पूर्णिया के नगर प्रखंड के 4 पंचायत के 12 गांवों में घूसा कोसी नदी का पानी, जन-जीवन अस्त-व्यस्त
पूर्णिया : बीते रविवार से रुक रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश के कारण गुरुवार शाम पूर्णिया के केनगर प्रखंड के 4 पंचायत के 12 गांवों में कोसी नदी का पानी घुस गया।
कनगर के पंचायत राज बनभाग चूनापुर, परोरा, गणेशपुर, बिठनौली पूर्व, बिठनौली पश्चिम, गोकुलपुर, काझा जैसे गांव में न सिर्फ ग्रामीण सड़क बल्कि सैकड़ों घरों में घुटने भर पानी के प्रवेश कर जाने से गांव में तालाब जैसी स्थिति बन गई है। इससे ग्रामीण जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है।
हालात ऐसे हैं कि लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण बच्चों को लेकर काफी सहमे हुए हैं। गांव में घुटने भर पानी प्रवेश कर जाने से बच्चों के डूबने का खतरा बढ़ गया है।
बारिश से किसानों के खेत में लगे धान की फसल बर्बाद हो गए हैं। धान की फसले बारिश के पानी में डूबने से किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है।
किसानों का कहना है कि पहले तो सूर्य की तेज तपिश से धान की फसल खेत मे सूखने लगी। उसे किसी तरह सिंचाई कर बचाया गया। अब रविवार से गुरुवार शाम तक हुई बारिश ने धान की फसल हो बर्बाद कर दिया है।
बारिश से बढ़े कोसी नदी का पानी इन गांवों में प्रवेश कर जाने से
सैकड़ों घरों में पानी घूस गया है। बनभाग परोरा पंचायत के दर्जनों घर पानी में डूब गए हैं। लोग सड़कों व रेलवे की पटरी पर शरण लिए हुए हैं और पानी के कम होने का इन्तेजार कर रहे हैं।
जिला परिषद सदस्य देशबंधु कुमार उर्फ बूलबूल ने बताया कि घर में पानी घूस जाने के कारण भोजन भी नहीं बन पा रहा है। लोग मुढी़ चूडा़ खाकर अपनी जान बचाने को विवश है। परोरा में हुए नाला का निर्माण पानी निकासी के लिए कराया गया है वो खुद जलजमाव की समस्या का मुख्य कारण बन गया है। निर्माण कार्य में लगे संवेदक ने अपने फायदे को देखते हुए नाला का निर्माण किया है। जिस कार्य योजना के तहत नाले को पानी की निकासी के लिए नहर से जोडा़ गया है। उसी नहर से पानी उल्टे नाले के रास्ते घरों में घूस रहा है। इससे और ज्यादा परेशानी यहां के लोगों को हो रही है। ऐसे में बनभाग निवासी ग्रामीण शबाना खातून , मो इस्ताबुर, रहीना खातून, राज कुमार यादव, बीरबल ,महेश, मो मुबस्सिर, जुबैदा जैसे पीड़ितों की मांग है कि सरकार इस ओर ध्यान देकर जलमाव की संकट झेल रहे पीड़ितों को मुआवजा दे। साथ ही लोगों ने सरकार से फसल क्षति व घरों में घुसे पानी की नुकसान सहित भरपाई की मांग की है।
पूर्णिया से जेपी मिश्र
Aug 10 2023, 17:20