*बीएड प्रवेश परीक्षा: 12 केंद्रों पर 5310 अभ्यर्थी होंगे शामिल*
भदोही । जिले में कल होने वाली बीएड की प्रवेश परीक्षा दोनों पालियों में 12 केंद्रों पर होगी। प्रवेश परीक्षा में 5310 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रथम पाली सुबह 9 से 12 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी। अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाइल फोन के साथ ही किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रानिक डिवाइस नहीं लेकर जा सकते हैं।
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने प्रवेश परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नकल विहिन व पारदर्शी परीक्षा को लेकर शिथिलता बरते जाने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि दूर दराज से परीक्षा देने आ रहे अभ्यर्थी को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। भीषण गर्मी में केंद्रों पर पानी व हवा इत्यादि की समुचित व्यवस्था रहे। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए बने सभी 12 परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, बैठने की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, प्रश्न पत्रों के रखरखाव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
सीडीओ यशवंत कुमार ने बताया कि केंद्रों पर प्रश्न पत्र व ओएमआर शीट स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में ही खोले जाएंगे। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर परिधि के अंदर सभी फोटो स्टेट व साइबर कैफे की दुकानें बंद रहेंगी। यदि किसी की दुकानें खुली हुई मिली तो दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती उपस्थित रहे।
सुरक्षा व्यवस्था का रहेगा पुख्ता इंतजाम
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक उपनिरीक्षक और 4 कांस्टेबल सहित दो महिला कांस्टेबल तैनात रहेंगी। महिला अभ्यर्थियों की चेकिंग महिला कांस्टेबल द्वारा अस्थायी आवरण कक्ष में की जाएगी।
Jun 14 2023, 13:27