*सड़क हादसे में युवक की मौत*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सीतापुर मार्ग पर एक भट्ठे के सामने एक अज्ञात बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को गुरुवार देर रात मारी टक्कर, हालत नाजुक जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लहरपुर सीतापुर मार्ग पर एक भट्ठे के निकट सड़क पार कर रहे कौशल किशोर अवस्थी पुत्र राधेश्याम 55 वर्ष निवासी ग्राम अनिया कला थाना हरगांव को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया, घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और घटना की जानकारी पुलिस व एम्बुलेंस को दी,सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ।
जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां देर रात इलाज के दौरान कौशल किशोर की मौत हो गई, अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया, कौशल किशोर की मौत की सूचना मिलते ही क्षेत्र व गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों में हाहाकार मच गया।
Jul 28 2023, 14:58