*तमंचा दिखाकर वीडियो से कार्यालय में मारपीट अभिलेख फाड़े जान मारने की धमकी*
खजनी।ब्लॉक मुख्यालय में ग्राम पंचायत अधिकारी पद पर कार्यरत तनवीर अशरफ अंसारी के कार्यालय में घुस कर मारपीट अभिलेख फाड़ने और कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई। थाने में दी गई तहरीर में तनवीर ने बताया है कि आज मैं अपने कार्य क्षेत्र से लौटकर ब्लाक मुख्यालय पर 11.30 पूर्वान्ह विभागीय कार्य कर रहा था। उसी दौरान ग्राम पंचायत सैरों के पंचायत सहायक गुंजन के पति प्रदीप यादव पुत्र योगेन्द्र यादव अपने 4 से 5 साथियों के साथ मेरे कार्यालय में अचानक आए और भद्दी गालियां देते हुए मारपीट करने लगे बीच बचाव के दौरान तकनीकी सहायक मोहम्मद ताहिर को भी मां बहन की भद्दी गालियां देने लगे।
माजरा समझने से पहले आरोपियों ने मेज पर रखे सरकारी अभिलेखों को फाड़ दिया। मौके पर मौजूद ग्राम रोजगार सेवक औराई धर्मदास और ग्राम रावतडांड़ी के ग्रामप्रधान प्रतिनिधि गणेश यादव ने बीच बचाव किया। जिसके बाद प्रदीप यादव और उनके साथी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए तमंचा लहराते हुए चले गए। ब्लाक परिसर में अफरा तफरी व भय का महौल बन गया। घटना के तत्काल बाद खण्ड विकास अधिकारी को दूरभाष पर सूचना दी गई।
ब्लाक परिसर में लगे सी०सी०टी०वी० फुटेज को खंगाला गया तो सारे युवक दो गाड़ियों से जाते हुए दिखाई दिए। जिसमें एक गाडी सफेद रंग की बोलेरो जिसका नं0 GJ16-AJ9735 तथा दूसरी गाडी अल्टो सफेद रंग की UP53-CU6994 है।
खजनी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के निर्देश पर केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ब्लाॅक के व्हाट्स एप ग्रुप में महिला पंचायत सहायक के द्वारा विभागीय कार्य में लापरवाही के लिए वीडियो तनवीर अशरफ के द्वारा टिप्पणी करने और चेतावनी देने पर नाराज़ महिला के पति ने अपने सहयोगियों के साथ घटना को अंजाम दिया है।
Jun 12 2023, 20:37