*श्री राम कथा अमृत महोत्सव का शुभारंभ*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला भोलिया बाबा मंदिर प्रांगण में शुभ मलमास (पुरुषोत्तम मास) के उपलक्ष में श्री राम कथा अमृत महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया।
मंदिर प्रांगण में श्री मद्भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए कथा व्यास पंडित धर्म दत्त बाजपेई ने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए, धुंधकारी उद्धार की कथा का सरस संगीतमय वर्णन किया।
कथा व्यास ने धुंधकारी के उद्धार की कथा कहते हुए कहा कि अत्यंत दुराचारी धुंधकारी श्रीमद् भागवत कथा को सुनकर समस्त पापों से मुक्त होकर गोलोक वासी हुआ, कथा व्यास ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा समस्त दुखों को हरने वाली है जिसके सुनने मात्र से ही मनुष्य सभी दुखों से मुक्त हो जाता है।
कथा व्यास ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को सन्मार्ग पर चलते हुए नित्य प्रति भगवत भजन करते हुए दीन दुखियों की सेवा करने की अपील की। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में उपस्थित थे।
Jul 31 2023, 17:21