*एसडीएम अनिल कुमार ने समस्याओं का तत्काल कराया निस्तारण*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम लालपुर बाजार में बाढ़ राहत चौपाल का आयोजन शुक्रवार को किया गया।
ग्राम लालपुर में बाढ़ से प्रभावित होने वाले ग्रामीणों की समस्याओं को एसडीएम अनिल कुमार ने सुन कर तत्काल उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया ।
ग्राम चौपाल में एकत्र ग्राम वासियों को बाढ़ के समय बचाव और राहत के लिए जागरूक किया गया, इस मौके पर स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें दवाइयां वितरित की गई।
उपजिलाधकारी अनिल कुमार ने ग्रामीणों से वार्ता करते हुए कहा कि कोई भी समस्या हो अवगत कराए,उसका तत्काल निस्तारण किया जायेगा, उन्होंने बताया कि नदी के स्तर पर निरंतर निगरानी की जा रही है और प्रशासन आपकी सेवा के लिए हर समय तत्पर है।
एसडीएम अनिल कुमार ने राजस्व,विकास ,स्वास्थ्य,पुलिस कर्मियों को बाढ़ के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर नायब तहसीलदार दिलीप कुमार सहित संबंधित विभाग के लोग उपस्थित थे।
Jul 21 2023, 19:29