*आयुक्त देवीपाटन मंडल की अध्यक्षता में उद्यान विभाग व बागानी खेती करने वाले किसानों की बैठक संपन्न*
गोण्डा । आयुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्रा की अध्यक्षता में उद्यान विभाग तथा बागवानी खेती करने वाले किसानों की बैठक आज आयुक्त सभागार में की गई ।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों की समस्याओं का समाधान समय पर किया जाए तथा उनसे संवाद भी स्थापित किया जाए।
उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि केला उत्पादन और उससे संबंधित व्यवसाय को आगे बढ़ाने, मेंथा और पुष्प उत्पादन के संबंध में आने वाली स्थानीय समस्याएं पाली हाउस में उच्च मूल्य वाली फसलों का उत्पादन तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य योजना के मे (पीएम एफ एमई) आने वाली जमीनी समस्याओं को दूर करने के निर्देश उद्यान विभाग के अधिकारियों दिए।
उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मधुमक्खी पालन तथा दाल उत्पादन में बढ़ोतरी की जाए गन्ने की उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की उपलब्धता किसानों को उपलब्ध कराया जाए जिससे उत्पादन में बढ़ोतरी हो सके गन्ना मूल्य का भुगतान समय पर किया जाए किसानों के समूह को प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए वर्मी कंपोस्ट के लिए बाजार उपलब्ध कराया जाए,किसानों को बैंक उपलब्ध कराया जाए केले व आलु की प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाए। जिससे किसानों को उपज के अच्छे दाम मिल सके मंडला आयुक्त ने औधौनिक खेती करने वाले किसानों की विभिन्न समस्याओं को सुना।
इसके समाधान के लिए उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए इस अवसर पर उप निदेशक उद्यान विभाग एके वर्मा व अधिकारीगण तथा मंडल के औधानिक खेती करने वाले किसान बंधु उपस्थित थे।
Jun 09 2023, 20:06