महिलाओ की समस्याओ को लेकर बिहार व झारखंड सेमिनार का किया गया आयोजन
पूर्णिया । महिलाओ मे हो रही समस्याओ को लेकर बिहार की स्त्री रोग विशेषज्ञ का रविवार को पूर्णिया एक अधिवेशन हुआ ।
अधिवेशन एशोसियेशन ऑफस् गायनी सोसाइटीज ऑफ बिहार एण्ड झारखंड के पूर्णिया चेप्टर के बैनर तले हुआ है ।
इसमे मुख्य अतिथि बिहार चेप्टर के अध्यक्ष डाॅ अनिता सिंह, सचिव पल्लवी राय ,मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डाॅ आभा रानी सिन्हा ,उपाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कोषाध्यक्ष प्राची सिंह पूर्णिया चेप्टर के अध्यक्ष डाॅ विभा झा ,सचिव डाॅ अनुराधा सिन्हा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर सेमिनार का शुभारंभ किया । सेमिनार की अध्यक्षता पूर्णिया चेप्टर के अध्यक्ष डाॅ विभा झा ने की । मंच संचालन डाॅ आरती सिन्हा व डाॅ अनुपमा झा ने की ।
सेमिनार मे मुख्य अतिथि बिहार चेप्टर के अध्यक्ष डाॅ अनिता सिह ने बताया कि बिहार मे करीब बीस फीसदी महिला गर्भाशय फाइब्रॉएड की समस्याओ से ग्रसित है । उन्होने बताया कि अगर गर्भाशय से कोई भी जुड़ी समस्या अगर रहे तो तुरन्त डाक्टर की सलाह ले । अत्यधिक बिल्डिंग होना या गर्भाशय मे सुजन या एक गाठ बनना रहा होता है उसपर भी ध्यान देने की जरूरत है ।
डाॅ अनीता सिंह ने बताया कि आजकल लोग कैरियर के कार अधिक उम्र मे शादी कर रही है इस लिए बांझपन बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है ।उन्होंनें कहा कि अधिक उम्र होने के कारण गर्भाशय में अण्डा बनना कम हो जाता है जिस कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है ।इस लिए उन्होने सभी माता पिता को सलाह दी सही समय पर शादी करवाये ।जिससे इस समस्याओ से दुर हो सके ।
इस अवसर पर पूर्णिया चेप्टर की अध्यक्ष विभा झा ने बताया कि महिलाओ की समस्याओ को लेकर बिहार व झारखंड सेमिनार का आयोजन कर उस पर चर्चा की जाती है । उसी के तहत पूर्णिया मे भी सेमिनार का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर पूर्णिया चेप्टर के सचिव डाॅ अनुराधा सिन्हा ने बताया कि एसोसिएशन ऑफस् गायनी सोसाइटीज ऑफ बिहार एण्ड झारखंड की संस्थापक डाॅ रंगीला है ।जिसके अथक प्रयास से बिहार व झारखंड में सोसाइटीज का गठन हुआ है ।
सेमिनार मे डाॅ अजूं करण , डाॅ रंजना झा , डाॅ रेणूका सिंह, डाॅ डाॅ रीमा सरकार ,डॉ. लीना नायर 4) डॉ. नीलू भगत डॉ. निकहत फातिमा ,कविता बर्णवाल ,डाॅ शिप्रा सिंह डाॅ आशा दिलानी ,डाॅ निधी रानी ,डाॅ पुनम रमण आदि उपस्थित थे
Jun 19 2023, 11:08