पूर्णिया: युवा सम्वाद-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
पूर्णिया: युवा सम्वाद-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन व्दारा दिनांक 23-06-2023 को 12 बजे अपराह्न डीआरसीसी के सामने प्रेक्षागृह मे किया गया है।
जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार, भा प्र से,की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक के दौरान ट्राइबल युवाओं के कैरियर काउंसलिंग एवं क्षमता वर्द्धन को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी,महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, डीपीएम जीविका,निदेशक आरसेटी,प्रबंधक डीआरसीसी,समन्वयक केवाईपी,जिला नियोजन पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया।
युवा सम्वाद-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम मे ईण्डिया डेनमार्क के सहयोग से चलाये जा रहे "ईण्डो-डैनिस टेक्निकल कोर्स "के तहत टेक्निकल कोर्स के सम्बंध मे आये हुए विशेषज्ञों व्दारा जानकारी दी जाएगी।ईण्डो डैनिस टूल रूम,जमशेदपुर के विशेषज्ञ भी इस कार्यक्रम में रहेंगे।जो बच्चों को कोर्स के बारे मे विस्तृत रूप से बतायेंगे।जिसके तहत तकनीकि क्षेत्र के कस्टमाइज्ड कोर्स से,विशेष रूप से ट्राइबल युवाओं को अवगत कराया जायेगा।
यह अपने प्रकार का एक अभिनव पहल होगा।
ये तकनीकी कोर्स तीन साल एवं चार साल का होगा।प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, मेकाट्रोनिक्स मे तीन साल का डिप्लोमा तथा मेकेनिकल इंजीनियरिंग मे चार साल का डिप्लोमा कोर्स है।इस कोर्स को करने के पश्चात युवाओं का प्लेसमेंट टाटा,हिताची जैसी नामी गिरामी कम्पनियों में होगी।इस कोर्स से शत प्रतिशत प्लेसमेंट मिल पायेगा।
मैट्रिक उत्तीर्ण अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राएं जिनकी उम्र 15 से 23 है एवं दसवीं की परीक्षा में कम से कम 40% अंक प्राप्त किए है,इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ भी दिलाया जायेगा,ताकि बच्चे आसानी से कोर्स पूरा कर सके।इस हेतु प्रबंधक डीआरसीसी को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सहित एसएचए एवं केवाईपी के भी स्टाल लगाने का निर्देश दिया गया।जहाँ उनकी जानकारी के साथ साथ आवेदन भी लिया जा सकेगा।
आयोजित होने वाले इस "युथ कनेक्ट पूर्णिया "कार्यक्रम में शिक्षा के अवसरों के अलावा स्टार्ट अप क्षेत्र में तथा नये उद्यम शुरू करने के लिए राज्य सरकार व्दारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी,ताकि इसकी सहायता से लोग अपना स्टार्ट अप/उद्यम शुरू कर सके।इसमें स्टार्ट अप बिहार, एसआईपीबी,जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना,पीएमईजीपी, पीएमएफएमई इत्यादि अत्यंत महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी एवं इच्छुक युवाओं को उद्यम शुरू करने मे सहायता प्रदान की जाएगी।
इसके अलावा राज्य सरकार व्दारा चलाये जा रहे योजनाएँ यथा सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना,प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, दशरथ मांझी कौशल विकास योजना की भी जानकारी दी जाएगी।
बैठक में,उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला,अपर समाहर्ता श्री केडी प्रौज्ज्वल,निदेशक, डीआरडीए श्री नीरज नारायण पांडेय, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता दीक्षित स्वेतम, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं डीसीएलआर तथा अंचलाधिकारी, संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे।
Jun 21 2023, 19:48