कोल्हान क्षेत्र की पिछले 24 घंटे की संक्षिप्त खबरे
जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में स्पेशल ओलंपिक के पदक विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित टाटा स्टील के वीपी चाणक्य चौधरी के अलावा खेल विभाग के कई अधिकारी थे मौजूद झारखंड के 5 खिलाड़ियों ने स्पेशल ओलंपिक में 8 पदक जीतकर विदेशी धरती पर लहराया था भारतीय तिरंगा ।
2 : जमशेदपुर में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन जेसीसीएम की बैठक में हुए शामिल कंपनी के सभी वीपी एवं यूनियन अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी थे मौजूद एमडी ने खर्च में कटौती के दिए संकेत कहा आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए सबको मिलकर काम करने की है जरूरत ।
जमशेदपुर के कई क्षेत्रों में टाटा स्टील यूटिलिटी सर्विस द्वारा गंदे पानी की की जा रही है सप्लाई विधायक सरयू राय ने टाटा स्टील यूटिलिटी सर्विस के एमडी को लिखा पत्र कहा कंपनी जल्द समस्या का करे समाधान लोग पानी पीकर हो रहे हैं बीमार ।
4 : जमशेदपुर पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को खोज कर उसके असली मालिकों को सौंपा कार्यक्रम में वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार सहित सभी थाना प्रभारी थे मौजूद 192 लोगों को सौंपा गया मोबाइल अब तक 1152 खोए हुए मोबाइल पुलिस कर चुकी है बरामद ।
5 : जमशेदपुर में आज से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र अभियान की हुई शुरुआत उपायुक्त ने जिला मुख्यालय से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना कहा 14 अगस्त तक चलाया जाएगा अभियान बनाए जाएंगे सभी के जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र ।
6 : जमशेदपुर के परसुडीह में 7 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ मकान मालिक एस प्रसाद ने दुष्कर्म का किया प्रयास पीड़ित बच्ची की मां ने थाने में मामला कराया दर्ज पुलिस आरोपी मकान मालिक की कर रही है तलाश
7 : जमशेदपुर में वीर कुंवर सिंह चौक के समीप एक अपार्टमेंट में चोरी की नीयत से घुसे चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर की पिटाई किया पुलिस के हवाले पुलिस आरोपी राहुल से कर रही है पूछताछ जुगसलाई थाना क्षेत्र की है घटना ।
8 : जमशेदपुर के जगन्नाथपुर मैं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का हुआ भूमिपूजन मंत्री चंपई सोरेन सांसद विद्युत वरण महतो सहित कई अधिकारी हुए शामिल मंत्री ने कहा अब गांव के बच्चों को गांव में मिलेगी उच्च स्तरीय शिक्षा हेमंत सरकार का चुनावी वादा हो रहा है पूरा ।
घाटशिला
मुसाबनी स्थित जीसीजेडी हाईस्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित, 110 प्रतिभागी हुए पुरस्कृत ।
जादूगोड़ा थाना में थाना प्रभारी संजीव झा ने गुम हुए चार मोबाइल सेट उनके मालिकों को सौंपा ।
घाटशिला में सांसद व विधायक ने 13.48 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास ।
घाटशिला के एदलबेड़ा गांव के तालाब में डूबने से एक युवक की मौत ।
धालभूमगढ़ रेल यात्री कमेटी ने खड़गपुर रेल डिवीजन के डीआरएम के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा ।
धालभूमगढ़ प्रखंड में सरकारी राशि गबन करने के आरोप में पंचायत सचिव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा ।
घाटशिला में सार्वजनिक रास्ता बंद करने के विरोध में ग्रामीणों ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन ।
चाकुलिया में हाथी के हमले से मृत व्यक्ति के आश्रित को विधायक ने दिया 3.50 लाख का चेक ।
चाकुलिया प्रखंड कार्यालय सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी ने बैठक कर योजनाओं समीक्षा की ।
बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में विधायक व सांसद प्रतिनिधि ने किया स्वास्थ्य उप केंद्र का शिलान्यास ।
मनोहरपुर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मनोहरपुर इकाई की और से ध्वाजारोहण कार्यक्रम किया।
प्रखंड सभागार में प्रखंड बीस सूत्री की बैठक आज।
जमशेदपुर ब्रेकिंग
जिले में डेंगू का कहर जारी अब तक 6 मरीज को डेंगू की पुष्टि पांच और संदिग्ध मरीज मिले मरीजों की संख्या बढ़कर हो गई 11 इसमें 8 साल और ढाई साल के बच्चा भी शामिल स्वास्थ्य विभाग की उड़ी नींद ।
1-- 11 साल में पहली बार जुलाई मारने से 55.2 मिमी वर्षा औसतन से 58% कम आम लोग को पेयजल की हो सकती हैं समस्या ।
2-- लाखों की लागत से बने जिले में 3 स्टेडियम खराब खेलना तो दूर पैदल चलना भी हुआ मुश्किल बागुनहातु पटमदा और बारिडीह में बना है स्टेडियम ।
3-- नक्सलियों का मजूमदार पखवाड़ा आंदोलन शुरू नक्सलियों का जन्मदाता चारू मजूमदार का नक्सली बना रहा पखवारा रेलवे ने अलर्ट किया जारी।
4-- 17 जुलाई से बड़ाभूम में 1 मिनट के लिए रुकेगी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस यात्रियों में खुशी ।
5- 17 से 23 जुलाई तक बदले मार्ग से चलेगी हटिया एक्सप्रेस 19 जुलाई तक टाटा इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन रद।
6-- जुस्को कमांड एरिया में एक सप्ताह से हो रही बदबूदार पानी की आपूर्ति 50 हजार से अधिक उपभोक्ता परेशान।
7-- उत्तरी गदरा में सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले 84 भू माफियाओं के खिलाफ बीपीएलई वाद दायर ।
8-- स्थानीय नियोजन पर फैसला नहीं होने पर 23 जुलाई को टाटा पावर सोलर प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों का होगा प्रदर्शन ।
1-- सरायकेला खरसावां जिला नियोजनालय में आज लगेगा रोजगार मेला 18 से 25 वर्ष के अभ्यार्थी ले सकते हैं भाग ।
2-आदिपुर के भाजपाइयों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को राजधानी रांची जाकर किया अभिनंदन
3-- आर आई टी थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक दिनदहाड़े हो रही चोरी छोटा छोटा बच्चा चोरी की घटना को दे रहा अंजाम ।
जमशेदपुर ब्रेकिंग --बागबेड़ा थाना अंतर्गत लाल बिल्डिंग चौक के पास शुक्रवार देर रात 2 बजे कुंदन सिंह नामक व्यक्ति को अपराधियों ने मारी गोली. घटना के बाद कुंदन को पुलिस ने इलाज के लिए पहुंचाया टीएमएच, जहां कुंदन का चल रहा है इलाज. कुंदन के जांघ पर पेट पर लगी है गोली.पुलिस कर रही है जांच।
Jul 15 2023, 09:24