सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड के 25 होनहार विद्यार्थियों को विदेश में पढ़ने के लिए साैंपें छात्रवृत्ति
झारखंड मंत्रालय में अभिनंदन समारोह में मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के लिए चयनित 25 विद्यार्थियों को सीएम हेमंत सोरेन ने सम्मानित किया। झारखंड मंत्रालय में आयोजित इस कार्यक्रम में कल्याण मंत्री चंपई सोरेन, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, और कला संस्कृति एवं खेल मंत्री हफिजुल अंसारी भी मौजूद थे।
मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना में चयनित 25 छात्रों में से अनुसूचित जाति से 5, पिछड़ा वर्ग से 7 और अल्पसंख्यक समुदाय से 3 छात्रों का चयन किया गया है। जबकि शेष 10 छात्र अनुसूचित जनजाति से हैं। चयनित इन विद्यार्थियों को आयरलैंड और ब्रिटेन के नामचीन विश्वविद्यालयों में मास्टर डिग्री की पढ़ाई करने के लिए अवसर मिलेगा। राज्य सरकार पढ़ाई के दौरान होने वाले सभी खर्च का वहन करेगी। 2021 में शुरू की गई इस योजना के तहत पहले आदिवासी बच्चों को ही विदेशों में पढ़ाई के लिए भेजा जाता था, लेकिन बाद में सरकार ने इसमें संशोधन करते हुए दलित पिछड़ी जातियों और अल्पसंख्यक समुदाय के लिए भी दरवाजे खोल दिए।
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हम यह चाहते हैं कि बच्चे पढ़ें और झारखंड का नाम रोशन करें। झारखंड में प्रतिभा और खनिज संपदा भरी हुई है। जमीन के अंदर और जमीन के ऊपर हरी भरी संपदा है और यही झारखंडियो की खासियत है। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों में ऐसा नहीं है कि उनके अंदर कोई क्षमता नहीं है। ऐसा नहीं है कि यह काम नहीं कर सकते हैं, या फिर इन्हें काम आता नहीं है। लेकिन इन्हें आज तक अवसर ही नहीं दिया गया कि यह कुछ कर सकें। हमारी सरकार बनने के बाद से लगातार यह प्रयास रहा है कि ऐसी कौन स्थिति तय की जाए ताकि इन लोगों को काम मिलता रहे और इनके जीवन और दिनचर्या का सुधार होता रहे।
Aug 11 2023, 20:24