*विश्व रक्तदाता दिवस अवसर पर विभिन्न संगठनों ने निकाली जागरूकता रैली*
मीरजापुर। विश्व रक्तदाता दिवस अवसर पर विभिन्न रक्तदान संस्थाओं द्वारा रक्तदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इन संगठनों सहित विभिन्न विद्यालयों की सहभागिता रहे रक्तदान जागरूकता रैली के जरिए लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित करते हुए रक्त की महत्व बताई गई तथा रक्तदान फायदे भी गिनाए गए।
सोसाइटी ऑफ केयर एंड हेल्प के तरफ से 12 जून को जिला मंडलीय चिकित्सालय के तत्वाधान में आयोजित रक्तदाता जागरूकता रैली में शामिल विभिन्न कॉलेजों की छात्राओं द्वारा रक्तदान महादान की उपयोगिता बताते हुए लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया।
इस मौके पर रक्तदान जागरूकता शिविर में बड़ी संख्या में संस्था सहित नगर के गणमान्य जनों ने भाग लेकर रक्तदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में स्वरूप गुप्ता, आयुषी गुप्ता, आयुष्मान गुप्ता, संस्था के आकाश सिंह, राहुल चंद जैन, अनूप गुप्ता, विनोद गुप्ता, विकास पांडे, अंकुर सोनी आदि लोग शामिल रहे।
इसी क्रम में विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर रक्तदान करने हेतु रक्तदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर बी कमल
द्वारा हरी झंडी दिखाकर मंडलीय चिकित्सालय से रैली को नगर भ्रमण हेतु रवाना किया गया। रैली में विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्यगण विभिन्न कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं, मंडलीय चिकित्सालय के स्टाफ नर्स के साथ-साथ नगर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Jun 12 2023, 20:18