जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 का हुआ आगाज।
हज़ारीबाग: 24 जुलाई को कर्जन स्टेडियम में पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग अंतर्गत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय द्वारा तीन दिवसीय जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रशिक्षु आईएस सुलोचना मीणा एवं जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं गुब्बारा उड़ा कर किया।
प्रतियोगिता का आयोजन कर्जन स्टेडियम एवं न्यू स्टेडियम नियर संत कोलंबस में किया जा रहा है विदित हो कि 62 वर्षों से सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सुब्रतो सोसायटी दिल्ली द्वारा किया जा रहा है जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर के आयु वर्ग अंडर 14 एवं अंडर 17 बालक तथा अंडर 17 बालिका वर्ग के विजेता खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 22 जुलाई 23 तक हजारीबाग के विभिन्न प्रखंडों में किया गया ।
प्रखंड स्तर के विजेता खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। जिला स्तर के विजेता खिलाड़ी प्रमंडल स्तर प्रतियोगिता में भाग लेंगे ज्ञातव्य हो कि प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हजारीबाग में 28/3/23 से 31/7/23 तक किया जा रहा है। जिसमें हजारीबाग प्रमंडल के 7 जिलों के विजेता खिलाड़ी भाग लेंगे ।आज दिनांक 24/7/23 को अंडर 17 बालक वर्ग में पहला मुकाबला दारू प्रखंड बनाम कटकमदाग के बीच हुआ जिसमें दारू प्रखंड 4 -0 से विजयी हुआ। दूसरा मुकाबला टाटीझरिया बनाम कटकमसांडी के बीच हुआ जिसमें कटकमसांडी 3-0 से विजयी हुआ। तीसरा मुकाबला बरकट्ठा प्रखंड बनाम बड़कागांव प्रखंड के बीच हुआ इसमें बरकट्ठा प्रखंड 3-0 से विजयी हुआ। वही अंडर 14 बालक वर्ग में पहला मुकाबला चूरचू बनाम इचाक के बीच हुआ जिसमें चुरचू 6-5 से विजयी हुआ।
दूसरा मुकाबला कटकमदाग बनाम दारू के बीच हुआ जिसमें कटकमदाग 1-0 से विजयी हुआ तीसरा मुकाबला कटकमसांडी बनाम टाटीझरिया के बीच हुआ जिसमें कटकमसांडी 3-0 से विजयी हुआ। अंडर-17 बालिका वर्ग के सभी मैच दिनांक 25 /7/23 को खेले जाएंगे । प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रशिक्षक-सह- संयोजक कुलेश्वर गोप; सोनी कुमारी ,अनुकंपा रुंडा ,कुंदन कुजूर ,मुदस्सीर खान ,संदीप खलखो, रेफरी अशोक कुमार, वकील राम, ललित उरांव, विकास कुमार खेल कार्यालय सहायक शेखर कुमार संगणक संचालक विकास कुमार दास आदेशपाल चंदन कुमार एवं सीनियर हॉकी, एथलेटिक्स एवं फुटबॉल खिलाड़ियों आदि का मुख्य योगदान रहा।
Jul 25 2023, 14:20