प्रत्येक परिवार को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित
अमेठी । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के प्रत्येक परिवारों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराए जाने हेतु बैठक आयोजित हुई। बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत रामप्रीत प्रसाद ने बताया कि शासन द्वारा ऐसे समस्त परिवारों जो कि वर्तमान में विद्युत का प्रयोग कर रहे हैं परंतु उनके द्वारा कनेक्शन नहीं लिया गया है उनको नियमानुसार कनेक्शन निर्गत करने तथा बिजली चोरी पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि जनपद में घरेलू संयोजनों की संख्या बढ़ने की प्रबल संभावना है जिससे एक और जहां विद्युत चोरी पर अंकुश लगाया जा सकेगा वहीं दूसरी ओर विद्युत वितरण निगम की आय में भी वृद्धि होगी जिससे उपभोक्ता सेवा और बेहतर की जा सकेगी। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में प्रत्येक परिवारों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए सर्वे कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनपद के इंटर कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक के इच्छुक छात्रों का चिन्हीकरण करते हुए छात्रों की टोलियों को क्षेत्र आवंटित कर सर्वे का कार्य कराया जाए इसके अतिरिक्त स्वयं सहायता समूह/विद्युत सखियों को उनके क्षेत्रों में उक्त सर्वे करने हेतु प्रेरित किया जाए। उन्होंने बताया कि छात्रों और स्वयं सहायता समूह/विद्युत सखियों को सर्वे के उपरांत प्रति नए कनेक्शन हेतु रू. 100 इंसेंटिव के रूप में दिया जाएगा और यह भुगतान संबंधित अधिशासी अभियंता द्वारा साप्ताहिक रूप से दिया जाएगा।
नगद राशि के अतिरिक्त अच्छा कार्य करने वाले व्यक्ति/समूहों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। उन्होंने समस्त अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया कि छात्रों एवं सहायता समूह/विद्युत सखियों के माध्यम से सर्वे करा कर शीघ्र अति शीघ्र प्रत्येक परिवारों को विद्युत कनेक्शन दिया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अवर अभियंताओं को निर्देश दिए कि जनसामान्य का फोन अवश्य उठाएं तथा उनकी समस्या सुनकर उसका तत्काल निस्तारण सुनिश्चित कराएं।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विमलेंदु शेखर, डीसी एनआरएलएम सुनील तिवारी सहित आईटीआई, पॉलिटेक्निक के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।
Jun 04 2023, 18:32