एटीएस और झारखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में मिल रही है लगातार सफलता
रांची और उसके आसपास जिलों में पिछले कुछ दिनों से अपराधी लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। अपराधी इतने बेलगाम हो गए थे कि मुख्यमंत्री को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए झारखंड पुलिस और ATS की टीम के द्वारा अभियान चलाया गया। जिसमे उन्हे सफलता भी मिली।
डीजीपी ने हाल के दिनों में जिला के सभी पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षा बैठक की थी। जिसके बाद झारखंड में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के मद्देनज़र झारखंड ATS की टीम संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। एटीएस के द्वारा पिछले 15 से 20 दिनों में किए गए कार्रवाई के दौरान मिली सफलता की जानकारी देते हुए झारखण्ड पुलिस प्रवक्ता ऐवी होमकर ने बताया की पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एटीएस की टीम ने झारखंड के छह प्रमुख आपराधिक गिरोह के 230 ठिकानों पर छापेमारी की है।
इस दौरान एटीएस की टीम ने अलग-अलग गिरोह से जुड़े 17 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा आपराधिक गिरोह के 130 लोगों का सत्यापन किया गया । वहीं 90 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गयी. जबकि 91 लोगों को बॉन्ड भरवाया गया है
Aug 06 2023, 09:47