*उप जिला अधिकारी को पत्र देकर बसों के संचालन में हो रही परेशानियों के बारे में अवगत कराया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लहरपुर प्राइवेट बस ऑपरेटर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने ने उप जिला अधिकारी को पत्र देकर बसों के संचालन में हो रही परेशानियों के बारे में अवगत कराया अपनी समस्याओं की जानकारी दी। उप जिलाधिकारी ने एआरटीओ एवम कोतवाली प्रभारियों को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
लहरपुर बस आपरेटर यूनियन लहरपुर,काशीपुर,लखीमपुर,हरगांव के पदाधिकारियों ने उप जिलाधकारी अनिलकुमार को प्रार्थना पत्र देकर अवैध रूप से संचालित हो रहे ई रिक्शा पर कार्यवाही किए जाने की मांग की ।
बस आपरेटर यूनियन लहरपुर नसीर खां और काशीपुर यूनियन के अध्यक्ष महेश रस्तोगी ने कहा लहरपुर से सीतापुर, तंबौर,बिसवां, लखीमपुर, हरगांव , व भदफर के लिए प्राइवेट बसों का संचालन किया जाता है इन मार्गो पर 30 से 40किलोमीटर की दूरी लगभग तय की जाती है और सरकार को राजस्व भी दिया जाता है ।
,मगर इन मार्गो पर अवैध रूप से ई रिक्शा संचालित हैं,जो जबरदस्ती बसों से सवारियां उतार लेते हैऔर बसों के चालको और परिचालको से विवाद करते है। बस ऑपरेटर पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि अवैध रूप संचालित ई रिक्शा चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नही है और न ही बीमा के कागजात । अधिकांश ई रिक्शा नाबालिग बच्चों द्वारा संचालित कराया जा रहे हैं।
बस मालिक ,रफीउद्दीन,अतीक खां और राजू ने बताया बस मालिको को काफी नुकसान हो रहा है।अपने परिवार के जीविकोपार्जन के लिए संकट उत्पन्न हो गया है।
बस मालिकों ने एसडीएम को बताया पूर्व उपजिलाधिकारी ने विगत 27सितंबर को लिखित रूप से ई रिक्शा संचालन के 5 किलोमीटर की परिधि निर्धारित की थी और मार्ग का भी निर्धारण किया था,मगर ई रिक्शा चालक मन मानी कर रहे है।
एसडीएम अनिल कुमार ने बस मालिको की समस्या को सुनकर जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण का आश्वासन दिया और एआरटीओ और कोतवाली प्रभारी लहरपुर,तंबौर,सकरन ,तालगांव,हरगांव,रेउसा को पूर्व में निर्धारित तय किए गए नियमो के आधार पर ई रिक्शा संचालित हो इसका निर्देश दिया।
Jul 27 2023, 19:41