*पीएचसी संदना में शुरू हुई प्रसव सेवा, प्रसव के नहीं जाना पड़ेगा दूर*
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोंदलामऊ के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संदना में सोमवार को प्रसव कक्ष व महिला वार्ड का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का भी शुभारंभ फीता काटकर किया गया। जिसमे 5 वर्ष के छूटे बच्चे व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना है।
ज्ञात हो कि अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डा०धीरज मिश्रा के प्रयास से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संदना में प्रसव कक्ष व महिला वार्ड का संचालन आरंभ हुआ है। जिसमे 24 घंटे प्रसव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इससे पहले प्रसव के लिए इस ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को दूरस्थ स्थान मिश्रिख, मछरेहटा, सीतापुर आदि स्थान या फिर प्राइवेट अस्पताल ले जाना पड़ता था।
अब यह सुविधा संदना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध रहेगी। प्रसव कक्ष के उद्घाटन में मुख्य रूप से मुख्य चिकित्साधिकारी डा०हरपाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुनेंद्र अवस्थी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा०कमलेश चंद्रा, मण्डल अध्यक्ष सन्दना अजय सिंह , मण्डल अध्यक्ष गोंदलामऊ सूर्य बख्श सिंह, मण्डल अध्यक्ष कल्ली अभिषेक त्रिपाठी, दिलीप मिश्रा व शैलेंद्र मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
Aug 07 2023, 18:20