*एफएसडीए ने छापा मारकर , पांच नमूने लिए गए*
फर्रुखाबाद l आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश पर ग्रीन एवं वर्षा ऋतु में खुले कटे-फटे, सड़े गले एवं कृत्रिम रूप से पकाये गये फलों तथा दूषित खाद्य पदार्थों यथा फलो के जूस, गन्ने का रस, कार्बाइड से पकाये गये आम, आइसक्रीम व आइसकैण्डी आदि के निर्माण व विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान में शुक्रवार को सहायक आयुक्त (खाद्य)-11 अभिहित अधिकारी सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा० शैलेन्द्र रावत एवं अरूण कुमार मिश्र द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।
मण्डी समिति, शमसाबाद, स्थित खाद्य प्रतिष्ठान चौबे ट्रेडर्स विक्रेता विकास कुमार पुत्र शिवनन्दन, निवासी सावन टोला, शमसाबाद, से खाद्य पदार्थ आम (Ethylene Ropener के साथ) का एक नमूना लिया गया l सदायन रोड, कम्पिल, स्थित खाद्य प्रतिष्ठान विक्रेता प्रेम नरायन पुत्र सूबेदार सिंह, निवासी सिकन्दरपुर, कम्पिल से खाद्य पदार्थ रेडी टू सर्व फ्रूट बेवरेज, पैक्ड (मँगो गाजा ब्राण्ड) का एक नमूना लिया गया l
उप मण्डी स्थल, शमसाबाद, स्थित खाद्य प्रतिष्ठान स्टार फ्रूट कम्पनी (खाद्य कारोबारी अंशुल पुत्र अलीदराज, निवासी मीरा दरवाजा, शमसाबाद से खाद्य पदार्थ आम एवं आम को पकाने के लिए साथ में रखा गया केमिकल पाउच (Ethylene Rapener) का 01 नमूना जाँच के लिए लिया गया l
गायत्री गली, टंकी के पास, नवाबगंज, स्थित खाद्य प्रतिष्ठान (खाद्य कारोबार कर्ता / विक्रेता / मालिक- दीपक उर्फ दिनेश कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार निवासी मनीपुर जोगपुर से खाद्य पदार्थ आइसक्रीम का एक नमूना जाँच के लिए लिया गया l
पितौरा क्रासिंग के पास, कायमगंज स्थित कन्फेक्शनरी शॉप (खाद्य कारोबार कर्ता / विक्रेता / मालिक- सर्वेश पुत्र लखन निवासी ग्राम पितौरा, कायमगंज, से खाद्य पदार्थ लीची गोल्ड शूट बेवरेज, ब्राण्ड जूको, पैक्ड का एक नमूना जाँच के लिए लिया गया।
Jun 12 2023, 20:22