सीएम नीतीश कुमार ने भवन निर्माण निगम द्वारा क्रियान्वित 18 विभागों की 106 योजनाओं का उद्घाटन तथा 83 योजनाओं का किया शिलान्यास, पदाधिकारियों के द
डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक अणे मार्ग से भवन निर्माण विभाग एवं बिहार राज्य भवन निर्माण निगम द्वारा क्रियान्वित 18 विभागों की 1340.46 करोड़ रुपये की 106 योजनाओं का उद्घाटन तथा 1189.87 करोड़ रुपये की 83 योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि आज जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उसका निर्माण पूर्ण होने का समय निर्धारित कीजिए। अब सभी सरकारी भवनों का मेंटेनेंस करते रहना है। विभाग के सभी इंजीनियर इस पर ध्यान दें भवनों के निर्माण कार्य में काफी खर्च होता है, उसकी देखभाल जरूरी है। भवनों का सदुपयोग हो। अगर सरकारी भवन मेनटेन रहेगा तो वह सुंदर दिखेगा। निजी भवन भी उसे देखकर मेंटेनेंस और साफ-सफाई के लिये प्रेरित होंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि भवनों का निर्माण तेजी से कराएं। निर्माण एजेंसी अगर देरी करती है तो इसे देखें कि यह क्यों हो रहा है? साथ ही भवनों की छत पर सोलर प्लेट लगवाएं। सौर ऊर्जा बहुत जरूरी है।
अभियंता-कर्मियों की बहाली जल्द करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि भवनों के निर्माण के साथ-साथ उसका मेटेनेंस भी बेहतर करना है। ऐसा न हो कि भवन बने और मेटेनेंस नहीं होने के कारण वह खराब हो जाए। मेटेनेंस करने के लिए अगर और अधिकारियों, अभियंताओं एवं कर्मियों की आवश्यकता है तो उसकी बहाली जल्द कीजिए। विभाग द्वारा काफी अच्छे भवन बनाये जा रहे हैं। पटना में सरदार पटेल भवन, बिहार संग्रहालय जैसे आइकोनिक भवन बनाये गये हैं। सम्राट अशोक कन्वेंशन केन्द्र जिसमें बापू सभागार, ज्ञान भवन एवं सभ्यता द्वार तथा सम्राट अशोक की सांकेतिक प्रतिमा का निर्माण कराया गया है। बिहार संग्रहालय काफी अच्छा बना है। यह इंटरनेशनल स्तर का है, देश में ऐसा संग्रहालय कहीं भी नहीं है। पटना सिटी में प्रकाश पुंज बहुत अच्छा बना है।
आम लोगों को उपलब्ध कराएं अंजुमन इस्लामिया हॉल
सीएम ने कहा कि अंजुमन इस्लामिया हॉल अब काफी अच्छा बन गया है। हमने कहा है कि अंजुमन इस्लामिया हॉल आम लोगों को रियायती दर पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें। बोधगया में महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र बहुत अच्छा बना है। वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का निर्माण तेजी से पूरा कीजिए। यहां भगवान बुद्ध के अस्थि अवशेष रखे जायेंगे। इसका निर्माण पूरा हो जाने के बाद काफी पर्यटक वैशाली जायेंगे। राजगीर में अंतरराष्ट्रीय खेल अकादमी सह क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण तेजी से पूरा करें। खेल यूनिवर्सिटी भी राजगीर में बनाया जा रहा है। पटना में एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी का काम भी अभी पूरा नहीं हुआ है। इसका निर्माण जल्द पूरा करें। बापू टावर भी पटना में बन रहा है। हम चाहते हैं कि बापू टावर तेजी से बन जाए।
Jun 06 2023, 10:01