*व्यापारियों का किसी भी स्तर पर किसी भी दशा में शोषण,या उत्पीड़न नहीं होने दियाः केशव प्रसाद मौर्य*
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री उप्र सरकार केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को आगरा में व्यापारी सम्मेलन का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आगरा ऐतिहासिक नगरी है, व्यापारी वन्दनईय हैं अभिनन्दनीय हैं। कहा कि सरकार हर व्यापारियों की हर समस्या के समाधान के लिए व्यापारियों के साथ है। व्यापारियों की सुरक्षा के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा के साथ साथ यूपी की 25 करोड़ जनता का सुरक्षा कवच वर्तमान सरकार है। डबल इंजन की सरकार के समन्वय के साथ विकास के कार्यक्रमों को प्रभावी रूप आगे बढ़ाने का कार्य किया, जिससे आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है, दुनियां प्रणाम कर रही है, भारत को विश्व गुरु मान रही है।
ये भारत सरकार, और मोदी जी के गौरवपूर्ण नेतृत्व का कमाल है कि रूस, यूक्रेन युद्ध के बीच भारत का तिरंगा दिखाकर हम सभी को सुरक्षित लाए।आज सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका मोदी जी का ऑटोग्राफ मांग रहा है, इसमें मोदी जी का ही नहीं भारत और हम सब का सम्मान है।, कहा कि मोदी जी विश्व के सबसे ताकतवर व लोकप्रिय नेता हैं और मोदी जी के नेतृत्व में भारत का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है।
विश्वास दिलाया कि व्यापारियों का किसी भी स्तर पर किसी भी दशा में शोषण,या उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।उपमुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि डबल इंजन की सरकार मतलब डबल रफ्तार से विकास,। जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने, तो चमकता दमकता आगरा बना, विकास के नए कीर्तिमान बने, मेट्रो का कार्य हुआ, अगर मोदी प्रधान मंत्री बने हैं तो भारत को, जी- 20 की अध्यक्षता मिली और आगरा को भी मेजबानी का मौका मिला, आगरा दिल्ली, मुंबई जैसा विश्व स्तर का शहर बन रहा।
उपमुख्यमंत्री द्वारा आगरा के पर्यटन उद्योग की बात करते हुए इंगित किया कि जो कोई भी बृंदावन बिहारी जी के दर्शन करने आता है उसका ठिकाना आगरा होता है, यहां पर्यटन बढ़ा है, तो रोजगार बढ़ा है,। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी एक भारत -श्रेष्ठ भारत की तरह एक देश एक टैक्स,तथा एक माला में पिरोया है, जीएसटी लागू होने से अब टैक्स वाले अधिकारी परेशान नहीं करते, जीएसटी से टैक्स में ईमानदारी आई है, ईमानदार व्यापारी टैक्स की चोरी नहीं करता, उन्होंने व्यापारियों को जागरूक करते हुए कहा कि एक देश विरोधी गैंग फर्जी आधार से जीएसटी रजिस्ट्रेशन करके टैक्स चोरी कर रहा ,ऐसे लोगों पर सरकार कार्यवाही कर रही है, ईमानदार व्यापारी को उससे नहीं डरना चाहिए।
उपमुख्यमंत्री द्वारा बताया गया कि आगरा सबसे अच्छी रोड़ कनेक्टिविटी से जुड़ा है, रेल कनेक्टिविटी भी है ।अब आगरा एयर कनेक्टिविटी में भी नंबर वन होगा, जल्द ही जेवर एयरपोर्ट भी बन कर तैयार होगा। आगरा में पेयजल की समस्या थी, उस पर तेजी से कार्य हो रहा, शहर को गंगाजल मिला, टीटीजेड की समस्या के लिये उपमुख्यमंत्री द्वारा भरोसा दिलाया गया कि सरकार उसके लिए प्रभावी पैरवी करेगी, विकास को रुकने नही दिया जाएगा। उन्होंने रोजगार की बात करते हुए कहा कि देश में 4 करोड़ आवास बने, इन्हें बनाने में सामग्री व्यापारियों से ही ली गयी, जिससे व्यापार बढ़ा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने गांव, गरीब, किसान, मातृशक्ति व युवाओं के लिए कार्य किया 2047 तक विकसित भारत बनाना है, विरोधी मोदी जी का विजयरथ रोकने को तैयारी कर रहे लेकिन मोदी का गठबंधन जनता से है,। व्यापारियों का आह्वान किया कि मोदी जी को शक्तिशाली बनाएं,।उन्होंने साफ सफाई स्वच्छता की बात करते हुए कुंभ मेले में मोदी जी द्वारा सफाई कर्मी के पैर धोने तथा सम्मान की बात कही तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने का आह्वान किया।
सम्मेलन को केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने अवसर पर आयोजित इस सम्मेलन में सभी का स्वागत करते हुए कहूंगा कि सरकार एमएसएमई, जीएसटी, विभिन्न ऋण योजना, मुद्रा योजना,भारी उद्योग सभी के द्वारा व्यापारियों के कल्याण हेतु कार्य कर रही है।, देश बजट से चलता है, भावनाओं से नही, व्यापारी टैक्स देते हैं, हमारी सरकार ने लाल फीताशाही समाप्त की है। इंस्पेक्टरराज खत्म किया है।
व्यापारियों के लिए लाल कारपेट बिछा रहे,।आज व्यापारी भयमुक्त है, गुंडा टैक्स नहीं दे रहा,।ये व्यापारियों का स्वर्ण युग है, केन्द्रीय मंत्री श्री बघेल ने व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस देने की पहल करने के लिए उपमुख्यमंत्री से सिफारिस करते हुए कहा कि व्यापारियों को अपने व्यापार के लिए अन्य राज्यो में जाना पड़ता है, इसलिये उन्हें संपूर्ण भारत के लिए शस्त्र लाइसेंस जारी किए जाएं।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे, विधायकगण पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, भगवान सिंह कुशवाहा, जीएस धर्मेंश , धर्मपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, जिला अध्यक्ष गिर्राज कुशवाह सहित व्यापारियों की भारी संख्या में मौजूदगी रही।
Jun 06 2023, 20:52