/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *विभाग फलदार व छायादार वृक्ष लगाएं : मंडलायुक्त* Gonda
*विभाग फलदार व छायादार वृक्ष लगाएं : मंडलायुक्त*


गोण्डा । मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने सोमवार को आयुक्त सभागार में मंडलीय वृक्षारोपण कार्यो की समीक्षा की जिसमें उन्होंने कहा कि सभी विभागों को जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है उसके अनुसार वृक्षारोपण करें।

लक्ष्य से बढ़कर वृक्षारोपण किया जाए। सभी का मुख्य काम केवल वृक्षारोपण करना ना रहे बल्कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जो वृक्ष लगाए जायें वे जीवित भी रहे। अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर मंडल में वृक्षारोपण का प्रतिशत बनाएं। वृक्षारोपण होने से बाढ़ व अन्य आपदाओं से राहत मिलेगी। इससे पर्यावरण संतुलन भी बना रहेगा।

उन्होंने सभी महाविद्यालय व कॉलेज में वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के बगल में, पुलिस लाइन व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आंवला महुआ जामुन आदि फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 2 दिन के अंदर सभी विभाग कार्ययोजना बनाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।

वर्ष 2023-24 मई में पूरे मंडल में गोंडा को 5524280, बहराइच को 7076640, श्रावस्ती को 4229400, बलरामपुर को 3409900, कतनर्निघाट को 914000 सहित पूरे मंडल को कुल 21154220 पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है जिसमें वन विभाग को 7834360 एवं अन्य विभाग को 13319860 पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है।

*ग्राम चौपाल में आई दिव्यांग को ट्राईसाइकिल की शिकायत पर, दिव्यांग को मिली ट्राईसाइकिल*


गोण्डा । विगत 23 जून को विकासखण्ड रुपईडीह में ग्राम चौपाल का आयोजन सहजनवां में किया गया था, जिसमें चौपाल के दौरान ग्राम पंचायत सहजनवां के निवासी लाल बाबू पुत्र मन्टू ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि वह दिव्यांग है और उन्हें ट्राईसाइकिल अभी तक नहीं मिली है, उनको आने जाने में बहुत दिक्कत होती है।

जिसको डीएम नेहा शर्मा ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल जिला दिव्यांग एवं सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इस व्यक्ति को तत्काल ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही अवगत करायें।

गांव की समस्या, गांव में समाधान, बताना ये है कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के उपरांत ही उपरोक्त व्यक्ति को जिला दिव्यांग एवं सशक्तिकरण अधिकारी के द्वारा दूसरे ही दिन दिव्यांग लाल बाबू के घर जाकर ट्राईसाइकिल उन्हें दी गई। ट्राईसाइकिल पाते ही दिव्यांग के चेहरे पर आई मुस्कान और डीएम नेहा शर्मा को दिया धन्यवाद।

*ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत*


नवाबगंज (गोंडा)। ट्रेन की चपेट में आने से कस्बा के मुट्ठीगंज मोहल्ले के युवक भीम गुप्ता की रविवार रात लगभग 08 बजे दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेजा और मृतक की पहचान में जुटी रही । कस्बा चौकी प्रभारी नीरज सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान हो गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेजा गया है। परिवारीजन के मुताबिक मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था जिसका इलाज चल रहा था।मृतक की पहचान उसके भाई नकुल ने की है।

*ग्राम चौपाल में आई रास्ते की शिकायत परi कार्य हुआ शुरु*


गोण्डा । विगत 20 जून को विकासखण्ड झंझरी में ग्राम चौपाल का आयोजन जानकारी नगर में किया गया था।

जिसमें चौपाल के दौरान ग्राम पंचायत जानकारी नगर के मजरा रानीपुरवा से ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि गांव में बरसात के समय पर रास्ते पर पानी भर जाता है आने जाने में ग्रामीणों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जिसे संज्ञान में लेकर डीएम नेहा शर्मा ने कड़ी फटकार लगाते हुए जिला पंचायत अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल पर कार्य शुरू करवा कर बरसात से पहले बनाकर तैयार करना सुनिश्चित करें।

ताकि बरसात के समय ग्रामीणों को आने जाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

गांव की समस्या, गांव में समाधान, बताना ये है कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के उपरांत ही उपरोक्त रास्ते पर कार्य शुरू हो गया है, और बरसात से पहले रास्ते को बनाकर तैयार कर दिया जायेगा।

*ग्राम चौपाल लगाकर डीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, 6 ग्राम पंचायतों के लोग पहुंचे शिकायत लेकर*


गोंडा- डीएम नेहा शर्मा ने शुक्रवार को रुपईडीहद ब्लॉक की 6 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर गांव में हो रहे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को जाना। डीएम ने गांव में विकास कार्यों का सत्यापन भी कराया तथा जहां खामियां मिली, उन्हें तुरंत दुरूस्त कराए जाने के निर्देश दिए। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने कई समस्याएं डीएम के समक्ष रखी जिस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए।

डीएम ने गांव सहजनवां, कोचवा, बनगाई, कौड़िया, छितौनी तथा पिपरा बाजार गांवों में चौपाल लगाकर गांव में कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। डीएम ने ग्रामीणों से बात कर गांव में हो रहे विकास कार्यों की हकीकत को जाना और जहां खामियां मिली उन्हें तुरंत दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीएम ने गांव में संपर्क मार्ग, विद्युत व्यवस्था, ग्राम निधि से कराए गए कार्य, सभी प्रकार की पेंशन, मनरेगा, समूह, आवास, नाली, खडंजा, चकरोड, तालाब, पंचायत सहायक के माध्यम से आयुष्मान कार्ड व अन्य वृद्धापेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन संबंधी कार्यों का सत्यापन कराते हुए लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देने के भी निर्देश दिए। डीएम ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए गांव में खराब हैंडपंपों को ठीक कराने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालय, पात्र लाभार्थियों की पेंशन बनवाने व जो अन्य कार्य होने हैं, उन्हें जल्द पूरा करने की भी हिदायत दी। जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि अगर कार्यों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं होगा तो लापरवाही मानते हुए उन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

*उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा युवा रचनाकारों की प्रविष्टियां आमंत्रित, अंतिम तिथि 14 अगस्त तक*


गोण्डा- कहानी कविता एवं निबंध युवा रचनाकारों 18 से 30 वर्ष को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा कहानी कविता निबंध प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित है। कहानी कविता निबंध तीन प्रतियों में कंप्यूटर टाइपिंग ए4 आकार में भेजनी होगी। कहानी अधिकतम 2500 शब्द व कविता अधिकतम 500 शब्द एक ओर टकित हो।

निबंध प्रकृति और हम विषय पर केंद्रित होगा, जो अधिकतम 2500 शब्द का एक ओर टंकित होगा। कहानी कविता भारतीय सामाजिक सांस्कृतिक मूल्य पर केंद्रित होनी चाहिए। कहानी कविता निबंध पर शीर्षक के अतिरिक्त लेखक का नाम वह पता अंकित नहीं होना चाहिए। अलग पृष्ठ पर कहानी कविता निबंध के शीर्षक के साथ प्रतिभागी का नाम पर दूरभाष संख्या सहित हाई स्कूल प्रमाण पत्र की छाया प्रति संकलन करना अनिवार्य है।

पूर्व में पुरस्कृत रचनाकार की प्रविष्टि उसी विधा में स्वीकार नहीं की जाएगी। प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2023 प्रविष्टियों निदेशक उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन हिंदी भवन 6 महात्मा गांधी मार्ग हजरतगंज लखनऊ 226001के पते पर भेजी जायेगी। प्रविष्टि के लिफाफे पर कहानी कविता निबंध प्रतियोगिता लिखना अनिवार्य है। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के युवा रचनाकारों के लिए है प्रथम पुरस्कार 7000, द्वितीय पुरस्कार 5000, तृतीय पुरस्कार 4000, सांत्वना पुरस्कार 2000 पुरस्कार प्रदान किया जाएगा

*दो गुट में बंटे पहलवान, योगेश्वर दत्त ने धरने पर बैठे रेसलर्स को ट्रायल में छूट देने का लगाया आरोप, विरोध में धरना प्रदर्शन*


गोण्डा- नंदिनी नगर महाविद्यालय स्थित कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र के पहलवानों ने आज अयोध्या-गोंडा राज्य मार्ग पर जमकर प्रदर्शन किया और धरने पर बैठे पहलवानों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शुक्रवार को देश के जाने-माने पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त द्वारा एक वीडियो ट्वीट किया गया था जिसमें उन्होंने कहा कि इंडियन ओलंपिक असोसिएशन (आइवोए) ने धरने पर बैठे पहलवानों को ट्रायल में छूट दी है। आइवोए ने कहा है कि धरने पर बैठे पहलवानों की अतिंम ट्रायल उस पहलवान से कराई जायेगी जो उनके भार वर्ग में जीता होगा।

ट्वीटर पर ट्रेंड हो रहे इस वीडियो में योगेश्वर दत्त ने आइवोए के इस फैसले पर असहमति जताते हुए देश के अन्य पहलवानों से आवाज उठाने की अपील की है। वीडियो वायरल होने के बाद नंदिनी नगर कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में कुश्ती के दांव-पेंच सीख रहे दर्जनों पहलवान आक्रोशित हो उठे। ये पहलवान कैंपस से बाहर निकल कर सड़क पर नारेबाजी और प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन के दौरान इन पहलवानों ने साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया, विपनेश फोगाट, सत्यव्रत कादियान सहित धरने पर बैठे सभी पहलवानों को धरनाजीवी बताते हुए जमकर नारेबाजी की। बनारस से आए पहलवान अभिषेक ने कहा कि उनकी मांग है कि इन सभी पहलवानों का भी अन्य पहलवानों की तरह ट्रायल लिया जाए।

पहलवान मनीष ने कहा कि हमारे देश में एक से बढ़कर एक प्रतिभावान महिला पहलवान भी हैं जो इन धरनाजीवी पहलवानों को यहीं हरा सकती हैं। सभी पहलवानों की मांग है कि उन्हें भी एशियन और अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए मौका मिलना चाहिए। धरने पर बैठे पहलवानों को बिना ट्रायल मौका देना देश के अन्य पहलवानों की प्रतिभा का दोहन करना होगा।इस प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश सहित देश के हरियाणा, पंजाब, आंध्र प्रदेश, दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों के दर्जनों पहलवान शामिल रहे।

*पिछड़े वर्ग के युवा निशुल्क कम्प्यूटर सीखने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन*


गोंडा। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए ओ-लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण करने के इच्छुक ऐसे युवक-युवतियां जो पिछड़ी जाति का जाति प्रमाण पत्र, हाईस्कूल, इण्टर का अंकपत्र, अपने माता-पिता एवं अभिभावक की आय एक लाख से अधिक न हो का आय प्रमाण पत्र एवं अपना आधार लेकर लोकवाणी और सीएससी पर 22 जून से 07 जुलाई के मध्य आनलाईन आवेदन करके उसकी हार्डकापी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय कक्ष संख्या 2106 में जमा कर सकते है। पिछला वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट obccomputertraining. upsdc. gov. in आवेदन किया जा सकता है।

*आपसी समझौते से प्रशासन ने कराया नहर की खुदाई,अब सैंतालिस ग्रामों को मिलेगा सिंचाई का लाभ*

गोंडा। जनपद गोण्डा की तहसील करनैलगंज अन्तर्गत ग्राम परसागोड़री में सरयू नहर परियोजना से आच्छादित धनईपट्टी राजवाहा के निर्माण हेतु ग्राम परसागोड़री में वर्ष- 2010 में अधिग्रहीत की गई 3.09 एकड़ (1.249 हे0) भूमि पर विभाग को कब्जा प्राप्त न होने के कारण नहर के गैप्स को पूर्ण कराने का कार्य बाधित चल रहा था, जबकि इस कार्य को पूर्ण कराने हेतु शासन स्तर से निरन्तर निर्देश प्राप्त हो रहे थे।

इसके अतिरिक्त उक्त कार्य पूर्ण कराने हेतु उच्च न्यायालय में योजित पी0आई0एल0 रिट याचिका संख्या-840/2022 में न्यायालय द्वारा दिनांक: 05-11-2022 को आदेश पारित करते हुए कार्य सम्पादित कराने के निर्देश दिए गए थे।

सिंचाई विभाग द्वारा यह प्रकरण नवागत जिलाधिकारी के संज्ञान में लाए जाने पर उनके द्वारा समस्या की जानकारी की गई तथा विभाग व प्रभावित किसानों के बीच वार्ता कराकर कार्य पूर्ण कराने में उत्पन्न गतिरोध को समाप्त कराया गया। फलस्वरूप आज दिनांक 22-6-2023 को लगभग 460 मी0 अवशेष गैप्स की खुदाई का कार्य सम्पन्न करा लिया गया है। उक्त कार्य सम्पन्न होने के साथ ही माह नवम्बर 2020 से स्थल पर प्रभावित किसानों द्वारा दिया जा रहा धरना समाप्त हो गया है।

उल्लेखनीय है कि उपरोक्त कार्य न होने से 47 ग्रामों के लगभग बीस हजार किसानों को सिंचाई की सुविधा प्रदान करने में बाधा हो रही थी। अब यह कार्य पूर्ण होने के उपरान्त 47 ग्रामों की लगभग 7000 हेक्टेअर भूमि पर सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी। इससे क्षेत्रीय किसानों को काफी लाभ प्राप्त होगा। ग्राम परसागोड़री में नहर के अवशेष भाग की खुदाई हो जाने से जनपद में सिंचाई विभाग के विगत कई वर्षों से लम्बित चल रहे प्रकरण का पटाक्षेप हो गया है।

*नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी अभियुक्त मिशन शक्ति अभियान के तहत 19 घंटे में गिरफ्तार*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं से सम्बन्धित घटित अपराधो में वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 22.06.2023 को थाना को0 नगर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दुष्कर्म करने के आरोपी अभियुक्त साहिल को 19 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार लिया गया। उक्त अभियुक्त ने थाना को0 नगर क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया था। जिसके सम्बन्ध में थाना को0 नगर में अभियोग पंजीकृत हुआ था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।