*आजमगढ़ : डाकघर में पहुँचा तिरंगा झंडा का खेप ,तहसीलदार फूलपुर संजय कुशवाहा ने झंडा देकर किया शुरूआत*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । फूलपुर क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घरों पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान के तहत पोस्ट आॅफिस में तिरंगे झंडों की खेप आ चुकी है। करीब दस हजार झंडे लाए गए हैं। पोस्ट आॅफिस के काउंटर के अलावा आॅन लाइन झंडे भी आॅर्डर किए जा सकते हैं।
पिछले वर्ष डाकघर से तिरंगे झंडों की जबरदस्त बिक्री हुई थी। इसको देखते हुए इस बार आॅन लाइन व्यवस्था भी की गई है। आन लाइन करने के बाद पोस्टमैन घर घर तिरंगा पहुचायेगा। फूलपुर डिवीजन के डाक निरीक्षक सीपी मौर्य ने बुधवार को तहसीलदार फूलपुर संजय कुशवाहा को तिरंगा देकर इसकी शुरूवात की। उन्होंने बताया कि आॅन लाइन झंडा मंगाने के लिए डाक विभाग की वेब साइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।
घरों के अलावा स्कूल, दुकानें आईटी आॅफिस, होटल, रेस्टोरेंट, सामाजिक संस्थाएं भी ध्वजारोहण कार्यक्रम करती हैं। वह अपने यहां पर तिरंगा झंडा लगाते हैं। डाक विभाग से मिलने वाले तिरंगे झंडे की कीमत 25 रुपये है। फूलपुर उपडाकघर डाकघर के अलावा अंबारी, सरायमीर, दीदारगंज, पुष्पनगर, माहुल डाकघरों सहित शाखा डाकघरों में भी में झंडे की बिक्री के लिए अलग से काउंटर स्थापित किया गया है। स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान से झंडे के खरीदारों की संख्या बढ़ी है।


















Aug 09 2023, 18:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
16.0k