*नेहा पटेल ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर अम्बेडकर नगर का नाम किया रोशन, बोलीं- कठिन परिश्रम सफलता का मंत्र*
अम्बेडकर नगर । जिले के तकिया सरैया ग्राम निवासी जगराम वर्मा की पुत्री नेहा पटेल ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की परीक्षा उत्तीर्ण कर अम्बेडकर नगर का नाम रोशन करने के साथ-साथ अपने गांव, क्षेत्र तथा माता-पिता का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता से क्षेत्र के लोगों में तथा रिश्तेदारों में हर्ष का माहौल है। रिजल्ट आने के बाद से ही लोग आने घर पर बधाई देने पहुंचे शुरू हो गए। नेहा पटेल की मांग हारमती वर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती है। बेटी के नीट में चयन होने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है।
जानकारी के लिए बता दें कि नेहा पटेल शुरूआत से ही बहुत मेहनती स्वभाव की है। यही वजह है कि इंटर की परीक्षा पास करने के बाद अपना सारा ध्यान नीट में लगा दिया। जिसका परिणाम रहा कि नीट का रिजल्ट आया तो नेहा पटेल ने 652 अंक पाकर ऑल इंडिया स्तर पर 6432 रैंक हासिल की है। नेहा पटेल ने हाईस्कूल और इंटर Jaipur Banasthali Vidyapeeth।जयपुर वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान से किया है। नेहा पटेल अपने संघर्ष से सफलता तक के इस सफर का श्रेय अपने माता-पिता तथा परिवार के साथ उन सभी लोगों को दिया, जिन्होंने उनका हौसला बढ़ाया।
इसके साथ नेहा पटेल ने सफलता का मूल मंत्र कठिन परिश्रम तथा अपने पर विश्वास करना। उनका कहना है कि जिसके अंदर कठिन परिश्रम करने की क्षमता है वह हर परीक्षा में सफल हो सकता है। पढ़ाई नियमित और एक निर्धारित समय के अनुसार करनी चाहिए। सोशल मीडिया से दूरी बनाएं रखे तो उनता ही अच्छा होगा। नेहा पटेल के नीट में सफल होने के बाद गुरुवार की सुबह से ही आसपास के लोग व रिश्तेदार बधाई देने पहुंचने लगे। नेहा की माता आंगनबाड़ी कार्यकर्ती हैं और पिता गांव के पास व्यापार करते है।
Jun 15 2023, 16:12