*गाली गलौज का विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेखनापुर में अकारण गाली गलौज करने का विरोध करने पर, महिला को जमकर पीटा, हालत गंभीर, जिला अस्पताल लखीमपुर खीरी में भर्ती। महिला के बेटे ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार भदपर चौकी के ग्राम शेखनापुर निवासी सरोज पुत्र परशुराम ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, शुक्रवार रात किशोर, भूरे, छोटू व जयद्रथ शराब पीकर उसे गालियां दे रहे थे, मेरी मां मूला देवी के मना करने पर उन लोगों ने लाठी डंडों से उनको जमकर मारा पीटा जिससे वह बेहोश हो गई।
मां की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल लखीमपुर खीरी में भर्ती कराया गया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि सरोज की तहरीर पर धारा 308, 323, 504, 506 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Aug 13 2023, 20:54