गठबंधन एक साथ बैठक करेंगे और इस (चुनावी गठबंधन) पर चर्चा करेंगे

बदल गया नेहरू मेमोरियल का नाम, अब पीएम म्यूजियम एंड लाइब्रेरी के नाम से होगी पहचान, जानें क्या है कांग्रेस की प्रतिक्रिया

#nehru_memorial_renamed_as_pm_museum_and_library

दिल्ली में स्थित नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय का नाम बदल दिया गया है। अब से यह प्रधानमंत्री म्यूजियम एंड सोसाइटी के नाम से जाना जाएगा।इसे लेकर पहले ही फैसला लिया जा चुका था, लेकिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इसे बदल दिया गया।जाहिर सी बात है कांग्रेस की इस पर जोरदार प्रतिक्रिया होगी।कांग्रेस महासचिव और पार्टी के संचार प्रमुख जयराम रमेश ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी का नाम बदलने पर मोदी सरकार पर नेहरू की विरासत को नष्ट करने का आरोप लगाया है। 

बता दें कि जून महीने में नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी की एक विशेष बैठक में इसका नाम बदलकर प्राइम मिनिस्टर्स म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी करने का फैसला किया गया था।स्वतंत्रता दिवस पर नाम परिवर्तन को औपचारिक रूप दे दिया गया।पीएमएमएल के उपाध्यक्ष ए सूर्य प्रकाश ने एक्स (ट्विटर) पर नाम बदलने की पुष्टि की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय (एनएमएमएल) अब 14 अगस्त, 2023 से प्रधान मंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय (पीएमएमएल) सोसायटी है, जो समाज के दायरे के लोकतंत्रीकरण और विविधीकरण के अनुरूप है। 

पीएम मोदी के पास डर और असुरक्षा का एक बड़ा पिटारा-जयराम रमेश

अब इसे लेकर कांग्रेस की तरफ से रिएक्शन सामने आया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसे लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।नेहरू मेमोरियल का नाम बदलने को लेकर जयराम रमेश ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, आज से एक प्रतिष्ठित संस्थान को नया नाम मिल गया है, विश्व प्रसिद्ध नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय (एनएमएमएल) प्रधानमंत्री स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय बन गया है। पीएम मोदी के पास डर और असुरक्षा का एक बड़ा पिटारा है। 

उनका एकमात्र एजेंडा नेहरू और नेहरूवादी विरासत को नकारना-जयराम रमेश

खासतौर पर जब हमारे पहले और सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रधानमंत्री की आती है, उनका एकमात्र एजेंडा नेहरू और नेहरूवादी विरासत को नकारना, विकृत करना, बदनाम करना और नष्ट करना है। उन्होंने N को मिटाकर उसकी जगह P डाल दिया है। वह पी वास्तव में संकीर्णता और अपमानित करने के लिए है।कांग्रेस नेता ने कहा कि देश की लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष, वैज्ञानिक और उदारवादी नींव रखने में नेहरू की योगदान को हम नहीं भूलने देंगे। नेहरू ने देश की आजादी के लिए अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि अब सब मोदी और उनके साथ काम करने वालों के हाथ में है। इन सब के बावजूद जवाहरलाल नेहरू की विरासत दुनिया के देखने के लिए जीवित रहेगी और आने वाली पीढ़ियों को वह प्ररित करते रहेंगे। 

बता दें कि 1948 में तीन मूर्ति भवन देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का आधिकारिक आवास बन गया। वे यहां करीब 16 सालों तक रहें और यहीं उन्होंने अपनी आखिरी सांस भी ली थी। उनके निधन के बाद इस तीन मूर्ति भवन को उनकी याद में समर्पित कर दिया गया। इसके बाद से ही इसे पंडित नेहरू मेमोरियल के नाम से जाना जाने लगा। 15 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंहकी अध्यक्षता में एक विशेष बैठक हुई थी, जिसमें नेहरू मेमोरियल का नाम बदलने के फैसले पर मुहर लगी थी। बता दें राजनाथ सिंह नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी के उपाध्यक्ष हैं वहीं, प्रधानमंत्री इसके अध्यक्ष हैं। अब केंद्र सरकार ने इसका नाम नेहरू मेमोरियल से बदलकर पीएम म्यूजियम एंड सोसाइटी कर दिया है।

चांद के और करीब पहुंचा चंद्रयान-3, आखिरी ऑर्बिट में ली एंट्री, अब 23 अगस्त का इंतजार

#chandrayaan_3_successfully_completes_fifth_and_final_maneuver_to_reach_moon

चंद्रयान-3 चांद के और करीब पहुंच गया है।चंद्रयान-3 ने चंद्रमा की कक्षा में पहुंचने की पांचवीं और अंतिम कवायद सफलतापूर्वक पूरी कर ली है।जी हां, चंद्रयान-3 आज चंद्रमा के आखिरी ऑर्बिट में पहुंच गया है। इसरो ने इसकी जानकारी दी है।इसरो ने ट्वीट कर बताया कि रफ्तार बढ़ाने के लिए की गई आज की सफल फायरिंग थोड़े समय के लिए आवश्यक थी। इस फायरिंग ने चंद्रयान-3 को अपनी मंशा के अनुरूप 153 किलोमीटर से 163 किलोमीटर की कक्षा में स्थापित कर दिया है।यह वो पल है जहां से चंद्रयान की यात्रा में महत्वपूर्ण लेकिन निर्णायक बदलाव होने हैं। 

इसरो के मुताबिक, इस ऑर्बिट में पहुंचने के बाद वह लैंडर को अलग करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।इसरो ने बताया कि अब तैयारियों का समय आ गया है क्योंकि प्रोपल्शन मॉड्यूल और लैंडर मॉड्यूल अपनी अलग-अलग यात्राओं के लिए तैयार हो रहे हैं। लैंडर मॉड्यूल को प्रोपल्शन मॉड्यूल से अलग करने की योजना 17 अगस्त, 2023 को बनाई गई है।

इसरो ने ट्वीट में कहा गया है कि आज इंजन को सफलतापूर्वक ऑन करने के बाद उसने चांद की तरफ जाने वाली एक ऑर्बिट को पूरा कर लिया है। अब उसकी दूरी 153 km x 163 km रह गई है। यहां से लैंडर को अलग किया जाएगा और इस मिशन का कैरियर 17 अगस्त से एक और राउंड पूरा करने के बाद अपनी अलग-अलग यात्रा शुरू करेंगे। अगर सब ठीक रहता है तो लैंडर 23 अगस्त को अपने तय समय के मुताबिक चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग कर जाएगा।

लैंडर के प्रोपल्शन मॉड्यूल से अलग होने और 100 किमी x 30 किमी की कक्षा में प्रवेश करने के बाद सॉफ्ट लैंडिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। लगभग 30 किमी की ऊंचाई पर लैंडर चंद्रमा की सतह तक नीचे जाने के लिए अपने थ्रस्टर्स का उपयोग करेगा। सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करने के लिए इस नाजुक ऑपरेशन के लिए सटीक नियंत्रण और नेविगेशन की आवश्यकता होती है। चंद्रयान-3 का मिशन न सिर्फ अंतरिक्ष अन्वेषण में भारत की बढ़ती तकनीकी क्षमताओं का प्रदर्शन है बल्कि इसका उद्देश्य महत्वपूर्ण वैज्ञानिक खोजें करना भी है।

‘चंद्रयान-3' का प्रक्षेपण 14 जुलाई को किया गया था और पांच अगस्त को इसने चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश किया था।चंद्रयान-3 ने जब पहली बार चंद्रमा की कक्षा में एंट्री की थी तो उसकी ऑर्बिट 164 Km x 18,074 Km थी।ऑर्बिट में प्रवेश करते समय उसके ऑनबोर्ड कैमरों ने चांद की तस्वीरें भी कैप्चर की थीं। इसरो में ने अपनी वेबसाइट पर इसका एक वीडियो बनाकर शेयर किया था।पांच अगस्त को चंद्रमा की कक्षा में पहुंचने के बाद छह और नौ अगस्त को चंद्रयान को कक्षा में नीचे लाए जाने की दो प्रक्रियाओं को अंजाम दिया गया।

रामगढ़: पीवीयूएन पतरातु में भारतीय अंगदान दिवस मनाया गया

रामगढ़: आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में 3 अगस्त को अंगदान महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। यह भारत में पहले सफल मृतक हृदय प्रत्यारोपण की याद दिलाता है। यह मृतक दाताओं और उनके परिवारों द्वारा समाज में किए गए योगदान का जश्न मनाता है।

इस दिन को चिह्नित करने और जागरूकता फैलाने के लिए पीवीयूएन के चिकित्सा विभाग द्वारा एडमिन बिल्डिंग के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक प्रतिज्ञा समारोह का आयोजन किया गया। शपथ रवींद्र कुमार, सीईओ (पीवीयूएन) द्वारा कर्मचारियों और श्रमिकों की उपस्थिति में दिलाई गई।

नया ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशनलाल चौधरी एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष ने सयुंक्त रूप से किया

रामगढ़: नगर परिषद के तेलियातु में कुछ दिन पूर्व बिजली की कड़क से ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशनलाल चौधरी एंव नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो की दी । सूचना मिलते ही उन्होंने विभाग से बात कर तुरंत नया ट्रांसफार्मर दिलवाए।

जिसका उदघाटन आज रोशनलाल चौधरी एंव मनोज़ कुमार महतो के द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया।

मौके पर रोशनलाल चौधरी ने बताया कि ने पिछले कई दिनों से बिजली की समस्या से परेशान थे। बहुत से ऐसे कार्य है जो विद्युत के बिना संभव नहीं है, ऐसे में बिजली नहीं रहने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

बच्चों की पढ़ाई भी अवरुद्ध हो गई थी।विद्युत व्यवस्था बहाल हो जाने से तेलियातु के लगभग सैकड़ों की आबादी लाभान्वित होंगे।

गांव में बिजली आने से ग्रामीणों ने रोशनलाल चौधरी एवं मनोज़ कुमार महतो के प्रति आभार प्रकट किए।

मौके पर अखिलेश महतो,विशेश्वर महतो,धर्मवीर महतो,संजय करमाली,कौलेश्वर महतो,गोकुल महतो,सुरेश महतो,राजेश महतो,पंकज मोदी,ओमप्रकाश महतो,झालो देवी,मूलो देवी,पातो देवी,गालों देवी,कदमी देवी,कविता देवी आदि यनय लोग उपस्थित थे।

रामगढ़: 4 अगस्त को आजसू द्वारा आयोजित हल्ला बोल कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चालाया गया जागरूकता अभियान

आजसू पार्टी पतरातू प्रखंड कमिटी द्वारा आगामी 04 अगस्त को आयोजित हल्ला बोल कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो ने क्षेत्र के तेलियातु गांव में चलाया जनसंपर्क अभियान।

लोगों को जागरूक कर उन्हें हल्ला बोल कार्यक्रम के सफल बनाने के लिए आग्रह किये।

मौके पर उन्होंने बताया कि पिछले 15 वर्षों से कांग्रेस विधायक के द्वारा क्षेत्र के लोगों को छला जा रहा है।विधायक के उदासीन रवैये से पूरी जनता परेशान है।

वर्तमान विधायक जनहित कार्य न कर अपनी झोली भरने में व्यस्त है।विधायक के कार्य से ग्रामीणों में काफी रोष है।

इसी बाबत कल पतरातू प्रखंड में हल्ला बोल कार्यक्रम के माध्यम से विधायक को सचेत करेगी।

या तो कार्य करो या फिर गद्दी छोड़ो।

मौके पर कुलदीप वर्मा,अखिलेश महतो,विशेश्वर महतो,धर्मवीर महतो,संजय करमाली,कौलेश्वर महतो,गोकुल महतो,सुरेश महतो,राजेश महतो,पंकज मोदी,ओमप्रकाश महतो,झालो देवी,मूलो देवी,पातो देवी,गालों देवी,कदमी देवी,कविता देवी आदि यनय लोग उपस्थित थे।

रामगढ़ जिले के 13 वें उपायुक्त के रूप में चंदन कुमार ने किया पदभार ग्रहण

रामगढ़:- जिला समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में रामगढ़ जिले के 13 वें उपायुक्त के रूप में श्री चंदन कुमार ने निवर्तमान उपायुक्त माधवी मिश्रा से विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया।

पदभार ग्रहण करने के उपरांत मीडिया प्रतिनिधियों से बात करने के क्रम में उपायुक्त चंदन कुमार ने कहां की सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना, शिक्षा व स्वास्थ्य के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में रामगढ़ जिले का विकास सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता होगी।

रामगढ़ कारागार में हुआ टी०बी० जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री टी०बी० मुक्त भारत अभियान अंतर्गत रामगढ़ जिला के कारागार में रह रहे कैदियों को टी०बी० के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से टी०बी० जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान कारागार के सभी कैदियों की टी०बी० की जांच की गई।मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डां० स्वराज ने टी०बी० मुक्त भारत के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि भारत को 2025 तक टी०बी० मुक्त कराना है। जिसमें सभी की जन भागीदारी सुनिश्चित हो इस हेतु टी०बी० के संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। डॉ० स्वराज ने टी०बी० के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि टी०बी० का बैक्टीरिया एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक हवा के माध्यम से फैलता है और यह हमारे फेफड़े को प्रभावित करता है।

साथ ही शरीर के अन्य अंगों को भी संक्रमित कर सकता है। अगर समय से व्यक्ति टी०बी० का इलाज नहीं कराया गया तो वह अपने आस-पास के कम से कम 10-15 स्वस्थ्य लोगों को संक्रमित कर सकता है। इसलिए अगर किसी व्यक्ति में टीबी के लक्षण जैसे दो हफ्ते से अधिक खांसी, सप्ताह बुखार आना, भुख ना लगना,वजन कम होना,बलगम के साथ खून आना, छाती में दर्द होना, मधुमेह रोग,तथा एच०आई०वी० से संक्रमित होना इत्यादि हो तो उसे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में बलगम की जांच करानी चाहिए।

टी०बी० की जांच एवं इलाज पूर्ण: निशुल्क है।वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि टी०बी० के मरीजों को निश्चय पोषण योजना अंतर्गत हर माह ₹500 दिए जाते हैं इसके अतिरिक्त जिला टी०बी० विभाग के प्रयास से निक्षय मित्र द्वारा पोषण युक्त सामग्री पैकट भी दिया जाता हैं। आज भी समाज में टी०बी० को लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं लोग बीमारी को छुपाते है। डां स्वराज ने बताया कि हमारे ज़िले में टी बी जांच हेतु सीबीनेट,टूनेट एवं माइक्रोस्कोपी एवं एक्सरे कि सुविधा सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में निशुल्क उपलब्ध है। जिससे मरीजों का जांच कर समय से इलाज हो सके।कार्यक्रम के दौरान जेलर, जेल के सभी कर्मियों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम सही अन्य उपस्थित थे।

भाजपा जिला कार्यालय मे संपन्न हुई पदाधिकारियों की बैठक,प्रभारी शशिभूषण भगत रहे उपस्थित

रामगढ़ में संपन्न हुई भाजपा की बैठक,लोकसभा चुनाव एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा।

भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला कार्यालय में गुरुवार को जिला एवं मंडल पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यालय मंत्री सह कार्यक्रम प्रभारी हेमंत दास उपस्थित हुए जिनका स्वागत सत्यजीत चौधरी ने अंगवस्त्र देकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ट उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी ने एवं मंच संचालन महामंत्री खिरोधर साहू ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महापुरुषों की तस्वीरों पर माल्यार्पण एवं डॉक शयाम प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए किया गया।

इस अहम संगठनात्मक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के सफलता पूर्वक 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में पिछले एक माह से चल रहे देशव्यापी महा जनसंपर्क अभियान की सफलता पर चर्चा करते हुए आगे आने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।

कार्यक्रम का विषय प्रवेश करवाते हुए जिला प्रभारी शशिभूषण भगत ने सर्वप्रथम अल्पकालिक विस्तारक के रूप में अपने सात दिनों के छत्तीसगढ प्रवास से लौटे जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी एवं आईटी सेल प्रभारी प्रवीण सोनू का अभिनंदन करते हुए कहा की पूरे देश भर से अल्पकालिक विस्तारक के रूप में सैकड़ों कार्यकर्ता प्रवास पर गए थे जिसमे रामगढ़ जिले के भी दो पदाधिकारी शामिल थे ।

परंतु इन दोनों ने जिस प्रकार अपने सात दिवसीय प्रवास में अपने कार्यों के साथ झारखंड,उड़ीसा और असम से पहुंचे सैकड़ों विस्तारकों की टोली को भी इनका मार्गदर्शन और सहयोग बराबर मिला ये रामगढ़ जिले के साथ झारखंड प्रदेश के लिए भी गर्व की बात है साथ हीं इसलिए दोनो का अभिनंदन है।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हेमंत दास ने महा जनसंपर्क अभियान के तहत हुए कार्यक्रमों का जायजा लेते हुए जनसंपर्क अभियान पर होने वाले टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम को आगे भी जारी रखने का निर्देश दिया।

साथ हीं संपर्क से समर्थन कार्यक्रम पर जोर देने का निर्देश देते हुए कहा की आगामी लोकसभा चुनाव तक ये दोनो कार्यक्रम निरंतर चलते रहेंगे।

इस बैठक ने मुख्य रूप से महामंत्री रंजन फौजी, उपाध्यक्ष अखिलेश प्रसाद,खुशिलाल महतो,बलराम महतो,सरिता चौधरी,आनंद बेदिया,मंत्री राजेंद्र कुशवाहा, वसुध तिवारी,रमेश वर्मा, दिलीप सिंह,किरण देवी,संजीव बावला,कोषाध्यक्ष दीनदयाल कुमार,मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी, आईटी सेल प्रभारी प्रवीण सोनू,सोशल मीडिया संतोष शर्मा,धीरज साहू,ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय जयसवाल,महेंद्र प्रजापति,कैंट मंडल अध्यक्ष शिवकुमार महतो,मनोज गिरी,गणेश स्वर्णकार,अशोक कुमार,आदि उपस्थित थे।

स्वास्थ्य समृद्धि वाहन परियोजना के तहत पहला 15 दिवसीय शिविर सफलतापूर्वक संपन्न

रामगढ़: रामगढ़ जिला अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के कुपोषित बच्चों के कुपोषण स्थिति में सुधार के मद्देनजर जिला प्रशासन रामगढ़ की पहल के अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य समृद्धि वाहन परियोजना के तहत पहला 15 दिवसीय शिविर पतरातू प्रखंड में बुधवार को संपन्न हुआ। स्वास्थ्य समृद्धि वाहन के माध्यम से पतरातू प्रखंड अंतर्गत पतरातू पंचायत के दुर्गा मंडप पतरातू, पतरातू बस्ती, भुइया टोला पतरातू, ब्लॉक मोड़ पतरातू एवं शांति मोहल्ला पतरातू क्षेत्र में रह रहे बच्चों को कुपोषण जांच एवं ग्रामीणों व अन्य को टेलीमेडिसिन सेवा उपलब्ध कराई गई।

शिविर के दौरान शुरुआत के 3 दिनों में पूरे क्षेत्र में व्यापक सर्वे किया गया इस दौरान कुल 229 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई जिनमें कुल 39 बच्चों को कुपोषित पाया गया जिसके उपरांत उनके उपचार की प्रक्रिया शुरू हुई।

उपचार के दौरान सभी कुपोषित बच्चों को तीन समय का पौष्टिक आहार नियमित रूप से उपलब्ध कराया गया वही महिलाओं को अपने बच्चे कुपोषण की स्थिति को समझने, बच्चे के जन्म के उपरांत शुरुआती 1000 दिनों तक बच्चे के पालन पोषण में ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण जानकारियां सहित कई अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया गया। नियमित रुप से पौष्टिक आहार मिलने व अन्य उपचार के कारण शिविर के आखिरी दिन तक 39 में से 35 बच्चों में सकारात्मक बदलाव देखा गया एवं उनके वजन में बढ़ोतरी हुई।

गौरतलब हो कि शिविर समाप्ति के उपरांत भी परियोजना के तहत कुपोषित बच्चों की स्थिति पर नजर रखी जाएगी वही समय-समय पर आवश्यकतानुसार उनके उपचार हेतु कार्य किया जाएगा। स्वास्थ्य समृद्धि वाहन परियोजना के माध्यम से कुपोषण के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में भी बड़ा कार्य किया गया। 15 दिवसीय शिविर के दौरान कुल 162 ग्रामीणों को टेलीमेडिसिन सेवा के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराते हुए उनके रोग के उपचार हेतु कार्रवाई की गई।

स्वास्थ्य समृद्धि वाहन की विशेषताएं।

एक चालित वाहन से दो या दो से अधिक जगहों पर पोषण शिविर संचालित होगा। समय और धन बचाने के उदेश्य से निर्मित इस चालित वाहन से 30 मिनट के अंतराल पर भोजन एवं अन्य सामाग्री दो या दो अधिक शिविर स्थान पर पहुचई जा सकेगी।

भंडार कक्ष

यह वाहन भंडार कक्ष का भी कार्य करेगी इसमे विभिन्न आकार की संद्रखें और दराज है जिसमे पोषण शिविर की समग्रियों का सुरक्षित भंडारण किया जाएगा।

कार्य

यह वाहन शिविर कर्मियों को सुदूर ग्रामीण क्षेत्र तक ले जाने मे सहयोग करेगी। केंद्रीय कृत निगरानी वाहन में लगे क्लाउड वेस्ड कैमरे द्वारा शिविर के प्रतेक गतिविधियों की निगरानी रखी जाएगी।

लक्षित समूह

उम्र के सापेक्ष में कम वजन वाले अति कुपोषित बच्चे एवं उनके अभिभावक अधिकतम 40 कुपोषित बच्चे प्रत्येक शिविर में लाभान्वित होंगे

सेवाएं

चलित कुपोषण उपचार वाहन द्वारा दो तरह की सुविधाएं दी जाएंगी।

नियमित भोजन

कुपोषित बच्चों को उम्र के हिसाब से उपायुक्त पौष्टिक भोजन दिन में तीन बार दिया जाएगा यह भोजन विशेषज्ञ की देखरेख में बनाया जाएगा।

टेलीमेडिसिन

यह मेडिकल वैन रोस्टर के अनुसार गांव- गांव जाएगी और कुपोषित बच्चों के साथ- साथ वयस्कों के लिए टेलीमेडिसिन पर काम करेगी।