*स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय का सीडीओ ने किया निरीक्षण, गंदगी देखकर भड़के*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय का मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा ने किया निरीक्षण गंदगी देखकर भड़के,दिए आवश्यक दिशा निर्देश। आज बुधवार को स्थानीय विकास खंड कार्यालय का मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, परियोजना अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी हरीश चंद्र प्रजापति, डीपीआरओ मनोज कुमार के द्वारा मनरेगा, सहायक लेखाकर, पशु विभाग, एडीओ पंचायत, कार्यालय, ग्राम विकास अधिकारी कार्यालय, जन सेवा/ केंद्र रेस्टरुम, सभा कक्ष, परिसर में बने मॉडल आवास व शौचालय का गहनता से निरीक्षण किया।
परिसर में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का भी जायजा लिया, मुख्य विकास अधिकारी ने जहां एक तरफ कार्यालयों में गंदगी देखकर नाराजगी जताई तो वहीं मौजूद कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई, ग्राम विकास अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना व शौचालय योजना के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि, प्रत्येक गांव का सर्वे करके जरूरतमंदों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाए इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने ब्लाक कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी ने क्षेत्र में विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए चार टीमों का गठन किया जिसमें परियोजना अधिकारी ने पीरकपुर में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया और घटिया मटीरियल को देखकर नाराजगी जताई, निबौरी में खेल मैदान,बहेरवां में गौशाला में बने टीन शेड की मरम्मत के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एस एल डब्ल्यू एम के तहत मुख्य विकास अधिकारी ने मानपुर में अमृत सरोवर, गौशाला,न्यामुपुर मेंअमृत वाटिका, जिला विकास अधिकारी ने खानपुर मोहद्दीनपुर में अमृत सरोवर, अंत्येष्टि स्थल पंचायत भवन अनिया कला में अमृत सरोवर, अमृत वाटिका का निरीक्षण किया। डीपीआरओ ने बेहड़ा कोदहरा में स्कूल बाउंड्री सुल्तानपुर तकिया में अमृत सरोवर बिलरिया में हाट बाजार का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Jun 14 2023, 19:05