*छप्पर में अचानक लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर राख*
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के लौव्वावीरपुर गाँव के पीड़ी तिवारी पुरवा में रविवार की दोपहर के साढ़े बारह बजे केशवराम यादव के छप्पर में अचानक से आग लग गई। जिससे उसके अंदर रखा हुआ गृहस्थी का सामान राशन, भूसा, साइकिल जलकर राख हो गई।
छप्पर के अंदर बंधी हुई भैंस जल गई। ग्रामीणों ने घंटो मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्सक डा. प्रभात गौतम ने भैंस का इलाज किया। हल्का लेखपाल स्वतंत्र शुक्ला ने कहा आग लगने से लगभग चालीस हजार रुपए का नुकसान हुआ है। रिपोर्ट बनाकर तहसील भेजी जा रही है।
वहीं बीती रात्रि लगभग 10 बजे खरगूपुर के मोहन पुरवा में बिजली का तार टूटने से उदल सिंह के दुकान में आग लग गई। जिसमें उनका बिस्तर, किराना का सामान व तख्त जलकर राख हो गया। गांव के प्रताप सिंह ने कहा बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यहां अक्सर हादसा होता रहता है। विद्युत उपकेंद्र पर कई बार शिकायत की गई लेकिन, समस्या का समाधान नहीं हुआ।
अवर अभियंता गुड्डू यादव ने कहा जर्जर लाइनों का खाका तैयार कराया गया है। जल्द ही जर्जर तार, ट्रांसफार्मर व खंभों को बदलवाकर क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। हल्का लेखपाल संध्या शुक्ला ने कहा क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील पर भेजी गई है।
Jun 12 2023, 20:00