*गोवंशो से परेशान ग्रामीणों ने उन्हें साई ग्राम पंचायत में किया बंद*
रायबरेली। मंगलवार को दीनशाह गौरा विकास खंड की साई ग्राम पंचायत में छुट्टा जानवरो से परेशान ग्रामीणों ने कई घंटे मेहनत कर गांव के सभी गोवंशो को पंचायत भवन में बंद कर दिया।
गौरा की साई पंचायत में टिकरिया गांव के ग्रामीणों का पारा उस समय चढ़ गया जब कई किसानों की धान की बेडन इन मवेशियों ने चर ली। कई जिम्मेदारों को जब फोन कर बताया गया लेकिन किसी के कान पर जूं तक नही रेंगी। तब मंगल वार को गांव के करीब सौ से अधिक ग्रामीणों ने ढूंढ ढूंढ कर गांव के इर्द गिर्द इकट्ठा गोवंशों को पंचायत भवन में बंद करना शुरु कर दिया। देखते ही देखते करीब 100 से अधिक गोवंश पंचायत भवन में इकट्ठा हो गए।
इस संबंध में पूर्व प्रधान प्रतिनिधि धूना त्रिवेदी ने बताया की गांव वालो को जब यह उम्मीद हो गई की अब कोई फसल नही बच पाएगी तब जा कर यह कदम उठाना पड़ा। बाद में वाहन से इन गोवंश को गौशाला भिजवाया गया।मौके पर रामनारायण बाजपेई,राजा,बुधराज गौतम, जागेश्वर,श्याम,श्रीपाल, शिवमोहन,बृजभूषण,प्रेमचंद गंगाराम,तनु पांडेय,केदारनाथ,राधेश्याम सहित सैकड़ों की तादात में ग्रामीण मौजूद रहे।
सूचना पर भी नही पहुंचे जिम्मेदार भेज दिए,सफाई कर्मी
मंगलवार को ग्राम पंचायत साई जहां ग्रामीण परेशान थे और जानवरो को इकट्ठा कर रहे थे। उधर जो भी जिम्मेदार थे वह कान में उगली डाले बैठे थे। सुबह से मिली सूचना के बाद ब्लाक से कुछ सफाई कर्मी भेज दिए गए की वह पैदल उनको गौशाला ले जायेंगे। सफाई कर्मी आए तो लेकिन उन्हें उन मवेशियों को ले जाने की हिम्मत नही पड़ी बाद में एक वाहन पर लाद कर उन्हे बेहिखोर गौशाला ले जाया गया।
क्या बोले जिम्मेदार
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी ने बताया की सूचना मिली है उन गोवंश को गौशाला भिजवाने कि व्यवस्था की जा रही है।
Jun 14 2023, 13:20