*श्रीराम सेवा संघ कांवड़िया पथ पर दो महीने का लगा रहा है निःशुल्क सेवा शिविर*
पूर्णिया : जैसा कि हम सब जानते हैं कि सावन के महीने में आयोजित होने वाले श्रावणी मेले में शामिल होने के लिए भारत के कोने-कोने से लोग आते हैं।जिसकी वजह से इस मेले में लोगों की ऐतिहासिक भीड़ जमा होती है,ऐसी स्थिति में रास्ते में नि:शुल्क सेवा शिविर का बहुत महत्व हो जाता है।बहुत लोग पहली बार कांवड़िया पथ पर आए होते हैं, उन लोगों को तो खासकर सेवा शिविर के आभाव में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
बस इसी दिक्कत को दूर करने के लिए श्रीराम सेवा संघ परिवार ने विशेष सेवा शिविर लगाने की योजना 04 जुलाई से बनाई है।जो दो महीने तक लगातार चलेंगी। इस बार की श्रावणी मेले में स्पेशल टेंट, बड़ी सी मेडिकल कैंप,स्वच्छ शौचालय,शीतल पेयजल, नाश्ता,दोपहर एवम् रात्रि की भोजन, गर्म पेय जल,निम्बू पानी इत्यादि की व्यवस्था मजबूती के साथ संगठन के द्वारा रखी जा रही है।1000 लोगों के सोने के लिए बनाई जा रही टेंट सबसे आकर्षण का केन्द्र रहेगा।
सावन महीने में कांवरियों के लिए श्रीराम सेवा संघ ने विशेष तैयारियां की हैं।श्रीराम सेवा संघ के प्रमुख सदस्यों की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर बैठक लगातार की गई है।बांका के कटोरिया देवासी में यह सेवा शिविर स्थल बनाई जा रही है। टेंट की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से होगी। महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग 50 शौचालय व स्नानगृह की व्यवस्था होगी। 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक मार्गीय सुविधाएं बड़े पैमाने पर रखी गई है। पिछले वर्ष की तरह प्रत्येक दिन आयोजित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम।
आपको बता दें कि श्रावणी मेला इस वर्ष 60 दिनों के लिए आयोजित हो रहा है । सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आकर्षक मंच तैयार किया गया है । सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए स्थानीय कलाकारों के साथ साथ प्रसिद्ध कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है । यात्रा की शुरुआती स्थल सुल्तानगंज में तीन से चार बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स के माध्यम से श्रीराम सेवा संघ के शिविर की पता दर्शाई जाएगी ।इतना ही नहीं कावड़िया परिपथ में 25 स्थानों पर स्वागत द्वार भी बनाए जाएंगे। श्रद्धालुओं के लिए शिविर परिसर के अंदर सूचना केंद् बनाए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए 100 कर्मी 24 घंटे सेवा के लिए तैनात रहेंगे।
पूर्णिया से जेपी मिश्रा
Jun 24 2023, 11:20