/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz *अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का लाइव प्रसारण, देखने के लिए छात्रों के साथ अभिभावकों की भीड़* सीतापुर
*अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का लाइव प्रसारण, देखने के लिए छात्रों के साथ अभिभावकों की भीड़*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर दिल्ली में आयोजित, अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों और विद्यालय के छात्रों को दिखाने को लेकर विद्यालयों में सुबह से ही उत्साह देखा गया।

प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में प्रसारण देखने के लिए छात्रों के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। प्रसारण देखने के बाद लोगों ने बताया कि इस कार्यक्रम को देखकर शिक्षा के बारे में बहुत सी जानकारी प्राप्त हुई है।

कार्यक्रम का प्रसारण प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद, प्राथमिक विद्यालय न्यामू पुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय मानपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय डिंगुरापुर, प्राथमिक विद्यालय नवाब नगर आदि में भी बच्चों और अभिभावकों ने मोबाइल फोन, प्रोजेक्टर और टीवी के माध्यम से प्रसारण देखा।

*ग्राम चौंपाल के माध्यम से योजनाओं की दी गई जानकारी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। शासन द्वारा ग्रामीणों को समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण एवं सरकार द्वारा किसानों एवं ग्रामीणों के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी उन तक पहुंचाने के लिए ग्राम चौपाल का आयोजन क्षेत्र के ग्राम डिंगुरापुर में नोडल अधिकारी सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सिद्धार्थ कुमार आर्य के नेतृत्व में किया गया।

उन्होंने बताया कि ग्राम चौपाल में मात्र 2 शिकायतें नल और पेंशन संबंधित प्राप्त हुई जिनका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, उन्होंने बताया कि ग्राम चौपाल में सभी विभाग के लोगों ने प्रतिभाग किया इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अबरार, ग्राम विकास अधिकारी शारदा प्रसाद राणा, पंचायत मित्र हरिप्रसाद,आशा, आंगनबाड़ी, पंचायत सहायक, पशुपालन, शिक्षा, व स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

*कथा व्यास ने अहिल्या उद्धार की पावन कथा का भी वर्णन किया जिसे सुनकर दर्शक भाव विभोर हो उठे*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय छन्नूलाल द्वारका प्रसाद मंदिर प्रांगण में श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने महर्षि विश्वामित्र के द्वारा राजा दशरथ से दुष्टों के संहार एवं संत महात्माओं के द्वारा किए जा रहे यज्ञों को शांतिपर्वक संपन्न कराने हेतु श्री राम लक्ष्मण को मांगने की कथा का भावपर्ण वर्णन किया। इस मौके कथा व्यास ने अहिल्या उद्धार की पावन कथा का भी वर्णन किया जिसे सुनकर दर्शक भाव विभोर हो उठे, कथा व्यास ने श्री राम कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, श्री राम नाम कल्पवृक्ष के समान है जो अपने भक्तों की सभी मनोकामना को पूर्ण करता है।

उन्होंने कहा कि, भगवान का भजन करने से कर्म अपने आप सुधर जाएंगे, ब्रह्मा जी ने जो आपके भाग्य में लिखा है वह होकर रहेगा, कर्म का फल मनुष्य को अवश्य मिलता है, आप जो भी गलत कार्य कर रहे हैं वह जानबूझकर कर रहे हैं क्योंकि अशुभ कर्म करने पर अंतरात्मा गलत काम करने से आपको रोकती है फिर भी आप गलत कार्य करते हैं। मनुष्य को शुभ कार्य करना चाहिए और उसे शुभ फल भी मिलेंगे ,उन्होंने कहा कि, भगवान तो भक्तवत्सल हैं और अपने भक्तों की कामना पूर्ण करने को सदैव तत्पर रहते हैं। श्री राम नाम कल्पवृक्ष कामधेनु के समान है जिससे आप जो भी कामना करेंगे वह आपकी पूरी होगी।

श्री राम नाम के सुमिरन करने से मनुष्य सभी पाप कर्मों से मुक्त हो जाता है। कथा व्यास ने कहा कि थोड़ा समय हमें अवश्य भगवान भजन के लिए निकालना चाहिए, भगवान का भजन करने से मनुष्य सन्मार्ग पर चलते हुए सत्य कर्म करता है।, उन्होंने कहा कि कर्म प्रधान विश्व रचि राखा जो जसु करैं सो तसु फल चाका, अर्थात आप जैसे भी कर्म करेंगे उसका फल आपको अवश्य मिलेगा। श्री राम कथा का रसपान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

*महंत कमल नयन दास शास्त्री महाराज के आगमन पर उनका भव्य स्वागत*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुर मुबारकपुर में नवनिर्मित दरी फैक्ट्री के प्रांगण में श्री गुरु पूजा कार्यक्रम का आयोजन उमेश पुरी के द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से अनंत विभूषित श्री श्री 1008 पूज्य महंत नृत्य गोपाल दास महाराज अध्यक्ष श्री राम जन्मभूमि के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास शास्त्री महाराज के आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक उमेश पुरी, डॉ हर्ष पुरी एवं उनके परिवार ने श्रद्धा पूर्वक गुरु पूजा की, महंत कमलनयन दास शास्त्री महाराज ने आए हुए सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया, इस मौके पर विशेष पूजा अर्चना कर उपस्थित लोगों ने गुरु पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया, महंत कमल नयन दास शास्त्री महाराज ने नवनिर्मित फैक्ट्री का निरीक्षण किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधान परिषद सदस्य भरत त्रिपाठी, पूर्व विधायक सुनील वर्मा, सपा नेता ओमेंद्र वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख परमेश्वर भार्गव, बार एसोसिएशन अध्यक्ष देवेंद्र पांडे, एडवोकेट प्रमोद बाजपेई ,जिला पंचायत सदस्य मनोज गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र अवस्थी, मास्टर केशव राम वर्मा, पंडित मुकंदे लाल त्रिवेदी, विजय वर्मा, पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर, समाजसेवी विशाल कपूर, कन्हैया मेहरोत्रा, संजू पुरी, उत्तम वर्मा, श्री नारायण मेहरोत्रा, हरीश रस्तोगी, रमा निकेत सिंह सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

*मोहर्रम के चलते नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मातम और मजलिसों का दौर जारी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। मोहर्रम के चलते नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मातम और मजलिसों का दौर जारी है, क्षेत्र के मुनीम मिर्ज़ा के यहाँ से मजलिस और मातम का आगाज़ हुआ उसके बाद इमामबाड़ा सरकारे हुसैनी काज़ी टोला में हज़रत अब्बास का अलम उठाया गया और फिर नज़रें मौला का भी इंतेज़ाम हुआ।

ग्राम अकबरपुर में डाक्टर सुल्तान अली खान के आवास पर मजलिस में मौलाना अम्मार हैदर ने खिताब करते हुए कहा कि हज़रत अब्बास बचपन से ही इमाम हुसैन के ही हुक्म मानते चले आऐ यहाँ तक कि कर्बला में भी उनको जंग की इजाज़त नहीं मिली, इमाम हुसैन ने हज़रत अब्बास से कहा कि बच्चे 3 दिन से प्यासे हैं उनके लिए पानी ले आओ जब हज़रत अब्बास पानी लेने दरिया की तरफ चले तो दुश्मन की फौज में भगदड़ मच गई, क्योंकि हज़रत अब्बास की बहादुरी के चर्चे आम थे, अकेला कोई भी उन पर क़ाबू नहीं पा सकता था फिर दुश्मनों ने हज़ारों की तादाद में हज़रत अब्बास को घेर कर उन्हें शहीद कर दिया।

क्षेत्र के ग्राम दरियापुर में भी मजलिस व मातम हुआ व हज़रत अब्बास का अलम भी उठाया गया जो मस्जिद तक ले जाया गया जिसमें पूर्व प्रधान बहादर अली, अरमान, आक़िल रिजवी, ताज मियां, मीसम, शहनशाह अली, सामिन अब्बास, साहिल, आसिर, नाज़िर, मोजिज़ अली, फराज़ ज़बीर, शानू रिजवी, अमर, शहनवाज आदि ने शिरकत की और अंजुमन लशकरे हुसैनी ने नौहाख़ानी व सीनाज़नी करके कर्बला के 72 शहीदों को ख़िराजे अक़ीदत पेश किया।

*सड़क हादसे में युवक की मौत*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सीतापुर मार्ग पर एक भट्ठे के सामने एक अज्ञात बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को गुरुवार देर रात मारी टक्कर, हालत नाजुक जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार लहरपुर सीतापुर मार्ग पर एक भट्ठे के निकट सड़क पार कर रहे कौशल किशोर अवस्थी पुत्र राधेश्याम 55 वर्ष निवासी ग्राम अनिया कला थाना हरगांव को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया, घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और घटना की जानकारी पुलिस व एम्बुलेंस को दी,सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ।

जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां देर रात इलाज के दौरान कौशल किशोर की मौत हो गई, अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया, कौशल किशोर की मौत की सूचना मिलते ही क्षेत्र व गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों में हाहाकार मच गया।

*हर रोज़ की तरह मजलिसो, मातम आदि सुबह से विभिन्न स्थानों पर शुरू*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। मोहर्रम के चलते हर रोज़ की तरह मजलिसो, मातम आदि सुबह से विभिन्न स्थानों पर शुरू हो गया।

नगर के काज़ी टोला इमामबाड़ा में सरकारे हुसैनी में मौलाना अम्मार हैदर ने खिताब करते हुए कहा कि इस्लाम मज़हब वो है कि अगर आप डूब रहे हो , और नमाज़ का समय हो गया हो तो इशारे से नमाज़ पढ़ लो और इसके विपरीत अगर आप नमाज़ पढ़ रहे हैं और कोई डूब रहा हो तो उसको बचाने के लिए नमाज़ तोड़ दो, यानी इन्सानियत से बढ कर कुछ भी नहीं है ।

बुधवार रात को जनाबे क़ासिम की शहादत का ताबूत भी अंजुमन लशकरे हुसैनी के द्वारा काजी टोला मस्जिद से इमामबाड़े तक उठाया गया जिसमें मौलाना वली हैदर अमरोहवी ने हज़रत क़ासिम के मसायब बयान किऐ, जिसमें आकिल रिजवी ,मोजिज़ अली, मीसम खान, शहनशाह अली, अमर, समर, फराज़, ज़बीर, साहिल, आसिर सामिन अब्बास, शानू रिजवी आदि ने खिराजे अक़ीदत पेश किया।

*उप जिला अधिकारी को पत्र देकर बसों के संचालन में हो रही परेशानियों के बारे में अवगत कराया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लहरपुर प्राइवेट बस ऑपरेटर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने ने उप जिला अधिकारी को पत्र देकर बसों के संचालन में हो रही परेशानियों के बारे में अवगत कराया अपनी समस्याओं की जानकारी दी। उप जिलाधिकारी ने एआरटीओ एवम कोतवाली प्रभारियों को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

लहरपुर बस आपरेटर यूनियन लहरपुर,काशीपुर,लखीमपुर,हरगांव के पदाधिकारियों ने उप जिलाधकारी अनिलकुमार को प्रार्थना पत्र देकर अवैध रूप से संचालित हो रहे ई रिक्शा पर कार्यवाही किए जाने की मांग की ।

बस आपरेटर यूनियन लहरपुर नसीर खां और काशीपुर यूनियन के अध्यक्ष महेश रस्तोगी ने कहा लहरपुर से सीतापुर, तंबौर,बिसवां, लखीमपुर, हरगांव , व भदफर के लिए प्राइवेट बसों का संचालन किया जाता है इन मार्गो पर 30 से 40किलोमीटर की दूरी लगभग तय की जाती है और सरकार को राजस्व भी दिया जाता है ।

,मगर इन मार्गो पर अवैध रूप से ई रिक्शा संचालित हैं,जो जबरदस्ती बसों से सवारियां उतार लेते हैऔर बसों के चालको और परिचालको से विवाद करते है। बस ऑपरेटर पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि अवैध रूप संचालित ई रिक्शा चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नही है और न ही बीमा के कागजात । अधिकांश ई रिक्शा नाबालिग बच्चों द्वारा संचालित कराया जा रहे हैं।

बस मालिक ,रफीउद्दीन,अतीक खां और राजू ने बताया बस मालिको को काफी नुकसान हो रहा है।अपने परिवार के जीविकोपार्जन के लिए संकट उत्पन्न हो गया है।

बस मालिकों ने एसडीएम को बताया पूर्व उपजिलाधिकारी ने विगत 27सितंबर को लिखित रूप से ई रिक्शा संचालन के 5 किलोमीटर की परिधि निर्धारित की थी और मार्ग का भी निर्धारण किया था,मगर ई रिक्शा चालक मन मानी कर रहे है।

एसडीएम अनिल कुमार ने बस मालिको की समस्या को सुनकर जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण का आश्वासन दिया और एआरटीओ और कोतवाली प्रभारी लहरपुर,तंबौर,सकरन ,तालगांव,हरगांव,रेउसा को पूर्व में निर्धारित तय किए गए नियमो के आधार पर ई रिक्शा संचालित हो इसका निर्देश दिया।

*विभिन्न गांवों में तेंदुए को देखे जाने से क्षेत्र में हड़कंप*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भदपर चौकी अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में तेंदुए को देखे जाने से क्षेत्र में हड़कंप और ग्रामीण दहशत में व अफवाहों का बाजार गर्म।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात को ग्राम पिपरिया स्थित जीवनलाल फार्म के केयरटेकर सरदार जसवीर सिंह द्वारा तेंदुए को देखा गया उनके द्वारा शोर मचाने और टॉर्च लगाने पर तेंदुआ मौके से भाग निकला, भागते हुए तेंदुए का टॉर्च की रोशनी में उनके द्वारा एक वीडियो भी बनाया गया, जिसमें दूरदराज एक जंगली जानवर भागते हुए दिखाई दे रहा है।

तेंदुए की आहट से संपूर्ण भदपर क्षेत्र के ग्रामों में दहशत का माहौल है और लाठी-डंडों से लैस होकर ही किसान खेतों पर जा रहे हैं, इस संबंध में वन दरोगा अरविंद गिरी ने बताया कि पिपरिया ग्राम के जीवन लाल फॉर्म पर एवं विभिन्न ग्रामों में ग्रामीणों की बैठक कर क्षेत्र में विचरण कर रहे तेंदुए के बारे में उन्हें जागरूक किया जा रहा है कि संगठित होकर ही खेतों पर जाएं, बच्चों को अकेला ना छोड़ें ,पालतू जानवरों को सुरक्षित स्थानों पर बांधे।

इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी लहरपुर बृजेश पांडे ने बताया कि, वन विभाग की टीम सभी संभावित स्थानों पर कांबिंग कर रही है और ग्रामीणों को बराबर बैठक कर जागरूक किया जा रहा है, तेंदुए को पकड़ने के लिए पिपरिया ग्राम में स्थित जीवन लाल फार्म पर पिंजरा लगाया गया है, स्थित पर लगातार नजर रखी जा रही हैं।

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के विकासखंड परसेंडी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मजलिशपुर में बालाजी एग्रो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण।

किसान सम्मान निधि वितरण के अवसर पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र राजवंशी ब्लॉक प्रमुख परसेंडी थे उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित किसानों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए राजेंद्र राजवंशी ब्लॉक प्रमुख ने कहा प्रधानमंत्री के द्वारा किसानों के हित में बहुत से कार्य किए हैं और बहुत सी लाभकारी योजनाएं किसानों के लिए चलाई जा रही है, इस मौके पर किसानों को पुनः किसान सम्मान निधि प्राप्त हो रही है, किसानों की आर्थिक स्थिति कैसे मजबूत हो सरकार द्वारा निरंतर के लिए प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता है। कार्यक्रम को भारी संख्या में किसानों के द्वारा सजीव प्रसारण देखा गया।