*श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर का जलाभिषेक कर की पूजा अर्चना की*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पवित्र श्रावण मास के मंगलवार शुभारंभ के पावन अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शंकर का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गई।
![]()
सावन मास के शुभारंभ के पावन उत्सव पर मंगलवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर घरों के साथ-साथ विभिन्न शिवालयों में भी पूजा अर्चना की। इस मौके पर शिव भक्तों ने भगवान शंकर का जलाभिषेक कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने की मनौती मांगी। सावन मास के प्रथम दिवस में भारी संख्या में श्रद्धालु क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा जंगली नाथ मंदिर में अपने आराध्य देव भगवान शंकर के दर्शन हेतु दंडवत करते हुए जाते देखे गए।
क्षेत्र के बाबा कामेश्वर नाथ धाम, जंगली नाथ मंदिर, भोलिया बाबा मंदिर, रामेश्वर धाम, ओमकारेश्वर मंदिर, मनकामेश्वर नाथ मंदिर, दयालु बाबा मंदिर, सत्योश्वर महादेव मंदिर, शिवाला मंदिर नबीनगर सहित विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की।
![]()
Jul 04 2023, 16:09