/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz डुमरी उपचुनाव को लेकर को गई कुल चार(04) नाम निर्देशन प्रपत्र की बिक्री,किसी ने नहीं किया नामांकन पत्र दाखिल Giridih
डुमरी उपचुनाव को लेकर को गई कुल चार(04) नाम निर्देशन प्रपत्र की बिक्री,किसी ने नहीं किया नामांकन पत्र दाखिल


गिरिडीह:33-डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर निर्धारित समय 11 बजे पूर्वाह्न से लेकर 03 बजे अपराह्न तक 33- डुमरी विद्यानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह अनुमंडल कार्यालय में अभ्यर्थियों का नामंकन किया जा रहा है।

आज दिनांक 12.08.2023 को 33- डुमरी विद्यानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि निर्धारित समय 11 बजे पूर्वाह्न से 3 बजे अपराह्न तक अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल किया जाना था, जिसमें एक भी अभ्यर्थी ने अपना नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल नहीं किया है। 

वहीं कुल चार(04) नाम निर्देशन प्रपत्र क्रमशः 1. श्री नारायण गिरी 2. कमल प्रसाद साहू 3. अब्दुल मोबिन रिज़वी एवं 4. यशोदा देवी को बिक्री की गई है।

अमरनाथ में डियूटी पर तैनात गिरिडीह के जवान का आतंकी हमले में हुए शहीद,गिरिडीह में पसरा मातम


गिरिडीह: आतंकी हमले में गिरिडीह का जवान अजय कुमार राय शहीद हो गया है. परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है. अमरनाथ में डियूटी पर तैनात थे. अहले सुबह पुलवामा में हुई गोलीबारी में शहीद हुए.

गिरिडीह: गावां थाना क्षेत्र के गड़गी में ट्रैक्टर व बाईक की टक्कर में एक युवक की घटना स्थल पर हुई मौत


गिरिडीह. गावां थाना क्षेत्र के गड़गी में ट्रैक्टर व बाईक की टक्कर में एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान काला पत्थर निवासी मुमताज मियां के 19 वर्षीय पुत्र मो.कैफ के रूप में की गई है. 

कैफ़ अपने घर काला पत्थर से पिहरा की ओर जा रहा था. इसी दौरान गड़गी के पास उसकी बाइक ईंट लदे ट्रैक्टर से टकरा गई जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है.

 घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए हैं, वंही घटना की जानकारी मिलने के बाद गावां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

गिरिडीह:बजरंग बली की प्रतिमा को खंडित कर शहर का आपसी सौहार्द बिगाड़ने का किया प्रयास;पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी,स्थिति शांतिपूर्ण


गिरिडीह: जिले में फिर एक बार असामाजिक तत्वों ने शहर में आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया है।

आज शनिवार की सुबह लोगों को जैसे ही जानकारी मिली कि बजरंगबली की प्रतिमा को किसी ने खंडित कर दिया है, भारी संख्या में आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और दोषियों को की गिरफ्तारी की मांग करने लगे तथा नारेबाजी करने लगे। घटना गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत कोड मौर्यपुरी की है।

 बताया गया कि बीती रात असामाजिक तत्वों द्वारा बजरंगबली की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया। जैसे ही इसकी जानकारी मोहल्ले के लोगों को लगी काफी संख्या में लोग इकट्ठे होने गए। लोगों ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की। 

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, एसआई प्रमोद प्रसाद भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही उन्होंने आसपास के भवनों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया।

इस संबंध में पुलिस का मानना है कि यह कार्य असामाजिक तत्वों के द्वारा की गई है, जिसकी गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी।

 वहीं स्थानीय निवासियों नरेश वर्मा उमेश यादव सनी कुमार सूरज कुमार शंभू यादव राहुल कुमार मिथिलेश कुमार गुड्डू कुमार आदि ने प्रशासन से जल्द से जल्द प्रतिमा को खंडित करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। इधर वातावरण शांतिपूर्ण बना हुआ है।बता दें कि इस तरह के कार्य इससे पूर्व भी गिरिडीह में किए जा चुके हैं।

गिरिडीह:गिरिडीह पश्चिमी प्रखण्ड में झामुमो की पंचायत स्तरीय कमेटी का किया जा रहा पुनर्गठन,चलाया जा रही सदस्यता ग्रहण अभियान

गिरिडीह: झामुमो का गिरिडीह पश्चिमी प्रखण्ड में प्रखण्ड अध्यक्ष अनवर अंसारी के नेतृत्व में लगातार हर पंचायत में पंचायत स्तरीय कमेटी का पुनर्गठन एंव सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।

मौके पर पंचायत कमिटी के नवनियुक्त सदस्यों ने कहा कि झामुमो गरीबों की पार्टी है,झारखंडियों की पार्टी है।चुने गए नवनिर्वाचित सदस्य पार्टी के प्रति हमेशा कदम से कदम मिलाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।

कमेटी गठन के दौरान पूर्व मुखिया लेखो मंडल,अर्जुन प्रसाद कुशवाहा,विनोद सोरेन,सुकू टुडू,मो गुलजार,मो इस्लाम,मो निशार,मो कयूम सहित कई बुद्धिजीवी मौजूद रहे।

गिरिडीह:वन विभाग द्वारा क्रेशर प्लांट को किया गया जमींदोज,क्रेशर स्वामी ने बताया उसे बंद

गिरिडीह:जिले के गांवा वन प्रक्षेत्र अंतर्गत गोराटांड़ में वन विभाग के द्वारा शुक्रवार को उक्त स्थल पर संचालित क्रेशर प्लांट को जमींदोज कर दिया गया।

बताया जाता है कि गांवा वन प्रक्षेत्र के गोराटांड़ में वन विभाग के रेंजर अनिल कुमार को गोराटांड़ के जंगल में कई दिनों से अवैध रूप से क्रेशर प्लांट संचालित होने की सूचना मिल रही थी। जिसे देखते हुए वन विभाग द्वारा टास्क फ़ोर्स गठित शुक्रवार को करवाई करते हुए क्रेशर को जमींदोज कर दिया गया।

हालांकि क्रेशर संचालक के द्वारा उक्त स्थल पर क्रेशर प्लांट बंद होने की बात कही जा रही है।क्रेशर संचालक कर्मवीर यादव का कहना है कि क्रेशर पिछले कई महीने से बंद पड़ा हुआ था।

कहा कि क्रेशर प्लांट को पूर्व में ही जमींदोज कर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है, उसी समय से ये बंद पड़ा हुआ था। अगर क्रेशर चालू रहता तो उस जगह मशीन रहता, बॉडी रहता और पत्थर सहित बहुत सारा सामान रहता, लेकिन कुछ नही है।

जबकि क्रेशर स्वामी यादव ने कहा कि वन विभाग की टीम द्वारा मुझे टारगेट कर बार बार मुझपर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, जो गलत है। कहा कि उनका क्रेशर दूसरे स्थान पर चल रहा है जिसका पेपर भी उनके पास है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए रेंजर अनिल कुमार ने कहा कि यह क्रेसर प्लांट वन क्षेत्र में स्थापित था, जिसे लेकर पूर्व में संचालक को 4 बार नोटिस दिया गया था,लेकिन अभी तक किसी तरह का नोटिस का जवाब नही मिला।जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

गिरिडीह:राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के प्रदेश महासचिव ने उपायुक्त के समक्ष रखा नगर निगम के 36 वार्डों की समस्याएं

गिरिडीह:राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के प्रदेश महासचिव नौशाद अहमद चांद, जिला अध्यक्ष मोहम्मद आलम, प्रमंडलीय अध्यक्ष मोहम्मद इलियास, जिला सचिव इरफान अंसारी, जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद, जिला संगठन सचिव हीरो दास, मुखिया मुस्तकीम अंसारी, ट्रस्ट के पदाधिकारी गुफरान अहमद, आदिल खान वगैरह ने गिरिडीह उपायुक्त को आवेदन देकर गिरिडीह नगर निगम के 36 वार्डों की समस्याओं को दूर करने का अनुरोध किया है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के प्रदेश महासचिव नौशाद अहमद चांद ने कहा कि हिंदू भाइयों का पवित्र त्यौहार सावन का महीना चल रहा है और नगर निगम क्षेत्र के 36 वार्डों में गंदगी का अंबार फैला हुआ है और गंदे पानी शहर वासियों को सप्लाई दी जा रही है, गंदे पानी पीकर लोग बीमार पड़ रहे हैं। श्री नौशाद अहमद चांद ने कहा कि गंदगी फैलने से कई तरह की बीमारी फैलने की संभावना बनी हुई है दूसरी और शहरवासियों को सप्लाई का गंदा पानी पीने के लिए दिया जा रहा है। शहरवासी गंदा पानी पीने पर मजबूर हैं।

कहा कि नगर निगम के वार्ड नंबर 27 में सप्लाई का पानी दो टाइम दिया जाता था। लेकिन अब एक टाइम दिया जा रहा है। जिससे वार्ड नंबर 27 के लोगों को पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्री अहमद चंद ने कहा कि शहरी क्षेत्र में बिजली पोल के लगभग लाइट खराब रहने के कारण शहरी क्षेत्र में अंधेरा छाया रहता है, जिससे अपराध बढ़ने की संभावना हमेशा बनी रहती है।इसलिए उपायुक्त से सावन माह को देखते हुए उपरोक्त सारे समस्याओं को दुरुस्त करने का अनुरोध किया गया है।

देश की जनता मोदी सरकार की नीतियों से तबाह,भाजपा को हटाकर ही निकलेगा रास्ता: भाकपा माले

गिरिडीह:भाकपा माले के द्वारा प्रस्तावित 14 अगस्त के आजादी मार्च की तैयारी गांडेय प्रखंड में भी शुरू कर दी है। इसे लेकर आज एक प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता बैठक दासडीह में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता मेहताब अली मिर्जा तथा संचालन मनोज यादव ने करते हुए लोगों से आजादी मार्च में शामिल होकर 'भाजपा हटाओ-देश बचाओ' अभियान तेज करने की अपील की।

यहां अपने संबोधन में माले नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि मोदी सरकार लगातार देश की जनता के विरुद्ध कार्य कर रही है। जन समस्याओं को हल करने में पूरी तरह से विफल मोदी सरकार जनता को गैर जरूरी मुद्दों में भटकाकर दुबारा सत्ता में लौटना चाह रही है,लेकिन जनता उसकी साजिश समझ चुकी है, इसलिए भाजपा में भारी घबराहट है।कहा कि सत्ता जाने से भयभीत भाजपा देश में किसी भी तरह की साजिश करने से बाज नहीं आएगी। इसलिए लोगों को सचेत भी रहना चाहिए।

उन्होंने लोगों से महंगाई, बेरोजगारी, सार्वजनिक सेवाओं का बुरा हाल जैसे सवालों पर इस सरकार को परखने की जरूरत बताते हुए कहा कि सबों को बिना किसी भेदभाव समान अधिकार देने वाले देश के संविधान तक को निष्प्रभावी करने की भरपूर कोशिश की जा रही है। इसलिए आज देश की आजादी और संविधान बचाने की लड़ाई के प्रति संकल्पित होने की जरूरत है।

श्री यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं सहित आम जनता से भी 14 अगस्त को बिरनी से धनवार तक पदयात्रा करते हुए आजादी मार्च को सफल करने का आह्वान किया। निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम में गांडेय प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों से लोग आजादी मार्च कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

इस बैठक में मुख्य रूप से मेहताब अली मिर्जा,मनोज यादव, सुकर बास्की, पूरन कोल,रोहित यादव, दारा सिंह, लखी सिंह, टेकलाल महतो, रामकिशोर सिंह,माला पंडित,जीवन हेंब्रम सहित अन्य थे।

गिरिडीह:डुमरी उपचुनाव को लेकर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत उड़नदस्ता दल / स्थैतिक निगरानी दल का गठन करने का दिया गया निर्देश

गिरिडीह:आज दिनांक 11.08.2023 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के हित में उड़नदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल का गठन करने का निर्देश दिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि 33 डुमरी विधानसभा उप चुनाव की घोषणा आयोग द्वारा कर दी गई है जिसके उपरांत संपूर्ण जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के हित में निर्वाचकों को डराने धमकी देने प्रभावित करने और घूस देने के सभी रूपों को रोकने हेतु भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी कंपेंडियम ऑफ इंस्ट्रक्शंस ऑन इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग (सितंबर, 2022 ) के आलोक में उड़नदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल का गठन किया जाना है, जिसे लेकर निर्देश दिया गया है।

उड़नदस्ता दल गठन को लेकर निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए गए :-

प्रत्येक प्रखण्ड में 01 उड़न दस्ता दल का गठन किया जायेगा जिसमें एक दण्डाधिकारी,एक पुलिस पदाधिकारी, एक विडियोग्राफर एवं आवश्यकतानुसार पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। अनुमंडल पदाधिकारी अपने स्तर से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए उड़नदस्ता दल एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करेंगे।

स्थैतिक निगरानी दल स्थैतिक निगरानी दल / चेक नाका का स्थापना निम्न स्थलों पर किया जाना है :-

▪️निमियाघाट थानान्तर्गत - गुरूटांड

▪️डुमरी थानान्तर्गत - आईबीपी मोड़

▪️पीरटांड थानान्तर्गत - पीरटांड थाना के पास

▪️खुखरा थानान्तर्गत (हरलाडीह ओ.पी.) - छछन्दो के पास

▪️बगोदर थानान्तर्गत - हरिहर धाम

▪️देवरी थानान्तर्गत - सरौन मौड़

▪️बेंगाबाद थानान्तर्गत - डाक बंगला

▪️ताराटांड थानान्तर्गत - थाना के पास

▪️लोकाय नयनपुर थाना / थानसिंहडीह ओ.पी. - थानसिंहडीह ओ.पी.

▪️गांवा थानान्तर्गत - थाना मोड

▪️राजधनवार थाना / घोडथम्बा ओ.पी. - घोडम्बा ओ.पी.

गिरिडीह:डुमरी उपचुनाव को लेकर को हुई कुल 1 नाम निर्देशन प्रपत्र की बिक्री,एक भी अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन प्रपत्र नहीं किया दाखिल

गिरिडीह:आज दिनांक 11.08.2023 को 33-डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर निर्धारित समय 11ः00 बजे पूर्वाह्न से लेकर 03ः00 बजे अपराह्न तक 33- डुमरी विद्यानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह अनुमंडल कार्यालय में अभ्यर्थियों का नामंकन किया जाना था।

33- डुमरी विद्यानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि दिनांक 11.08.2023 को निर्धारित समय 11ः00 बजे पूर्वाह्न से 03ः00 बजे अपराह्न तक अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल किया जाना था। जिसमें एक भी अभ्यर्थी ने अपना नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल नहीं किया है। वहीं कुल एक(01) नाम निर्देशन प्रपत्र की बिक्री की गई है।