स्वतंत्रता दिवस पर जिला जज ने स्लम बस्ती के बच्चों को साथ लेकर किया झंडोत्तोलन
पूर्णियां : स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सारे देश के साथ-साथ व्यवहार न्यायालय पूर्णिया परिसर भी राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत के माहौल में सराबोर था।
वहीं इसअवसर पर पूर्णिया के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुजीत कुमार सिंह ने एक नई पहल करते हुए झंडोत्तोलन किया।
इस मौके पर जहां एक ओर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव महावीर प्रसाद सहित व्यवहार न्यायालय के तमाम न्यायाधीश गण, अधिवक्ता गण, न्यायालय कर्मी एवं पुलिसकर्मी शामिल हुए वहीं जिला जज के विशेष पहल पर स्लम बस्ती के ऐसे बच्चों को इस समारोह में शामिल किया गया जिन्हें अभी तक विद्यालय नसीब नहीं हुआ था।
उन बच्चों को सम्मान पूर्वक मिठाई के पैकेट दिए गए। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा एक पाराविधिक स्वयंसेवक को इन बच्चों के नजदीकी सरकारी विद्यालय में नामांकन हेतु जिम्मेवारी भी दी गई।
जहां आज हम चांद पर जान और नई-नई ऊंचाइयों को हासिल करने की बात करते हैं, वहां हमारे जिला जज का ध्यान इन बच्चों पर जाना एक बहुत बड़ी बात है। देश के इतिहास में शायद यह पहला अवसर होगा कि एक जिला जज का ध्यान इस ओर गया हो।
इस पहल से समाज के अन्य वर्गों का ध्यान भी इस ओर जाएगा और वह समय दूर नहीं होगा जब सभी को समुचित शिक्षा एवं सुविधा मिल पाएगा। जिला जज के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने इस स्वतंत्रता दिवस पर यह ठाना है, कि जिले के वैसे सभी बच्चे जो गरीबी, भुखमरी और अपने सामाजिक परिवेश के करण स्कूल नहीं जा पाते हैं, उन्हें स्कूल भेजना सुनिश्चित किया जाए। इसकी देखरेख की जिम्मेवारी पाराविधिक स्वयंसेवक को दी गई है।
अगर सचमुच हमारे देश के सभी वर्ग और जिम्मेदार पदों पर आसीन पदाधिकारी गण की सोच हमारे जिला जज जैसी हो, तो वह दिन दूर नहीं जब हमारे समाज से शिक्षा और पिछड़ापन दूर हो जाएंगे।
पूर्णिया से जेपी मिश्र
Aug 16 2023, 18:56