*शैक्षिक सत्र-2023 में उत्तीर्ण हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को राज्यमंत्री, डीएम व सीडीओ ने किया सम्मानित*
अमेठी। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 द्वारा शैक्षिक सत्र-2023 में आयोजित हुई हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2023 में उत्तीर्ण जनपद अमेठी के कुल 21 मेधावी छात्र-छात्राओं को आज जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज में मा0 राज्यमंत्री, संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण, उ0प्र0 श्री मयंकेश्वर शरण सिंह, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने प्रशस्ति पत्र, मेडल, टेबलेट व चेक देकर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वाले मेधावियों में प्रदेश स्तर के 06 मेधावी क्रमशः हाईस्कूल में प्रेरणा त्रिपाठी व प्रशान्त तिवारी तथा इण्टरमीडिएट में सूरज सरोज, साधना यादव, अंशिका त्रिपाठी एवं अमित विश्वकर्मा को रूपए 100000 का चेक, टेबलेट, प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में जनपद स्तर पर हाईस्कूल में 09 मेधावी क्रमशः शिवम यादव, सत्येन्द्र कुमार, काजल, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, अमन, राज गुप्ता, श्रुति तिवारी, हर्षित मिश्रा व हिमांशु चौरसिया तथा इण्टरमीडिएट में 06 मेधावी क्रमशः शिवानी सरोज, ध्रुवसेन सिंह, ओम प्रकाश मौर्या, मधु, अभिमन्यु व अनुपम यादव को रूपए 21000 का चेक, टेबलेट, प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया।
इस दौरान लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मेधावी छात्र-छात्रों के सम्मान समारोह कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक संगीता सिंह, उपजिलाधिकारी तिलोई फाल्गुनी सिंह, डीसी एनआरएलएम सुनील तिवारी सहित मेधावी छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
Jun 14 2023, 17:58