मानसून की पहली बारिश ने ही राजधानी की बिगाड़ी सूरत, कई इलाको में हुआ जल जमाव
डेस्क : बीते कई दिनों से प्रचंड गर्मी की मार झेल रहे राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में बीते गुरुवार की देर रात झमाझम बारिश ने बड़ी राहत दी। लेकिन इस बारिश से कई शहरो में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई।
राजधानी पटना में गुरुवार को हुई झमाझम बारिश से लोगों को सड़कों पर कीचड़ और कई जगह जलजमाव से फजीहत झेलनी पड़ी। मुख्य सड़कों से पानी निकल गया लेकिन गली-मोहल्लों की सड़कों पर पानी लगा रहा।
गांधी मैदान जेपी गोलंबर के पास पानी लग गया। रामगुलाम चौक के पास हर साल जलजमाव होता था लेकिन नगर निगम ने यहां अतिरिक्त पंप से पाइप के जरिए बांकरगंज नाले में पानी पहुंचाया। आरबीआई के पास जलजमाव रहा। इसके अलावा कंकड़बाग अंचल में चिड़ैयाटाड़ पुल के नीचे जलजमाव हुआ। यहां एक फीट तक पानी लग गया। नगर निगम की दो शकर मशीन से यहां पानी की निकासी की गई। वहीं आर ब्लॉक गोलंबर के पास भी सड़क के किनारे बारिश का पानी निकलने में थोड़ा समय लगा।
कुल मिलाकर स्थिति यह रही की अधिंकाश जगहों से दो घंटे के अंदर बारिश का पानी निकल गया। जेपी गोलंबर, गांधी मैदान, कंकड़बाग जैसे इलाके में जलजमाव की समस्या बनी रही। दो पहिया वाहन चालक पानी में फंस भी गए। बारिश छूटने के बाद अचानक सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। इससे लोग घंटों जूझते रहे।
पटना के सबसे बड़े कपड़ा बाजार खेतान मार्केट में पानी लग गया था। सड़क के अलावा कई दुकानों में भी बारिश का पानी घुस गया। इससे दुकानदार पानी निकालने में परेशान रहे। जलजमाव की समस्या से कई फुटपाथी दुकानदारों ने अपनी दुकानें नहीं खोली। स्थानीय दुकानदार रिंकू ने कहा कि बारिश से काफी नुकसान हो गया है। सावन की खरीदारी करने पहुंचे ग्राहक लौट गए।
Jun 30 2023, 09:31