*प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निर्माणीन भवन का लेंटर गिरा, बाल-बाल बचे मजदूर*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- तहसील क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरकड़ा में निर्माणाधीन कोविड सेंटर का लेंटर गिर गया। इस हादसे में मजदूर बाल बाल बच गए। बता दें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरकड़ा में कोविड सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें मानक के अनुरूप सामग्री का प्रयोग नहीं किया जा रहा है एवं मानक विहीन निर्माण सामग्री के उपयोग के कारण डाला गया लेंटर गिर गया।
बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य में मात्र एक सरिया डाली गई थी एवं मसाले का भी सही ढंग से प्रयोग नहीं किया गया था। जिसके चलते शनिवार को भवन पर डाले गए लेंटर की स्लैब खोलते ही गिर गई और स्लैब खोल रहे मजदूर बाल-बाल बच गए।
इस संबंध में जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक तंबौर डॉ अनंत मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।
Aug 12 2023, 16:19