मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में I.N.D.I.A. (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंकलुसिव अलाइंस ) की हुई अहम बैठक
डुमरी विधानसभा उपचुनाव की रणनीति पर हुआ विचार विमर्श
आज 12 अगस्त को I.N.D.I.A. (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलाइंस ) की बैठक मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
यह बैठक में डुमरी विधानसभा उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति तैयार करने पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।
5 सितंबर को डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे । इस उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा से मंत्री बेबी देवी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आई .एन. डी. आई . ए. में शामिल हमारे सहयोगी बूथ स्तर तक सघन जनसंपर्क अभियान चलाने में जुट जाएं। बूथों पर अपनी मजबूत उपस्थिति से हम अपने प्रत्याशी की जीत को पक्की कर सकते है।
झामुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष- सह -मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सरकार की उपलब्धियों और डुमरी विधानसभा क्षेत्र में दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो जी के द्वारा किए गए कार्यों से जनता को अवगत कराएं। उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें और विपक्ष की साजिशों से मतदाताओं को अवगत कराएं। डुमरी विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल कर विपक्ष को करारा जवाब देना है।
Aug 13 2023, 17:59