/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *जिलाधिकारी कार्यालय को भेजनी होगी दैनिक प्रगति रिपोर्ट, लापरवाही पर होगी अनुशासनिक कार्यवाही* Gonda
*जिलाधिकारी कार्यालय को भेजनी होगी दैनिक प्रगति रिपोर्ट, लापरवाही पर होगी अनुशासनिक कार्यवाही*


गोण्डा । जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने जनपद के राजस्व न्यायालयों में 5 वर्ष से अधिक अवधि के लम्बित वादों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए हैं।

इसके लिए जुलाई माह में विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। सभी राजस्व न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह आगामी जुलाई माह में प्रत्येक कार्यदिवस पर अधिक से अधिक वादों की सुनवाई/निस्तारण सुनिश्चित करें तथा दैनिक प्रगति रिपोर्ट मुख्य राजस्व अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत की जाए।

जिलाधिकारी के आदेश पर जनपद के मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के न्यायालयों में 05 वर्ष से अधिक अवधि से लम्बित वादों की सूची तैयार की गई है।

डीएम द्वारा अधिक संख्या में पुराने वाद लम्बित होने के चलते चिंता व्यक्त करने के साथ ही इनको प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने हेतु विशेष अभियान संचालित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि पुराने वादों की दिन-प्रतिदिन के आधार पर सुनवाई करने एवं अधिक से अधिक वादों का प्रतिदिन निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

लापरवाही पर होगी कार्यवाही

जिलाधिकारी राजस्व न्यायालयों में लम्बित वादों की संख्या को लेकर काफी गंभीर हैं। ऐसे में उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वादों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि स्वीकार नहीं की जाएगी। जिन न्यायालयों में मानक के अनुरूप वादों का निस्तारण नहीं होगा, उनके पीठासीन अधिकारियों का उत्तरदायित्व तय करते हुए अनुशासनिक कार्यवाही की जाएगी।

*जनपद न्यायाधीश, डीएम तथा एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण*


गोण्डा । शुक्रवार को जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वहां पर कैदियों से बात की तथा उन्हें जेल में दी जा रही सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी तथा एसपी ने स्वयं विभिन्न बैरकों, अस्पताल, भोजनालय, भंडार कक्ष, पुस्तकालय आदि का निरीक्षण किया तथा संबंधित को निर्देश दिए कि जेल में जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं इसके साथ ही ऐसे कैदी जिनके पास वकील नहीं है उनके लिए सरकारी वकील का भी प्रबंध कराया जाए जेल में निरुद्ध कैदियों का बराबर मेडिकल चेकअप कराने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर सीजेएम, जेल अधीक्षक, डिप्टी जेल अधीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*तैयार हुआ प्लान, संक्रामक बीमारियों पर काबू पाने के लिए कल से चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान*


गोंडा। जनमानस को संचारी रोगों से बचाने के लिए कल से आगामी 31 जुलाई तक एक माह का विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा | इस अभियान के जरिए डेंगू, मलेरिया, दिमागी बुखार, टीबी, फाइलेरिया, कुष्ठ रोग और कुपोषण पर काबू पाने के प्रयास किए जाएंगे |

शुक्रवार को सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा ने अभियान से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों से सहयोग करने की अपील की |

उन्होंने कहा कि महीने भर चलने वाले इस विशेष अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी शासन द्वारा 13 विभागों को सौंपी गई है | इसमें संचारी रोग के मरीजों को चिन्हित कर उनका उपचार कराने, मच्छरों की रोकथाम व सफाई के लिए जागरूकता शामिल है |

बारिश आने के साथ संक्रामक बीमारियों के फैलाव का खतरा ज्यादा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मानसून आने के साथ समुदाय में डेंगू, मलेरिया व दिमागी बुखार जैसी विभिन्न तरह की संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है | इससे बचाव के लिए शासन के मंशानुरूप सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करेंगे |

अभियान में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा | ग्रामीण क्षेत्रों और नगरीय इलाकों में गंदगी व झाड़ियों की कटाई कराई जाएगी | इसके अलावा मच्छरों की रोकथाम के लिए फॉगिंग कराई जाएगी | अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाएगी | स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर मरीजों को चिन्हित करने के साथ ही उनके इलाज की व्यवस्था करेगी | उन्होंने कहा कि सतर्कता ही संक्रामक रोगों से बचाव का बेहतर उपाय है |

इन विभागों को मिली हैं ये जिम्मेदारियां

एसीएमओ / वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डॉ सीके वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी तथा मलेरिया, डेंगू, जेई, एईएस, दिमागी बुखार जैसी संक्रामक बीमारियों खासतौर से कुष्ठ रोग, फाइलेरिया और टीबी मरीजों की लाइनलिस्टिंग करेंगी |

ग्रसित मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करवाएंगी | नगरीय निकायों को सफाई व जागरुकता की जिम्मेदारी सौंपी गई है | पंचायतीराज व ग्राम्य विकास विभाग भी अपने स्तर से कार्यवाही करेगा | गांवों में ग्राम प्रधान अभियान के नोडल होंगे, जो घरों से जल निकासी और जन-जागरण कराएंगे | पशुपालन विभाग गो-आश्रय स्थल और पोल्ट्री फार्म में सफाई व दवा का छिड़काव कराएगा | मच्छररोधी जालियां लगवाई जाएंगी |

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा के साथ घर-घर जाकर दिमागी बुखार व संचारी रोगों के मरीजों का आंकड़ा जुटाएंगी | साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन और उनका प्रबंधन करेंगी | शिक्षा विभाग की ओर से अभिभावकों व शिक्षकों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर रोगों से बचाव, रोकथाम के लिए जागरूक किया जाएगा | दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग दिव्यांग बच्चों के लिए आवश्यक सहायक उपकरण उपलब्ध कराएगा | कृषि एवं सिंचाई विभाग जमे हुए पानी में मच्छरों के प्रजनन को रोकने और मच्छर रोधी पौधे लगवाने का काम करेगा |

घर-घर दस्तक देंगी टीमें

यूनिसेफ के डीएमसी शेषनाथ सिंह ने बताया कि 17 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा | इसमें टीमें घर-घर जाकर संक्रामक रोगों से ग्रसित मरीजों की पहचान करेंगी | इस टीम में आशा कार्यकर्ता के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल रहेंगे, जो रोगियों को चिन्हित कर उन्हें दवा देंगे और जरूरी होने पर अस्पताल में भर्ती भी कराएंगे |

*ग्राम चौपाल लगाकर डीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं*


गोण्डा ।डीएम नेहा शर्मा ने शुक्रवार को इटियाथोक ब्लाक की ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर गांव में हो रहे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को जाना।

डीएम ने गांव में विकास कार्यों का सत्यापन भी कराया तथा जहां खामियां मिली, उन्हें तुरंत दुरूस्त कराए जाने के निर्देश दिए। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने कई समस्याएं डीएम के समक्ष रखी जिस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए। डीएम ने नरौराभर्रापुर में चौपाल लगाकर गांव में कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी।

डीएम ने ग्रामीणों से बात कर गांव में हो रहे विकास कार्यों की हकीकत को जाना और जहां खामियां मिली उन्हें तुरंत दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीएम ने गांव में संपर्क मार्ग, विद्युत व्यवस्था, ग्राम निधि से कराए गए कार्य, सभी प्रकार की पेंशन, मनरेगा, समूह, आवास, नाली, खडंजा, चकरोड, तालाब, पंचायत सहायक के माध्यम से आयुष्मान कार्ड व अन्य वृद्धापेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन संबंधी कार्यों का सत्यापन कराते हुए लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देने के भी निर्देश दिए।

डीएम ने विकास कार्योें की समीक्षा करते हुए गांव में खराब हैंडपंपों को ठीक कराने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालय, पात्र लाभार्थियों की पेंशन बनवाने व जो अन्य कार्य होने हैं, उन्हें जल्द पूरा करने की भी हिदायत दी। जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि अगर कार्यों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं होगा तो लापरवाही मानते हुए उन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, उप जिलाधिकारी सदर गोंडा कुलदीप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा, नायब तहसीलदार नेहा राजवंशी, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, एक्सईएएन जल निगम, खंड विकास अधिकारी इटियाथोक, जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र गौतम सहित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*अखिलेश यादव के जन्मदिन पर बच्चों को मिलेगा रिटर्न गिफ्ट*


गोण्डा।1 जुलाई को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया जायेगा।सपा नेता सूरज सिंह ने बताया कि जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सानिध्य में उक्त कार्यक्रम मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में आयोजित होगा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रद्धेय नेता जी एवं स्मृतिशेष पंडित सिंह जी के साथी रहे वरिष्ठ जनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया जायेगा साथ ही साथ छोटे बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी, जोमेट्री बॉक्स आदि सामान देकर रिटर्न गिफ्ट दिया जायेगा।

सूरज सिंह ने अखिलेश यादव के जन्मदिन को लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाये जाने वाले निर्णय का स्वागत किया है।सूरज सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन, योगेश प्रताप सिंह, बैजनाथ दुबे, महफूज खान, नंदिता शुक्ला, प्रमोद पाण्डेय, संजय विद्यार्थी, पंडित श्रीकांत दुबे, बलराज सिंह, शिव सम्पत सिंह, सरफराज हुसैन, देवेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहेंगे। संचालन राम सबूरे मिश्रा करेंगे।

*पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय में न्याय दिवस का किया आयोजन, 18 विभिन्न प्रकरणों का हुआ निस्तारण*


गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने पुलिस कार्यालय में न्याय दिवस का आयोजन किया। जिसमें विगत दिवस में मुकदमा एवं अन्य मामलों मे प्राप्त शिकायतों के 21 प्रकरणों के शिकायतकर्ताओं /पीडित पक्ष सम्बन्धित विवेचकों को बुलाया गया था।

जिसमें 21 शिकायतकर्ता/ पीडित पक्ष एवं सम्बन्धित जाँच अधिकारी उपस्थित हुए। पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने उपस्थित 21 प्रकरणों के शिकायतकर्ता/पीडित पक्ष की शिकायतों को सुनकर अभिलेखों की समीक्षोपरान्त मौके पर ही 18 प्रकरणों को निस्तारण कराया गया। 03 प्रकरणों में विवेचना में शिथिलता बरतने वाले विवेचकों को कडी चेतावनी देते हुए विवेचना स्थानांतरित की गई। इस मौके पर रीडर पुलिस अधीक्षक, पीआरओ पुलिस अधीक्षक, प्रभारी मीडिया सेल समेत विभिन्न थानों से आये हुए शिकायतकर्ता व विवेचकगण उपस्थित रहे।

*नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*


गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना धानेपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने का वांछित अभियुक्त शिवम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उक्त अभियुक्त ने थाना धानेपुर क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लडकी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। जिसके सम्बन्ध पीडिता के पिता द्वारा थाना धानेपुर मे अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना धानेपुर में विधिक कार्यवाही की ।

*त्यौहार के मद्देनजर सिटी मजिस्ट्रेट ने दल बल के साथ नगर क्षेत्र में किया भ्रमण*


लखनऊ। कांवर त्योहार को लेकर नगर प्रशासन मुस्तैद अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज एवं नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों के साथ किया बाजारों में भ्रमण और दल बल के साथ अराजक तत्वों को इशारों इशारों में दिया हिदायत। कि पैदा करोगे विवाद तो होगी सख्त कारवाही ।

ज्ञात हो कि कल प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए दिया था सख्त निर्देश जिसका आज अनुपालन करते हुए नगर मजिस्ट्रेट ने दल बल के साथ बाजारों और घनी आबादी वाले मोहल्लों में किया भ्रमण एक तरफ जहां गस्त कर रहे अधिकारियों ने दबी जुबान अराजक तत्वों को सख्त हिदायत दे दी।

यदि वे यदि किसी प्रकार की अराजकता फैलायेंगे तो जाएंगे जेल वही अराजक तत्वों में भी इस बात की मच गई खलबली की योगी सरकार के निर्देश पर नगर प्रशासन के साथ आंख मिचौली करना नहीं होगा ठीक और किसी प्रकार की अराजकता फैलाना उनके लिए होगा हानिकारक ।जनपद क्षेत्र में किए गए गस्त को लेकर राजकतत्वों में मच गई खलबली।

*योजना प्रथम,आवत प्रथम,पावत के आधार पर दिव्यांगजनों को लाभांवित किया जाएगा*


गोण्डा । दिव्यांगजनों के लिए शासन ने खोला पिटारा मांगे 30 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन,जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय के कक्ष सांख्य - 35 में जमा किया जा सकता है।जिसमें मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल हेतु पात्रता की नियम हैं के तहत दिव्यांगजन जो मस्क्यूलर डिस्ट्रोफी स्ट्रोक सेरेब्रल पालिसी हीमाफिलीया से ग्रसित हैं।

उन व्यक्तियों को उपयुक्त की भांति शारीरिक स्थिति में हो।उनकी दृष्टि अच्छी हो मानसिक स्थिति ठीक हो,कमर के ऊपर का भाग स्वस्थ होना चाहिए, दिव्यांगजन मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल पर बैठकर उपकरण का संचालन करने में अच्छी तरह से सक्षम होना चाहिए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रदत्त दिव्यांगता 80% से अधिक हो।वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए पात्र लाभार्थियों को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल से लाभान्वित किये जाने हेतु,शत प्रतिशत वित्त पोषण राज्य सरकार द्वारा किया जाना है।ऐसे दिव्यांगजन जिसकी आयु 16 वर्ष या उससे अधिक हो तथा दिव्यांगजन जनपद का मूल निवासी होना चाहिए।उन दिव्यांगजन उनके परिवार की समस्त स्रोतों द्वारा वार्षिक आय रू,180000/- से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।जिसका तहसीलदार द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र हाईस्कूल या उच्चतर कक्षाओं में अध्ययनरत हैं।

वरीयता मिलेंगी,संस्थान के संस्थाध्यक्ष द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र कार्यालय में उपलब्ध कराना अनिवार्य किया गया है।योजना प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर लाभान्वित किया जाएगा पात्र दिव्यांगजन को यू0डी0आई0डी0 प्रमाण पत्र कार्यालय में प्रस्तुत करना अनिवार्य है जनपद स्तर पर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में गठित तकनीकी समिति द्वारा शारीरिक स्थिति की सक्षमता का भौतिक परीक्षण किया जाएगा।

उपरांत पात्र मिलने पर अनुमोदन समिति द्वारा अनुमोदनोप्रान्त कार्यवाही की जाएगी मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल का वितरण किसी ऐसे लाभार्थी को नहीं किया जाएगा जिन्हें विगत 3 वर्षों में केंद्र और राज्य सरकार किसी योजनान्तर्गत लाभान्वित किया गया हो।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रदत्त दिव्यांगता प्रमाण पत्र 80 प्रतिशत या उससे अधिक तहसील द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र,विद्यार्थी वर्ग हाईस्कूल का अंक प्रमाण पत्र,यूडीआईडी कार्ड,आधार कार्ड,अनिवार्य होगा।

*आईटीआई में प्रवेश के लिए तीन तक करें आवेदन*

गोण्डा। गोण्डा के राजकीय आईटीआई के नोडल प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रदेश के राजकीय व निजी आईटीआई में शैक्षिक सत्र 2023 हेतु तीन जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे है। उन्होंने बताया ऐसे छात्र जिनकी आयु कम से कम 14 वर्ष हो और कक्षा आठ व हाई स्कूल पास हो वह प्रदेश में राजकीय व निजी आईटीआई में प्रवेश हेतु आगामी 3 जुलाई तक आनलाईन आवेदन www.scvt.up.in पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं।