/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz *स्टंट बाजी के दो वीडियो वायरल,पुलिस लगाम लगाने में नाकाम* सीतापुर
*स्टंट बाजी के दो वीडियो वायरल,पुलिस लगाम लगाने में नाकाम*


कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- क्षेत्र में स्टंट बाजी के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं।जिसमें तंबौर रोड स्थित शारदा सहायक नहर रेगुलेटर से नहर में छलांग लगाने का वीडियो एवं एक में नगर के मुख्य सड़क पर बाइक से स्टंट करते हुए नवयुवक का वीडियो वायरल हो रहा है।

बता दें कि बरसात के मौसम के कारण इस समय शारदा सहायक नहर पूरे उफान पर है। जिसमें भारी संख्या में लड़के नहर के रेगुलेटर पर बनी रेलिंग पर चढ़कर नहर में छलांग लगा रहे हैं। इस नहर में अक्सर पानी में डूबने की दुर्घटनाएं होती रहती है। परंतु अभिभावक अपने बच्चों पर कोई भी लगाम नहीं लगा पा रहे हैं।दिलचस्प बात यह है कि शारदा नहर रेगुलेटर पर स्थित पुलिस पिकेट पर 24 घंटे पुलिस की ड्यूटी रहती है परंतु पुलिस द्वारा इन लड़कों पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती।

एक अन्य सनसनीखेज वीडियो में एक बाइक चालक अपना नाम शिवपूजन निवासी केसरी गंज बता रहा है। जिसमें शिवपूजन अपनी बाइक के ऊपर खड़े होकर स्टंट बाजी करता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो नगर के शहर बाजार चौराहे से बिसवां गेट तक का है। जिसमें बाइक चालक बाइक पर खड़े होकर बाइक चला रहा है और उसके साथ में उसका एक साथी भी पीछे बैठा हुआ है।

*मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, बारिश के कारण फरियादियों की संख्या रही कम*


कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ। आज शनिवार को स्थानीय तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अक्षत कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व 30, पुलिस 16, पूर्ति विभाग की 2 शिकायतें शिकायत कर्ताओं के द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं हेतु प्रार्थना पत्र दिए।

क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते तहसील दिवस में फरियादियों का अभाव दिखा। तहसील दिवस में कुल 48 प्रार्थन पत्र आए, जिसमे 7 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी पारदर्शिता के साथ निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुजीत कुमार दुबे, तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी, खंड विकास अधिकारी रजनीश शुक्ला, खंड विकास अधिकारी हरगांव आत्म प्रकाश रस्तोगी, नायब तहसीलदार अशोक यादव, खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी, अवर अभियंता नहर विभाग शिव प्रताप यादव, लघु सिंचाई ललित वर्मा,उप वन क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सिद्धार्थ कुमार आर्य सहित तहसील कर्मी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

*कावंरियों की ट्राली में कार ने मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला*


कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के भदफर चौकी अंतर्गत ग्राम डण्ड पुरवा के निकट कावंरियों की ट्राली में कार ने टक्कर मार दी। इस दौरान कावंरियों की कार क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के भदपर चौकी अंतर्गत ग्राम डण्ड पुरवा के निकट खीरी थाना क्षेत्र के पटना गांव से काफी संख्या में कांवरिया जल भरकर छोटी काशी गोला गोकरण नाथ जा रहे थे। इसी दौरान खमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर निवासी एक व्यक्ति की कार ने कांवरियों की खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे 2 कांवरियों को हल्की-फुल्की चोटें आई थीं और कार चालक बाल-बाल बच गया व मौके से फरार हो गया। दुर्घटना से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

इस संबंध में भदफ़र चौकी प्रभारी विकास यादव ने बताया कि घटना में दो कांवरियों को हल्की-फुल्की चोटें आई थी जो प्राथमिक उपचार के उपरांत गोला गोकरण नाथ रवाना हो गए। वहीं कार को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

*पूर्व प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि हरीश वर्मा पुत्र बिहारीलाल का हृदयाघात होने से अचानक स्वर्गवास हो गया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी के ग्राम कला बहादुरपुर निवासी पूर्व प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि हरीश वर्मा पुत्र बिहारीलाल 52 वर्ष का शुक्रवार को हृदयाघात होने से अचानक स्वर्गवास हो गया।

उनके निधन का समाचार मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और भारी संख्या में ग्रामीणों और नेताओं ने शोक संतप्त परिवार को असीम दुख सहने की सांत्वना दी। शोक संवेदना व्यक्त करने वाले में प्रमुख रूप से भाजपा सांसद राजेश वर्मा, सपा विधायक अनिल कुमार वर्मा, सपा नेता मास्टर प्रमोद वर्मा, अपना दल विधानसभा अध्यक्ष दिनेश पटेल, प्रधान राजेश वर्मा, प्रधान मनोज वर्मा, प्रधान आबिद अली, वीरेश मिश्रा, रमेश मास्टर, राधेश्याम वर्मा सहित ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण थे।

*भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे घर घर जनसंपर्क अभियान*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे घर घर जनसंपर्क अभियान के तहत शुक्रवार को जिला मंत्री भाजपा युवा मोर्चा मयंक टंडन ने अपने बूथ पर व्यापक जन संपर्क करते हुए लोगों को भारतीय जनता पार्टी की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुजनों को सेवा सुशासन और गरीब कल्याण की 9 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें जहां 9090902024 पर मिस कॉल कराके भाजपा का समर्थन कराया वहीं भारतीय जनता पार्टी की कल्याणकारी नीतियों से अवगत कराते हुए उन्हें भाजपा सरकार की नौ वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों के पत्रक वितरित किए।

*जमीनी विवाद व रंजिश के चलते एक महिला को जमकर पीटा*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में जमीनी विवाद व रंजिश के चलते एक महिला को जमकर पीटा, गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल रेफर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिटोला देवी पत्नी दिलीप कुमार 28 वर्ष ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि गुरुवार रात वह गांव के बाहर शौंच के लिए गई हुई थी, तभी जमीनी विवाद को लेकर चल रही रंजिश के चलते गांव के सुरेश चंद्र पुत्र राजाराम, वीरेंद्र कुमार पुत्र राजाराम, सत्येंद्र सिंह पुत्र रमेश चंद्र ने गंदी गंदी गालियां देकर उसे लाठी-डंडों से मारा पीटा।

पीड़ित महिला ने विपक्षियों पर सर पर बांके से हमला करने का भी आरोप लगाया है। परिजनों द्वारा उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि महिला का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है, आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

*राज हिंदू को राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना लहरपुर ब्लाक का ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। हिंदू एकता और हिंदुओं को और अधिक संगठित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के प्रदेश महासचिव प्रदीप शुक्ला हिंदू ने, हिंदू एकता समाज सेवा राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक हिंदू की सहमति से लहरपुर के मोहल्ला बेहटी निवासी राज हिंदू पुत्र अचल हिंदू को राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना लहरपुर ब्लाक का ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किया।

अपने मनोनयन पर राज हिंदू ने कहा कि मेरी प्राथमिकता हिंदू समाज को और अधिक संगठित कर उनकी हितों के लिए संघर्ष करना है, उन्होंने कहा कि मैं अपने पद का पूरी लगन से और पूरी ईमानदारी से पालन करूंगा और अपने संगठन की एक नई पहचान बनाकर समाज के लोगो की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करूगा।

राज हिंदू को हिंदू शेर सेना का ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र के राहुल अवस्थी, आकाश शुक्ला, राकेश यादव, सुसील अवस्थी, अभिषेक पूरी, उमेश मेहरोत्रा, दिनेश पटेल, आदि ने हर्ष व्यक्त कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

*संचारी रोगों से बचाव के लिए निकाली गई जागरूकता रैली*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। संचारी रोगों से बचाव के लिए ग्राम वासियों को जागरूक करने के लिए प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में, स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी और जागरूकता रैली का किया गया आयोजन, संगोष्ठी में अभिभावक और विद्यालय के नन्हे मुन्नों ने प्रतिभाग किया। संगोष्ठी में मौजूद अभिभावकों और बच्चों को जागरूक करते हुए संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा कि, सभी लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकत रहें।

बासी भोजन और कटे हुए फलों का सेवन न करें, साफ पानी और यदि सम्भव हो तो पानी उबलकर ही प्रयोग करें।ए एन एम अर्चना देवी ने टीकाकरण अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आंगन वाड़ी कार्य कत्री प्रेमावती ने कहा कि सभी लोग अपने घर और परिवेश को स्वच्छ रखें, स्वच्छता से ही तमाम बीमारियों से पूरा परिवार सुरक्षित रहेगा।

इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने गांव के विभिन्न मार्गों पर जागरूकता रैली निकाल कर गांव का भ्रमण कर ग्राम वासियों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया। संगोष्ठी में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरिपाल ,शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, उमेश चन्द्र, रामावती वर्मा आशा बहू प्रेमा अभिभावक गुलाबी ,भोली, ज्ञानवती , रमाशंकर सहित विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया।

*संभावित बाढ़ की आशंका को लेकर तहसील प्रशासन अलर्ट*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। संभावित बाढ़ की आशंका को लेकर तहसील प्रशासन अलर्ट मोड़ पर, राहत के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी की, बाढ़ चौकियों पर नोडल अधिकारियों सहित राजस्व, विकास,स्वास्थ्य ,परिवहन,पुलिस विभाग के अधिकारियों की तैनाती की गई और तहसील कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया।

उपजिलाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि शारदा नदी के जलस्तर की नियमित निगरानी की जा रही है।संभावित बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का प्रतिदिन दौरा किया जा रहा है ,गुरुवार को उनके द्वारा ग्राम हरखीबेहड सहित कई अन्य गांवों का दौरा किया गया है व तहसीलदार सहित सभी नायब तहसीलदारों के द्वारा भी संभावित बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।

तहसीलदार शशि बिंद द्विवेदी ने बताया कि बाढ़ राहत हेतु 7 चौकियां, प्राथमिक पाठशाला डंडपुरवा,खैरी पट्टी,अमर नगर, मतुवा सौरैय्या,शाहपुर, गाजर इंटर कालेज तंबौर, ओम कमल पब्लिक इंटर कालेज लालपुर में स्थापित की गयी है। इन चौकियों पर नोडल अधिकारियों सहित राजस्व निरीक्षक, राजस्व लेखपाल,विकास ,स्वास्थ्य विभाग परिवहन विभाग के कर्मियों की तैनाती कर दी गई है।

नदी के किनारे के गांवों के ग्रामीणों को बच्चों व पशुओं को नदी के किनारे न जाने की सलाह दी गई है एवं

स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दवाइयां वितरित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

*सड़क के उच्च चौड़ीकरण के कार्य का निरीक्षण अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड मिथिलेश वर्मा द्वारा किया गया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के बहुचर्चित लहरपुर तंबौर मार्ग पर बन रहे गोबरिया नदी पुल एवं नबीनगर भदपर मार्ग से रमना फार्म, महादेव अटरा होते हुए देईरामा चौराहे तक सड़क के उच्च चौड़ीकरण के कार्य का निरीक्षण गुरुवार को अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड मिथिलेश वर्मा, सहायक अभियंता विवेक चंद्रा, अवर अभियंता बाबूराम एवं डी एन सिंह के द्वारा किया गया।

इस मौके पर अधिशासी अभियंता मिथिलेश वर्मा ने कार्यदाई संस्था को समय से कार्य पूर्ण करने एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए उन्होंने सड़क चौड़ीकरण कार्य में डाले गए गिट्टी मोरंग की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया इस मौके पर उन्होंने कार्यदाई संस्था को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्ता में कोई भी समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अधिशासी अभियंता मिथिलेश वर्मा ने लहरपुर तंबौर मार्ग पर गोबरिया नदी पुल पर बन रहे बहुचर्चित पुल का भी निरीक्षण किया उन्होंने बताया कि पुल की एक कोठी का कार्य लगभग हो चुका है दूसरे का कार्य प्रगति पर है एवं युद्ध स्तर पर बाढ़ आने से पूर्व 2 माह के अंदर पुल के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर प्रांतीय निर्माण खंड के सहायक अभियंता, अवर अभियंता एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।