शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर शहीद कों नमन करने आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो जमशेदपुर पहुंचे
जमशेदपुर मे झारखण्ड के वीर शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर शहीद कों नमन करने हेतु आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो जमशेदपुर पहुंचे।
जहाँ आजसू पार्टी द्वारा निर्मल संकल्प डहर यात्रा निकाली गई.
साकची स्थित बोधि मैदान मे संकल्प सभा का भी आयोजन किया गया, जहाँ सैकड़ों की संख्या पार्टी के नेतागण व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे. अपने भाषण के दौरान पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा की शहीद निर्मल महतो युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे। उनकी नई सोच ,नई उर्जा के कारण इस राज्य को का गठन हुआ। आज हम लोग संकल्प लें की उसी जोश के साथ निर्मल दा के शहादत पर हम देश के सामाजिक और राजनीतिक दायित्व का निर्वाह करेंगे।
उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य की परिकल्पना और उसके गठन की कल्पना निर्मल दा की थी और इस प्रदेश को उन्होंने अंजाम तक पहुंचाया।उन्होंने कहा की आजसू पार्टी को तैयार करने का श्रेय और संघर्षशील बनाने का श्रेय शहीद निर्मल दा को जाता है। जिसके कारण झारखंड की चर्चा दिल्ली तक हुई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं आजसू के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा कि वीर शहीद निर्मल महतो के नेतृत्व में पढ़े लिखे लोगों को संगठित किया गया और आंदोलन किया गया।
उन्होंने कहा कि हमारे केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो सब को शपथ दिला रहे हैं कि युवा संकल्प ले, नई सोच और नई ऊर्जा के साथ निर्मल दा के सपनों को पूरा करेंगे। संकल्प सभा के बाद पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के नेतृत्व मे निर्मल संकल्प डहर यात्रा निकाली गई जो क़दमा के उलियान स्थित शहीद के समाधी बेदी पर शहीद कों श्रद्धांजलि देकर समाप्त हुई.











Aug 11 2023, 13:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k