/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *नशे में धुत कार चालक ने किया एक्सीडेंट, तीन की मौत* uttar pradesh
*नशे में धुत कार चालक ने किया एक्सीडेंट, तीन की मौत*

नितिन गुप्ता

कानपुर बिल्हौर - बिल्हौर के माखन पुरवा गांव के निकट ककवन रोड पर हुआ भयानक एक्सीडेंट जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। घटना को देखकर मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई, सूचना पर बिल्हौर पुलिस मौके पर पहुंच गई वहीं घटना को देखकर सभी का दिल दहल गया।

सिकंदरा से रसूलाबाद के रास्ते बिल्हौर से सीतापुर की ओर जा रही KIA कार संख्या यूपी 42 बीसी 9033 ने बिल्हौर के ककवन रोड माखन पुरवा गांव के निकट सड़क के किनारे बैठे 2 किसानों व एक साइकिल चालक को रौंद दिया जिससे तीनों लोगों की मौके पर मौत हो गई वही अनियंत्रित कार सड़क के किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। कार के अगले दोनों एयर बैग खुल गए जिससे कार चालक अजीत कुमार पांडे की जान बच गई, उक्त कार चालक को एसीपी बिल्हौर इंद्र प्रकाश सिंह ने पुलिस हिरासत में होना बताया।

तीनों लोगों की मौत पर छाया मातम

मरने वालों में 2 लोग अपने खेत के किनारे सड़क पर बैठे ग्राम कमसान प्रधान जय सिंह के बड़े भाई सुरेंद्र सिंह (60 वर्ष) पुत्र जगदीश सिंह, अहिबरन पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम माखनपुरवा व साइकिल चालक घसीटे पुत्र दुल्ला निवासी ग्राम टीकापुरवा बिल्हौर कानपुर नगर के हैं। मृतक घसीटें बिल्हौर से आलू की बोरी लेकर अपने गांव टीका पुरवा जा रहे थे तभी उनके साथ यह हादसा हो गया। तीनों मृतक पेशे से किसान थे। घटना को देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया एवं सैकड़ों लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस द्वारा तीनों शवों को बिल्हौर सीएचसी अस्पताल भेजा गया जहां से पोस्टमार्टम के लिए हैलट मोर्चरी अस्पताल भेज दिया गया।

मृतक घसीटे के एक पुत्र व 2 बेटी हैं जिसमें एक बेटी की शादी हो चुकी है, सुरेंद्र सिंह के दो लड़के एवं एक शादीशुदा बेटी है वहीं अहिबरन के दो बेटे एवं दो बेटियां हैं। KIA कार से पानी की बोतल, नमकीन, सिगरेट, शादी का कार्ड, कुछ विजिटिंग कार्ड एवं एक खाली पर्स मौके से बरामद हुआ जिसको पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया।

कार चालक अजीत कुमार पांडे निवासी थाना महाराजगंज अयोध्या जो सीतापुर में पोस्टेड जेई शैलेंद्र कटियार को उनके पैतृक घर सिकंदरा कार से छोड़ने गया था। कार चालक अजीत कुमार पांडे नशे का आदी है एवं उसने बियर पी रखी थी जिसके चलते वापसी में उसने दर्दनाक हादसा करते हुए 3 लोगों को मौत के काल में पहुंचा दिया। बिल्हौर पुलिस के नेतृत्व में हाइड्रा क्रेन के द्वारा गड्ढे में पलटी कार को बाहर निकाला गया।

*तमंचा दिखाकर वीडियो से कार्यालय में मारपीट अभिलेख फाड़े जान मारने की धमकी*

खजनी।ब्लॉक मुख्यालय में ग्राम पंचायत अधिकारी पद पर कार्यरत तनवीर अशरफ अंसारी के कार्यालय में घुस कर मारपीट अभिलेख फाड़ने और कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई। थाने में दी गई तहरीर में तनवीर ने बताया है कि आज मैं अपने कार्य क्षेत्र से लौटकर ब्लाक मुख्यालय पर 11.30 पूर्वान्ह विभागीय कार्य कर रहा था। उसी दौरान ग्राम पंचायत सैरों के पंचायत सहायक गुंजन के पति प्रदीप यादव पुत्र योगेन्द्र यादव अपने 4 से 5 साथियों के साथ मेरे कार्यालय में अचानक आए और भद्दी गालियां देते हुए मारपीट करने लगे बीच बचाव के दौरान तकनीकी सहायक मोहम्मद ताहिर को भी मां बहन की भद्दी गालियां देने लगे।

माजरा समझने से पहले आरोपियों ने मेज पर रखे सरकारी अभिलेखों को फाड़ दिया। मौके पर मौजूद ग्राम रोजगार सेवक औराई धर्मदास और ग्राम रावतडांड़ी के ग्रामप्रधान प्रतिनिधि गणेश यादव ने बीच बचाव किया। जिसके बाद प्रदीप यादव और उनके साथी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए तमंचा लहराते हुए चले गए। ब्लाक परिसर में अफरा तफरी व भय का महौल बन गया। घटना के तत्काल बाद खण्ड विकास अधिकारी को दूरभाष पर सूचना दी गई।

ब्लाक परिसर में लगे सी०सी०टी०वी० फुटेज को खंगाला गया तो सारे युवक दो गाड़ियों से जाते हुए दिखाई दिए। जिसमें एक गाडी सफेद रंग की बोलेरो जिसका नं0 GJ16-AJ9735 तथा दूसरी गाडी अल्टो सफेद रंग की UP53-CU6994 है।

खजनी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के निर्देश पर केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार ब्लाॅक के व्हाट्स एप ग्रुप में महिला पंचायत सहायक के द्वारा विभागीय कार्य में लापरवाही के लिए वीडियो तनवीर अशरफ के द्वारा टिप्पणी करने और चेतावनी देने पर नाराज़ महिला के पति ने अपने सहयोगियों के साथ घटना को अंजाम दिया है।

*आप छोड़कर कांग्रेस में हुए शामिल*

कानपुर। शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के अंतर्गत आज लक्ष्मीपुरवा वार्ड से आम आदमी पार्टी से पार्षद पद का चुनाव लड़ने वाले इश्तियाक अहमद को शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने उन्हे विधिवत् कांग्रेस सदस्यता ग्रहण कराकर उनके साथ शामिल हुये।

आफताब आलम, मोहम्मद अरशद, कामरान रजा, मोहम्मद करीम, इश्तियाक अहमद, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद रईस, शाह फैंज, मोहम्मद अनीस व कलामुद्दीन आदि को भी कांग्रेस की सदस्यता दिलाकर उनका स्वागत किया।इस अवसर पर सभी नव आगंतुको सहित उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने सभी को कांग्रेस की रीति नीति व सिद्धांतो का पालन करते हुये अपने क्षेत्र मे कांग्रेस को सुद्रढ बनाने मे सक्रियता से योगदान करने का आवाहन के साथ हर्ष प्रकट किया।

*विश्व रक्तदाता दिवस अवसर पर विभिन्न संगठनों ने निकाली जागरूकता रैली*

मीरजापुर। विश्व रक्तदाता दिवस अवसर पर विभिन्न रक्तदान संस्थाओं द्वारा रक्तदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इन संगठनों सहित विभिन्न विद्यालयों की सहभागिता रहे रक्तदान जागरूकता रैली के जरिए लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित करते हुए रक्त की महत्व बताई गई तथा रक्तदान फायदे भी गिनाए गए।

सोसाइटी ऑफ केयर एंड हेल्प के तरफ से 12 जून को जिला मंडलीय चिकित्सालय के तत्वाधान में आयोजित रक्तदाता जागरूकता रैली में शामिल विभिन्न कॉलेजों की छात्राओं द्वारा रक्तदान महादान की उपयोगिता बताते हुए लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया।

इस मौके पर रक्तदान जागरूकता शिविर में बड़ी संख्या में संस्था सहित नगर के गणमान्य जनों ने भाग लेकर रक्तदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में स्वरूप गुप्ता, आयुषी गुप्ता, आयुष्मान गुप्ता, संस्था के आकाश सिंह, राहुल चंद जैन, अनूप गुप्ता, विनोद गुप्ता, विकास पांडे, अंकुर सोनी आदि लोग शामिल रहे।

इसी क्रम में विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर रक्तदान करने हेतु रक्तदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर बी कमल 

द्वारा हरी झंडी दिखाकर मंडलीय चिकित्सालय से रैली को नगर भ्रमण हेतु रवाना किया गया। रैली में विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्यगण विभिन्न कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं, मंडलीय चिकित्सालय के स्टाफ नर्स के साथ-साथ नगर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

*कलाकुंज के कलाकारों द्वारा जेके मंदिर में भव्य संगीत संध्या का आयोजन*

कानपुर। की शान राधाकृष्ण मंदिर में कला कुंज के कलाकारों द्वारा संगीत संध्या का आयोजन हुआ कार्यक्रम का आयोजन रेडियो आर्टिस्ट शिवकमल के भजन से हुआ।इसके उपरांत दित्या और अग्रिका ने सुन्दर मधुराष्टकम् में नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।

कार्यक्रम के बीच-बीच में ललित जी और अर्चना जी ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी।कीर्ति त्रिपाठी ने राधा रानी बनकर भजनों की प्रस्तुति दी मीनाक्षी गुप्ता ने कृष्ण गोविंद हरे मुरारी पर मनमोहक नृत्य किया।कार्यक्रम का निर्देशन कलाकुंज की संस्थापिका डा. राखी बाजपेई ने किया एवं संचालन पंकज मिश्रा ने किया।इस अवसर पर पूनम शर्मा, रक्षा एवं बहुत से संगीत प्रेमियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

साक्षी बाजपेई ने भी अपने मनमोहन नृत्य के द्वारा लोगों को भावविभोर किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेंद्र ने भी अपना सहयोग दिया।

*नवनियुक्त मंडलायुक्त व श्रमायुक्त डॉ.लोकेश एम का परिषद ने पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत*


कानपुर। आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर के अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी के नेतृत्व में नवनियुक्त मंडलायुक्त कानपुर मंडल व श्रमायुक्त डा.लोकेश एम को पुष्पगुच्छ देकर शिष्टाचार भेंट की गई।

अवस्थी ने मंडलायुक्त से कहा कि कानपुर मण्डल में परिषद आपका हार्दिक अभिनंदन व स्वागत करती है। परिषद ने विश्वास व्यक्त किया है कि मंडलायुक्त कर्मचारियों- शिक्षकों व पेन्शनर्स की समस्याओं का तत्परता से निदान करायेंगे। शिष्टमंडल में प्रमुख रूप से इं कोमल सिंह मंत्री, धर्मेन्द्र अवस्थी कोषाध्यक्ष, आनंद बाजपेई उपाध्यक्ष, अर्चना उपाध्यक्ष, रामस्वरूप उपाध्यक्ष नाजिर संतराम सहित कई पदाधिकारीगण सम्मिलित रहें।

हारे जीते उम्मीदवारों को ही सौंपी जाएगी विधानसभा की जिम्मेदारी: हाजी फजल महमूद

कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं प्रमुख नेताओं की एक आवश्यक बैठक सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में संपन्न हुई

बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आए हुए प्रमुख नेताओं एवं पदाधिकारियों के साथ आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पास करके नगर की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा का चुनाव लड़े प्रत्याशियों को प्रभारी बनाए जाने का निर्णय लिया गया तथा आगामी लोकसभा चुनाव में कानपुर शहर की सीट का परिणाम समाजवादी पार्टी के पक्ष मेंआए उसके लिए एक ठोस रणनीति तय की गई।

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक अमिताभ बाजपेई कैंट विधानसभा क्षेत्र में विधायक हाजी मोहम्मद हसन रूमी सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में विधायक हाजी इरफान सोलंकी के प्रतिनिधि हाजी सरताज अनवर किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र में अभिमन्यु गुप्ता एवं गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में सम्राट यादव को प्रभारी नियुक्त किया।

बैठक के अंत में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने स्वर्गीय प्यारेलाल गुप्ता का चित्र कार्यालय में लगाकर एवं माल्यार्पण करके फोटो का अनावरण किया।बैठक में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद केके शुक्ला शैलेंद्र यादव मिंटू बंटी सेंगर फैसल महमूद जावेद जमील नंदलाल जायसवाल कमलेश ओमर मोहम्मद शारिक साकिब अब्बासी मुमताज मंसूरी हाजी एहसान खान नरेंद्र कुमार आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

*छप्पर में अचानक लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर राख*

नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के लौव्वावीरपुर गाँव के पीड़ी तिवारी पुरवा में रविवार की दोपहर के साढ़े बारह बजे केशवराम यादव के छप्पर में अचानक से आग लग गई। जिससे उसके अंदर रखा हुआ गृहस्थी का सामान राशन, भूसा, साइकिल जलकर राख हो गई।

छप्पर के अंदर बंधी हुई भैंस जल गई। ग्रामीणों ने घंटो मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्सक डा. प्रभात गौतम ने भैंस का इलाज किया। हल्का लेखपाल स्वतंत्र शुक्ला ने कहा आग लगने से लगभग चालीस हजार रुपए का नुकसान हुआ है। रिपोर्ट बनाकर तहसील भेजी जा रही है।

वहीं बीती रात्रि लगभग 10 बजे खरगूपुर के मोहन पुरवा में बिजली का तार टूटने से उदल सिंह के दुकान में आग लग गई। जिसमें उनका बिस्तर, किराना का सामान व तख्त जलकर राख हो गया। गांव के प्रताप सिंह ने कहा बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यहां अक्सर हादसा होता रहता है। विद्युत उपकेंद्र पर कई बार शिकायत की गई लेकिन, समस्या का समाधान नहीं हुआ।

अवर अभियंता गुड्डू यादव ने कहा जर्जर लाइनों का खाका तैयार कराया गया है। जल्द ही जर्जर तार, ट्रांसफार्मर व खंभों को बदलवाकर क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। हल्का लेखपाल संध्या शुक्ला ने कहा क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील पर भेजी गई है।

*आयुष्मान भारत योजना के तहत बेहतर उपचार मिला तो पीएम और सीएम का जताया आभार*

अमेठी ।आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक डॉ अनूप कुमार तिवारी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारकों को जनपद के 30 अस्पतालों में चिकित्सीय सुविधा दी जा रही है। इसी क्रम में नक्छद उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम धनेशा पाठक शुकुल बाजार के हाथ की हड्डी टूट गई थी, कई जगह दिखाने पर संतोष जनक उपचार ना मिला तो उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य बाजार शुकुल में आर्थों सर्जन डॉक्टर राजीव शुक्ला को दिखाया। 

जहां डॉक्टर राजीव शुक्ला द्वारा उक्त आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर इलाज किया गया। इसके लिए आयुष्मान कार्ड योजना के लाभार्थी नक्छद ने भारत के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को उक्त योजना को संचालित करने के लिए आभार व्यक्त किया है।

*एफएसडीए ने छापा मारकर , पांच नमूने लिए गए*

फर्रुखाबाद l आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश पर ग्रीन एवं वर्षा ऋतु में खुले कटे-फटे, सड़े गले एवं कृत्रिम रूप से पकाये गये फलों तथा दूषित खाद्य पदार्थों यथा फलो के जूस, गन्ने का रस, कार्बाइड से पकाये गये आम, आइसक्रीम व आइसकैण्डी आदि के निर्माण व विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान में शुक्रवार को सहायक आयुक्त (खाद्य)-11 अभिहित अधिकारी सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा० शैलेन्द्र रावत एवं अरूण कुमार मिश्र द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।

मण्डी समिति, शमसाबाद, स्थित खाद्य प्रतिष्ठान चौबे ट्रेडर्स विक्रेता विकास कुमार पुत्र शिवनन्दन, निवासी सावन टोला, शमसाबाद, से खाद्य पदार्थ आम (Ethylene Ropener के साथ) का एक नमूना लिया गया l सदायन रोड, कम्पिल, स्थित खाद्य प्रतिष्ठान विक्रेता प्रेम नरायन पुत्र सूबेदार सिंह, निवासी सिकन्दरपुर, कम्पिल से खाद्य पदार्थ रेडी टू सर्व फ्रूट बेवरेज, पैक्ड (मँगो गाजा ब्राण्ड) का एक नमूना लिया गया l

उप मण्डी स्थल, शमसाबाद, स्थित खाद्य प्रतिष्ठान स्टार फ्रूट कम्पनी (खाद्य कारोबारी अंशुल पुत्र अलीदराज, निवासी मीरा दरवाजा, शमसाबाद से खाद्य पदार्थ आम एवं आम को पकाने के लिए साथ में रखा गया केमिकल पाउच (Ethylene Rapener) का 01 नमूना जाँच के लिए लिया गया l

गायत्री गली, टंकी के पास, नवाबगंज, स्थित खाद्य प्रतिष्ठान (खाद्य कारोबार कर्ता / विक्रेता / मालिक- दीपक उर्फ दिनेश कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार निवासी मनीपुर जोगपुर से खाद्य पदार्थ आइसक्रीम का एक नमूना जाँच के लिए लिया गया l

पितौरा क्रासिंग के पास, कायमगंज स्थित कन्फेक्शनरी शॉप (खाद्य कारोबार कर्ता / विक्रेता / मालिक- सर्वेश पुत्र लखन निवासी ग्राम पितौरा, कायमगंज, से खाद्य पदार्थ लीची गोल्ड शूट बेवरेज, ब्राण्ड जूको, पैक्ड का एक नमूना जाँच के लिए लिया गया।