/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png StreetBuzz अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से योगाभ्यास का किया गया आयोजन, सिविल सर्जन ने कही यह बात Purnea
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से योगाभ्यास का किया गया आयोजन, सिविल सर्जन ने कही यह बात

पूर्णिया : नियमित रूप से योग अपना कर अवसाद और तनाव को भी दूर किया जा सकता है। उक्त बात सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित योगाभ्यास के दौरान कही। उन्होंने कहा कि योग की प्रमुख क्रियाओं में सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, मंडूकासन, शशकासन, ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन, उष्ट्रासन, योगमुद्रासन, गोमुखासन, भुजंगासन, पादहस्तासन, पवनमुक्तासन, मर्कटासन, वक्रासन, कटिचक्रासन, भुजंगासन आदि मुख्य रूप से शामिल किये गये हैं जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक माने गए हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों एवं योगाचार्य का मानना है कि योग से शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक रूप से हर व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ्य रह सकता है। 

जिले के सभी एसडीएच, रेफ़रल अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, एपीएचसी और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारियों सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ विष्णु प्रसाद अग्रवाल, डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास, डीपीसी डॉ सुधांशु शेखर, डैम पंकज मिश्रा, एपिडेमियोलॉजिस्ट नीरज कुमार निराला, एनसीडी के फाइनेंस सह लॉजिस्टिक सलाहकार केशव कुमार सहित कई अन्य के द्वारा प्रातःकाल में योगाभ्यास किया गया।

टीबी जैसी बीमारियों को दूर करने के लिए योगाभ्यास महत्वपूर्ण: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश के आलोक में ज़िले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को योग दिवस मनाए जाने को लेकर पत्राचार के माध्यम से निर्देशित किया गया था। दरअसल योगाभ्यास से फेफड़ों में रक्तसंचार बढ़ता है। प्राणायाम श्वसन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए एक विशेष योगाभ्यास है। श्वसन क्रिया के दौरान गहरी सांस लेते हुए वायु को अंदर खींचते हैं। सांस को अधिक से अधिक समय तक रोके रखते और अंत में धीरे-धीरे सांस छोड़ते हैं। इससे शरीर को आवश्यक मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त होता है। श्वसन से संबंधित एवं टीबी जैसी बीमारियों को दूर करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण अभ्यास माना जाता है। इसके अलावा विलोम-अनुलोम प्राणायाम करने से भी फेफड़ों को मजबूती मिलती है। योग के लिए शांत एवं स्वच्छ वातावरण होना चाहिए।

योग करने से व्यक्ति शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से रहता है स्वस्थ्य: डॉ वीपी अग्रवाल

जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ विष्णु प्रसाद अग्रवाल ने कहा है कि योग करने से व्यक्ति शारीरिक, मानसिक, और आध्यात्मिक रूप स्वस्थ्य रहता है। साथ ही वर्तमान समय में सबसे ज़्यादा तनाव, कमर दर्द, सर दर्द, अनिंद्रा, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, साइटिका, गठिया रोग आदि से मुक्ति मिलती है हैं। प्रतिदिन सुबह या शाम को नियमित रूप से योगाभ्यास करने मात्र से हाथ में कंपन्न, पाचन क्रिया, बाल का झड़ना, अवसाद, तंत्रिका तंत्र को स्वस्थ्य एवं रोग मुक्त, मस्तिष्क को शांत व सहन करने के साथ ही याददाश्त को भी बढ़ाता है। हम सभी को प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट या अधिकतम एक घंटे तक नियमित रूप से योगाभ्यास करना चाहिए। जब तक तन व मन पूरी तरह से स्वस्थ्य नहीं रहेगा तब तक स्वास्थ्य ही धन है की परिकल्पना को पूरा नहीं किया जा सकता है।

स्वास्थ्य का ख्याल रखने वाले नियमित रूप से करते हैं योगाभ्यास: डीपीसी 

जिला योजना समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि शरीर और मन की शांति के लिए योग बहुत ही जरूरी विकल्प के रूप में सामने आया है। मात्र योगाभ्यास करने से आपका शरीर पूरी तरह से स्वस्थ रहता है। योग से मानव जीवन पर सकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है। प्रतिदिन योग करने से शारीरिक और मानसिक बीमारियां दूर होती है। बढ़ते तनाव को कम करने और लाइफस्टाइल से पैदा होने वाली विभिन्न समस्याओं को योगाभ्यास करने से दूर किया जा सकता है। योग करने से शरीर को मजबूती मिलती है। योग से शारीरिक और मानसिक ऊर्जा में वृद्धि होती है। योग करने वाले लोग फिट होने के साथ ही इम्युनिटी के मामले में भी दूसरे लोगों से बेहतर होते हैं। इसी को देखते हुए लोगों ने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए योग करना शुरू किया है।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

पूर्णिया एवं अररिया में जिला कार्य योजना को लागू करने को लेकर आयुक्त की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक का हुआ आयोजन, इन विषयों पर हुई चर्चा

पूर्णिया : पूर्णिया एवं अररिया जिले में बच्चों में व्यवहार परिवर्तन, सफ़लता, सुरक्षा, सहभागिता एवं बच्चों के विकास से संबंधित एक अहम बैठक बुधवार को समाहरणालय सभागार में हुई । जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ की इस संयुक्त बैठक की अध्यक्षता प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार ने की। 

बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि पूर्णिया एवं अररिया के बच्चों के हित को लेकर यूनिसेफ द्वारा चलाया गया कार्यक्रम बेहद जरूरी है। इसके लिए हम सभी को साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस एवं शिक्षा विभाग सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों को अपनी कार्य शैली में सुधार लाना होगा। इसके लिए पंचायती राज से जुड़े जनप्रतिनिधियों, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ आपसी समन्यवय स्थापित कर काम करना होगा। प्रमंडल के पूर्णिया एवं अररिया ज़िले में यूनिसेफ के सहयोग से आगामी योजना में विभिन्न कार्यक्रमों को शामिल किया गया है। जिसके साथ जुड़ कर कार्य करने से गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं ज़िले के नागरिकों को आसानी से उपलब्ध हो जाएगी।

यूनिसेफ वर्तमान में पांच प्राथमिकताओं को केन्द्र बिंदु मानकर कार्य कर रही: यूनिसेफ बिहार प्रमुख 

बैठक में यूनिसेफ बिहार की प्रमुख नसिफ़ा बिंते साफ़िक ने कहा कि यूनिसेफ वर्तमान समय में पांच प्राथमिकताओं को केन्द्रबिंदु मानकर कार्य कर रही है। जिसमें बच्चों का विकास, बुनियादी शिक्षा, लिंग के आधार पर समानता (इसमें लड़कियों की शिक्षा शामिल भी है), बच्चों का हिंसा से बचाव, बाल-श्रम, शोषण, एचआईवी एड्स एवं बच्चों के अधिकारों के वैधानिक संघर्ष के लिए काम किया जाता है। उन्होंने बताया यूनिसेफ मुख्य रूप से शिशु एवं मातृ स्वास्थ्य, गर्भवती महिलाओं में खून की कमी, बच्चों में कुपोषण के उपचार के लिए दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध कराती है। साथ ही जीवन रक्षक टीके, एचआईवी पीड़ित बच्चों व उनकी माताओं के लिए दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाती है।

ज़िले के प्रखंडों से पांच-पांच पंचायतों का किया जाएगा चयन: जिलाधिकारी

वहीं जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी हुई सेवाओं की गुणवत्ता में पहले की अपेक्षा सुधार हुआ है। बताया कि जिले के सभी प्रखंडों से पांच-पांच पंचायतों का चयन करना होगा। जहां यूनिसेफ के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग एवं आईसीडीएस के द्वारा मॉडल बनाया जाएगा। उनके मुताबिक ज़िले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर किशोरी एवं बालिकाओं के साथ बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करने की आवश्यकता है। बच्चों में सामाजिक स्तर पर व्यवहार में परिवर्तन, उसकी सुरक्षा, सहभागिता के अलावा उसका विकास होना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करने वाली संस्था यूनिसेफ के द्वारा लगभग 21 तरह के मापदंड होते हैं जिसके माध्यम से गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराने के बाद उसका आकलन किया जाता है। 

इस बैठक में पूर्व आईएएस अधिकारी सह यूनिसेफ के वरीय सलाहकार रजनीश कुमार महाजन, जिला उपविकास आयुक्त साहिला, सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक, आईसीडीएस की डीपीओ रजनी गुप्ता, डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास, डीपीआरओ दिलीप सरकार, यूनीसेफ के योजना विशेषज्ञ प्रसन्ना, स्वच्छता विशेषज्ञ प्रभाकर सिन्हा, प्रैक्सिस इंस्टीट्यूट फॉर पार्टिसिपेटरी प्रैक्टिस के वरीय कार्यक्रम प्रबंधक धीरज कुमार, सिफ़ार के धर्मेंद्र रस्तोगी, यूनिसेफ के शिव शेखर आनंद एवं देबाशीष घोष सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

पूर्णिया: युवा सम्वाद-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन


पूर्णिया: युवा सम्वाद-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन व्दारा दिनांक 23-06-2023 को 12 बजे अपराह्न डीआरसीसी के सामने प्रेक्षागृह मे किया गया है।

जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार, भा प्र से,की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक के दौरान ट्राइबल युवाओं के कैरियर काउंसलिंग एवं क्षमता वर्द्धन को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी,महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, डीपीएम जीविका,निदेशक आरसेटी,प्रबंधक डीआरसीसी,समन्वयक केवाईपी,जिला नियोजन पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया।

युवा सम्वाद-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम मे ईण्डिया डेनमार्क के सहयोग से चलाये जा रहे "ईण्डो-डैनिस टेक्निकल कोर्स "के तहत टेक्निकल कोर्स के सम्बंध मे आये हुए विशेषज्ञों व्दारा जानकारी दी जाएगी।ईण्डो डैनिस टूल रूम,जमशेदपुर के विशेषज्ञ भी इस कार्यक्रम में रहेंगे।जो बच्चों को कोर्स के बारे मे विस्तृत रूप से बतायेंगे।जिसके तहत तकनीकि क्षेत्र के कस्टमाइज्ड कोर्स से,विशेष रूप से ट्राइबल युवाओं को अवगत कराया जायेगा।

यह अपने प्रकार का एक अभिनव पहल होगा।

ये तकनीकी कोर्स तीन साल एवं चार साल का होगा।प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, मेकाट्रोनिक्स मे तीन साल का डिप्लोमा तथा मेकेनिकल इंजीनियरिंग मे चार साल का डिप्लोमा कोर्स है।इस कोर्स को करने के पश्चात युवाओं का प्लेसमेंट टाटा,हिताची जैसी नामी गिरामी कम्पनियों में होगी।इस कोर्स से शत प्रतिशत प्लेसमेंट मिल पायेगा।

मैट्रिक उत्तीर्ण अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राएं जिनकी उम्र 15 से 23 है एवं दसवीं की परीक्षा में कम से कम 40% अंक प्राप्त किए है,इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ भी दिलाया जायेगा,ताकि बच्चे आसानी से कोर्स पूरा कर सके।इस हेतु प्रबंधक डीआरसीसी को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सहित एसएचए एवं केवाईपी के भी स्टाल लगाने का निर्देश दिया गया।जहाँ उनकी जानकारी के साथ साथ आवेदन भी लिया जा सकेगा।

आयोजित होने वाले इस "युथ कनेक्ट पूर्णिया "कार्यक्रम में शिक्षा के अवसरों के अलावा स्टार्ट अप क्षेत्र में तथा नये उद्यम शुरू करने के लिए राज्य सरकार व्दारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी,ताकि इसकी सहायता से लोग अपना स्टार्ट अप/उद्यम शुरू कर सके।इसमें स्टार्ट अप बिहार, एसआईपीबी,जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना,पीएमईजीपी, पीएमएफएमई इत्यादि अत्यंत महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी एवं इच्छुक युवाओं को उद्यम शुरू करने मे सहायता प्रदान की जाएगी।

इसके अलावा राज्य सरकार व्दारा चलाये जा रहे योजनाएँ यथा सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना,प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, दशरथ मांझी कौशल विकास योजना की भी जानकारी दी जाएगी।

बैठक में,उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला,अपर समाहर्ता श्री केडी प्रौज्ज्वल,निदेशक, डीआरडीए श्री नीरज नारायण पांडेय, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता दीक्षित स्वेतम, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं डीसीएलआर तथा अंचलाधिकारी, संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे।

बड़ी खबर ; पूर्णिया के रेड लाइट एरिया में पुलिस की छापेमारी, अलग-अलग जिलों एवं राज्यों की 7 महिलाओं समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद

पूर्णिया ; जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां रोटा थाना क्षेत्र के रोटा बाजार से सटे शफीगंज रेड लाइट एरिया में पुलिस ने छापेमारी कर अलग-अलग जिले एवं राज्यों के कुल 7 महिलाओं को बरामद किया है । पुलिस ने घटनास्थल से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है । 

इस बाबत बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार ने बताया कि एसपी आमिर जावेद को सूचना मिली थी कि रोटा बाजार से सटे शरीफगंज रेड लाइट एरिया में अलग-अलग जिले एवं राज्यों से कई महिलाओं को लाकर अनैतिक धंधा करवाया जा रहा है। 

जिसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया कार्यवाही करते हुए बताये गए स्थान पर जब सघन छापेमारी की गई तो छापेमारी के क्रम में अलग-अलग जिले एवं राज्यों की सात महिला को बरामद किया गया। वहीं अनैतिक धंधे में शामिल 9 महिला एवं तीन पुरुष अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। मामले में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

महिलाओ की समस्याओ को लेकर बिहार व झारखंड सेमिनार का किया गया आयोजन

पूर्णिया । महिलाओ मे हो रही समस्याओ को लेकर बिहार की स्त्री रोग विशेषज्ञ का रविवार को पूर्णिया एक अधिवेशन हुआ । 

अधिवेशन एशोसियेशन ऑफस् गायनी सोसाइटीज ऑफ बिहार एण्ड झारखंड के पूर्णिया चेप्टर के बैनर तले हुआ है ।

 इसमे मुख्य अतिथि बिहार चेप्टर के अध्यक्ष डाॅ अनिता सिंह, सचिव पल्लवी राय ,मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डाॅ आभा रानी सिन्हा ,उपाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कोषाध्यक्ष प्राची सिंह पूर्णिया चेप्टर के अध्यक्ष डाॅ विभा झा ,सचिव डाॅ अनुराधा सिन्हा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर सेमिनार का शुभारंभ किया । सेमिनार की अध्यक्षता पूर्णिया चेप्टर के अध्यक्ष डाॅ विभा झा ने की । मंच संचालन डाॅ आरती सिन्हा व डाॅ अनुपमा झा ने की ।

    

 सेमिनार मे मुख्य अतिथि बिहार चेप्टर के अध्यक्ष डाॅ अनिता सिह ने बताया कि बिहार मे करीब बीस फीसदी महिला गर्भाशय फाइब्रॉएड की समस्याओ से ग्रसित है । उन्होने बताया कि अगर गर्भाशय से कोई भी जुड़ी समस्या अगर रहे तो तुरन्त डाक्टर की सलाह ले । अत्यधिक बिल्डिंग होना या गर्भाशय मे सुजन या एक गाठ बनना रहा होता है उसपर भी ध्यान देने की जरूरत है । 

डाॅ अनीता सिंह ने बताया कि आजकल लोग कैरियर के कार अधिक उम्र मे शादी कर रही है इस लिए बांझपन बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है ।उन्होंनें कहा कि अधिक उम्र होने के कारण गर्भाशय में अण्डा बनना कम हो जाता है जिस कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है ।इस लिए उन्होने सभी माता पिता को सलाह दी सही समय पर शादी करवाये ।जिससे इस समस्याओ से दुर हो सके । 

इस अवसर पर पूर्णिया चेप्टर की अध्यक्ष विभा झा ने बताया कि महिलाओ की समस्याओ को लेकर बिहार व झारखंड सेमिनार का आयोजन कर उस पर चर्चा की जाती है । उसी के तहत पूर्णिया मे भी सेमिनार का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर पूर्णिया चेप्टर के सचिव डाॅ अनुराधा सिन्हा ने बताया कि एसोसिएशन ऑफस् गायनी सोसाइटीज ऑफ बिहार एण्ड झारखंड की संस्थापक डाॅ रंगीला है ।जिसके अथक प्रयास से बिहार व झारखंड में सोसाइटीज का गठन हुआ है । 

सेमिनार मे डाॅ अजूं करण , डाॅ रंजना झा , डाॅ रेणूका सिंह, डाॅ डाॅ रीमा सरकार ,डॉ. लीना नायर 4) डॉ. नीलू भगत डॉ. निकहत फातिमा ,कविता बर्णवाल ,डाॅ शिप्रा सिंह डाॅ आशा दिलानी ,डाॅ निधी रानी ,डाॅ पुनम रमण आदि उपस्थित थे

दबंग पड़ोसी ने प्रेम प्रसंग में घर में घुसकर मां-बेटे को मारी गोली, मौके पर मां की मौत

पूर्णिया : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां दबंग पड़ोसी ने प्रेम प्रसंग में घर में घुसकर मां और बेटे को गोली मार दी. जिसमें मां ललिता देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटा विकास गंभीर रूप से घायल है. घटना बड़हरा थाना के देवरी गांव की है .

घटना के बाबत मृतक के पुत्र नीतीश ने कहा कि गांव के ही 3 बच्चे की मां पूजा देवी उनके भाई मंजेश के साथ भाग गया थी. उसी को लेकर रात में उनके पड़ोसी बुधन यादव, पम्पल यादव, शिवम कुमार और सनोज यादव 15 लोगों के साथ आये और लड़की को तुरंत बरामद करने को कहा। 

इस दौरान दोनों के बीच बता बाती हुआ. जिस पर उनलोगों ने गोली चला दिया. एक गोली ललिता देवी के सीने में लगी .जिस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई .

वहीं दूसरी गोली उनके बेटे विकास के कमर में लगी है. उसे गंभीर हालत में भागलपुर रेफर कर दिया गया है. 

वही इस बाबत बरहरा कोठी के थाना प्रभारी विकास कुमार आजाद ने बताया कि महिला पूजा देवी का माईके देवरी मे है और ससुराल मधेपुरा है. वह पहले भी तीन बार उस लड़का के साथ भाग चुकी है. उसी प्रेम प्रसंग के वजह से रात में घर में घुसकर पड़ोसी ने गोली मार दिया है. जिसमें ललिता देवी की मौत हो गई है जबकि बेटा घायल है. 

फिलहाल सभी आरोपी फरार है. अभी तक घायल का फर्द बयान या पीड़ित पक्ष से कोई आवेदन नहीं मिला है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

 

पूर्णिया से जे.पी मिश्र

पूर्णिया छत पर गिरने से महिला की हुई मौत


पूर्णिया के सर्वोदय नगर में एक भाड़े के घर में रह रही महिला सरोज देवी का छत पर गिरने से मौत हो गई। घटना रात्रि के 11:00 बजे की है जब महिला अपने छत पर दो कुत्तों को घुमा रही थी और अचानक उनके गिरने की आवाज अन्य किरायेदारों को पता चला। वहां पर रहने वाले किरायेदारों ने हो-हल्ला किया तब जाकर मोहल्ले के लोग जमा हुए और पुलिस को सूचना दी गई। 

महिला सरोज देवी का ससुराल मोतिहारी में है तथा उनका मैके कटिहार जिले के गेराबाड़ी के बगल में खैरा हटिया में है। उनके रिश्तेदारों ने बताया कि उनके पति यहां नहीं रहते हैं तथा एक बेटा सानू उर्फ चैतन्या है जो क्रिकेटर है और आज ही इंग्लैंड के लिए निकला था 

क्रिकेट खेलने के लिए। दूसरी एक बिटिया है जिसका नाम खुशी है जो एक कंपनी में ब्यूटीशियन का कार्य कर रही है। लोगों का कहना था इनके पति दिन 4 दिन पहले आए थे और अभी नहीं आए हैं। इनके पति का नाम रमेश पांडे है। महिला का उम्र लगभग 52 वर्ष बताया गया। 

सभी शक जता रहे थे कि हो सकता है इन्हें चक्कर आया हो और दीवाल के किनारे खड़ी हो और नीचे गिर गई। वहां आए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर हम लोग आए हैं । अभी हम लोग शव को अपने साथ ले जाएंगे । कल पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ बता पाना संभव होगा।

पूर्णिया: शत प्रतिशत सफलता को लेकर लैब टेक्नीशियन को दिया गया प्रशिक्षण

पूर्णिया: जिलेवासियों को फाइलेरिया (हाथी पांव एवं हाइड्रोसील) से मुक्ति दिलाने को लेकर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 

जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल परिसर के पारा मेडिकल संस्थान के सभागार में जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों से एक-एक लैब टेक्नीशियन के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी (डीवीडीसीओ) डॉ राजेंद्र प्रसाद मंडल, जिला वेक्टर जनित नियंत्रण पदाधिकारी (डीवीबीसीओ) रवि नंदन सिंह, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार सोनिया मंडल, रामकृष्ण परमहंस, डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय सलाहकार डॉ दिलीप कुमार, केयर इंडिया के डीपीओ चंदन कुमार सहित जिले के सभी एलटी शामिल थे।

आगामी 19 जून से 24 तक कराया जाएगा नाइट ब्लड सर्वे अभियान: सिविल सर्जन

प्रशिक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे अभियान का शुभारंभ आगामी 19 जून को होना है जबकि 24 जून को समाप्त होगा। जिसको लेकर सभी लैब टेक्नीशियन के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

 हालांकि इससे पूर्व राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले से दो लैब टेक्नीशियन को भेजा गया था जो फ़िलहाल मास्टर ट्रेनर के रूप में मौजूद है। इनके अलावा आज सभी प्रखंडों के लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षित किया गया है। प्रशिक्षण के बाद जिले के सभी प्रखंडों में दो स्थलों का चयन किया गया है। जिसमें प्रत्येक प्रखंड में एक फिक्स व दूसरा रैंडम साइट चुनाव किया गया है। 

नाइट ब्लड सर्वे को लेकर जिले के सभी एलटी को किया गया प्रशिक्षित: डीवीडीसीओ

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी (डीवीडीसीओ) डॉ राजेंद्र प्रसाद मंडल ने बताया कि एमडीए के पहले नाइट ब्लड सर्वे को संपादित करने के लिए जिले के सभी एलटी को प्रशिक्षित किया गया है। ताकि एनबीएस के दौरान किसी प्रकार से कोई दिक्कत नही हो। जिले के सभी प्रखंडों सहित चार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का चयन किया गया है। जहां प्रत्येक साइट से 300 स्लाइड (रक्त पट्ट संग्रह) कुल 600 सैंपल लिया जाएगा।

 सबसे अहम बात है कि रक्त के नमूने को रात्रि के 8:30 बजे से रात्रि के 12 बजे के बीच सैंपल लिया जाएगा। इसी के आधार पर अभियान के लिए प्रखंडों का चुनाव किया गया है। संक्रमण दर 1% से अधिक पाए जाने पर संबंधित प्रखंड में सर्वजन दवा वितरण कार्यक्रम चलाया जाएगा। नाइट ब्लड सर्वे के लिए प्रशिक्षित लैब टेक्नीशियन की सहायता से 20 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के रक्त नमूनों की जांच की जानी है। ताकि संबंधित इलाके में संभावित फाइलेरिया मरीजों का पता लगाया जा सके। 

रक्त का नमूना लेने से लेकर जांच तक की दी गई जानकारी: डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय सलाहकार डॉ दिलीप कुमार झा ने बताया कि जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में लैब टेक्नीशियन को सर्वे से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। इसी दौरान लोगों का रक्त के नमूने लेने से लेकर माइक्रोस्कोपिक जांच से जुड़ी हुई जानकारियों को बहुत ही बारीकी से अवगत कराया गया। 

दरअसल जांच के लिए संग्रहित रक्त नमूनों की सटीक व त्रुटिहीन जांच सुनिश्चित कराने में लैब टेक्नीशियन की भूमिका काफ़ी महत्वपूर्ण है। जो सर्वे की सफलता जांच की गुणवत्ता में निहित है। इसीलिए इस बार जांच नतीजों की क्रास जांच भी की जानी है। जहां माइक्रो फाइलेरिया संक्रमण की दर 01 फीसदी से अधिक पाया जाएगा वहां अगस्त महीने में सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा।

इनलोगों को किया गया प्रशिक्षित: 

जिला मेलरिया कार्यालय के लैब टेक्नीशियन राजेन्द्र प्रसाद एवं कसबा के एलटी मुकेश कुमार को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है। राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले से इनलोगों को भेजा गया था।

 इनके अलावा पूर्णिया पूर्व पीएचसी के एलटी हबीबुर्रहमान, डगरुआ के एलटी राकेश कुमार, बायसी के एलटी सुशील कुमार, अमौर के एलटी शशि सुमन, बैसा के एलटी हसनैन आजम, जलालगढ़ के एलटी अनवर हयात, श्री नगर के एलटी पंकज कुमार, के नगर के एलटी शैलेन्द्र कुमार, बनमनखी के एलटी अनवर आलम, बी कोठी के एलटी सुजीत कुमार, धमदाहा के एलटी रंजीत कुमार, भवानीपुर के एलटी रूपेश कुमार पासवान, रुपौली के एलटी महम्मद जाहिद, माता स्थान यूपीएचसी के एलटी कुमार गौरव, माधोपरा यूपीएचसी के एलटी प्रियंका कुमारी, गुलाबबाग यूपीएचसी के एलटी अंकुश कुमार आनंद, पूर्णिया सिटी यूपीएचसी के एलटी गांधीयान को नाइट ब्लड सर्वे (एनबीएस) के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

पूर्णिया: स्वास्थ्य विभाग पटना से आये तीन सदस्यीय टीम के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन

पूर्णिया: स्वास्थ्य विभाग बिहार, पटना के निर्देशानुसार बिहार के सभी अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों को(जिसमें पूर्णिया भी शामिल है)मुहिम के प्रथम चरण में अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेजों का आधारभूत संरचना एवं साफ-सफाई तथा सुरक्षा की व्यवस्था को सुदृढ़ करना एवं सुधार लाना है।

इसी कड़ी में आज शुक्रवार को जिला पदाधिकारी महोदय ,श्री कुन्दन कुमार(भा०प्र॰से॰) की अध्यक्षता में परिवर्तन के तहत स्वास्थ्य विभाग पटना से आये तीन सदस्यीय टीम के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में आहूत की गई।

इस बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग बिहार पटना श्री शिशिर कुमार मिश्र एवं निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं बिहार पटना डॉ राकेश चंद्र सहाय वर्मा एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के अद्यतन स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई।

निर्देशक प्रमुख द्वारा बताया गया कि कालेज परिसर में अतिक्रमण है।

कॉलेज परिसर के मुख्य द्वार पर हाई वोल्टेज तार एवं ट्रांसफार्मर को हटाने की आवश्यकता है।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कॉलेज परिसर से अतिक्रमण हटाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया एवं अंचलाधिकारी पूर्णिया पूर्व को निर्देश दिया गया।

कॉलेज परिसर के मुख्य द्वार से हाई वोल्टेज तार पोल एवं ट्रांसफार्मर को शीघ्र स्थानांतरित करने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता विद्युत को दी गई।

स्थानांतरण में पड़ने वाले खर्च शुल्क की राशि आपूर्ति करने का निर्देश मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को दी गई।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा गर्मी की तीव्रता को देखते हुए हीट स्ट्रोक के मरीजों को समुचित चिकित्सा के लिए व्यवस्था लगातार बनाए रखने का निर्देश अधीक्षक, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पूर्णिया को दिया गया।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा कॉलेज परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी आदि के लिए विद्युत एल ई डी डिस्प्ले बोर्ड लगाने का निर्देश बीएमएसआईसीएल के अभियंता को दिया गया।

गर्वमेन्ट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पूर्णिया में उपस्थिति बायोमेट्रिक तथा फेस रिकाॅगनेशन व्दारा कराने का निर्देश अधीक्षक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को दिया गया।

पूर्णिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) निर्माण की स्थिति में है।जिसको पूर्ण करने में समय लगेगा।

लेकिन जो संसाधन उपलब्ध है। इसमें ही बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं आम लोगों को समय पर सुलभ कराने का निर्देश अधीक्षक मेडिकल कॉलेज पूर्णिया को दिया गया ।

ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस को दें बढ़ावा :- डीएम

 पूर्णिया : जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मरंगा स्थित बियाडा बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार कलस्टर कार्यालय मरंगा पूर्णिया का निरीक्षण किया गया।

सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा बियाडा के पदाधिकारियों से बियाडा,मरंगा अंतर्गत स्थापित उद्योग संस्थानों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई।

बैठक के दौरान बियाडा के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि 102 उद्योग बियाडा,मरंगा परिसर अन्तर्गत कार्यरत हैं।परिसर का कुल क्षेत्रफल लगभग 251 एकड़ है। 

जिलाधिकारी ने बियाडा के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि टीम भावना से काम करें एवं नए और पुराने औद्योगिक संस्थानों को उद्योग स्थापित करने के लिए अवसर के साथ-साथ प्रोत्साहित करें।

जिलाधिकारी द्वारा बियाडा के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उस दिशा में कार्य करें कि पूर्णिया मॉडल इंडस्ट्रियल सेंटर के रूप में विकसित हो।पूर्णिया को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करें। 

उन्होंने कहा कि लोगों को जॉब सीकर्स से जॉब क्रिएटर्स बनने के लिए प्रोत्साहित करें एवं उद्यमियों के लिए फेवरेबल वातावरण बनाए।

डीएम ने कहा कि सर्वप्रथम हमें ऑपोर्च्यूनिटी एनालिसिस कर किन चीज़ों का पूर्णिया जिला में पोटेंशियल है उसको चिन्हित कर उसके उत्पादन एवं प्रोसेसिंग को बढ़ावा देना है।साथ ही इसपर विशेष ध्यान देना है कि पूर्णिया जिला अन्तर्गत उद्योगों में इस्तेमाल हो रहे कच्चे माल की पूर्ति पूर्णिया जिला से ही हो, तभी हम आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हो सकेंगे।

इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा बियाडा परिसर अन्तर्गत निर्माणाधीन टेक्सटाइल एवं लेदर उद्योग के लिए बन रहे प्लग एंड प्ले भवन स्थल का जायजा लिया गया। 

इस दौरान कार्य की धीमी गति पर असंतोष व्यक्त किया गया एवं मौके पर उपस्थित अभियंता एवं कांट्रेक्टर को जुलाई 2023 तक गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया ।

इसके पश्चात जिला पदाधिकारी का काफिला पहुंचा स्काईलार्क फीड्स प्राईवेट लिमिटेड जहां पर मक्का से पोल्ट्री फीड को तैयार किया जाता है।

दाना तैयार करने के प्रोसेसिंग एवं प्रक्रिया विधि का अवलोकन किया गया तथा उसके बाजार तक की जानकारी प्राप्त की गई। दाने को तैयार करने में लगने वाले कच्चा माल यथा- मक्का कहाँ से क्रय किया जाता है, किस मूल्य पर क्रय किया जाता है आदि की गहन जानकारी ली गई।

इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा सीजी फूड्स इंडिया प्राईवेट लिमिटेड का जायजा लिया गया। सीजी फूड्स में 12 प्रकार के नूडल्स का उत्पादन होता है ।सीजी फूड पार्क के प्रबंधक से नूडल्स प्रोसेसिंग से लेकर उत्पादन एवं बाजार की विधि एवं प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की गई तथा अवलोकन किया गया।

मौके पर उपस्थित औद्योगिक संस्थान के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि उद्योगों को और विकसित करें तथा प्रोसेसिंग एवं उत्पादन की प्रक्रिया यहीं से करें तथा उचित बाजार की व्यवस्था करें।उन्होंने निर्देश दिया कि ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस के अनुरूप उद्यमियों के अनुकूल वातावरण बनाए।

डीएम ने कहा कि औद्योगिक संस्थानों को विकसित करने में जिला प्रशासन पूर्ण सहयोग करेगा।

 मौके पर निदेशक डीआरडीए श्री नीरज नारायण पांडेय, वरीय उप समाहर्ता श्री दीक्षित स्वेतम,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा