न्यूज अपडेट: चाईबासा में सुरक्षा बल और नक्सली के बीच मुठभेड़ में मिसिर बेसरा का बंकर ध्वस्त, एक जवान की मौत दूसरा घायल
रांची डेस्क: चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेढ़ में घायल दो जवानों में से एक जवान शहीद हो गया. शहीद जवान का नाम सुशांत कुमार है, वे ओडिशा के रहने वाले थे. बता दें, नक्सलियों के साथ मुठभेड़ होने के बाद घायल की स्थिति में दो जवानों को इलाज के लिए चाईबासा से एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया था. जिनमें से जवान सुशांत कुमार को अस्पताल पहुंचाने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है.
बता दें, राज्य को नक्सल मुक्त बनाने को लेकर झारखंड पुलिस लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च अभियान चला रही है. इस बीच सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हमेशा मुठभेड़ की खबरें सामने आती है. ताजा खबर राज्य के चाईबासा जिले का है जहां सर्च अभियान के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच फिर से भीषण मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवानों के घायल होने की खबर मिली थी जिन्हें इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया था.
Aug 11 2023, 19:39